Nubia Neo 3 5G, Nubia Neo 3 GT price
Nubia Neo 3 GT के 12 जीबी रैम, 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की फिलिपींस में कीमत PHP 12,999 (लगभग 19,000 रुपये) है। फोन को इलेक्ट्रो येलो और इंटरस्टैलर ग्रे कलर में लॉन्च किया गया है।
Nubia Neo 3 5G फोन दूसरी तरफ, दो कंफिग्रेश में आता है। इसमें शुरुआती वेरिएंट 8 जीबी रैम, 128 जीबी स्टोरेज के साथ है। फोन की कीमत PHP 7,999 (लगभग 12,000 रुपये) है। इसका 8 जीबी रैम, 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट PHP 9,999 (लगभग 15,000 रुपये) में आता है। फोन को कंपनी ने तीन कलर वेरिएंट्स में उतारा है। इनमें साइबर सिल्वर, शेडो ब्लैक, और टाइटेनियम गोल्ड शामिल हैं। ये स्मार्टफोन LAZADA पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हैं।
Nubia Neo 3 5G, Nubia Neo 3 GT specifications
Nubia Neo 3 GT फोन 6.8 इंच डिस्प्ले के साथ आता है जो कि एक AMOLED पैनल कैरी करता है। फोन में 1300 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है और 120Hz का रिफ्रेश रेट है। फोन में रियर साइड में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है। साथ में 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। फोन में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। यह डिवाइस Unisoc T9100 चिपसेट से लैस है। फोन में 6,000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है। साथ में 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।
Nubia Neo 3 5G में 6.8 इंच का LCD पैनल मिलता है। फोन में 1000 निट्स की पीक ब्राइटनेस आती है। यह फोन भी 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसमें कंपनी ने 20GB रैम का सपोर्ट दिया है जिसमें 8 जीबी फिजिकल रैम है, और 12 जीबी वर्चुअल रैम शामिल है। फोन में 6000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है। इसमें कंपनी ने 33W फास्ट चार्जिंग फीचर दिया है।
<!–
–>