OnePlus 12, 12R 5G LIVE : चीनी स्मार्टफोन मेकर OnePlus आज शाम 7.30 बजे से भारत में अपनी OnePlus 12 सीरीज को पेश करेगी। कंपनी OnePlus 12 और 12R 5G स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने जा रही है। ‘Smooth Beyond Belief’ नाम के इवेंट को YouTube, Facebook, X और OnePlus की वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। इस इवेंट से जुड़ा हरेक अपडेट Gadgets360 Hindi पर लाइव होगा। कंपनी पहले ही कन्फर्म कर चुकी है कि नए वनप्लस Amazon पर बेचे जाएंगे। चीन में आई वनप्लस 12 सीरीज से ये स्मार्टफोन कैसे अलग होंगे, हर कोई जानना चाहता है। OnePlus 12, 12R 5G के लाइव अपडेट्स जानने के लिए हमारे LIVE Blog से जुड़े रहें।
<!–
<!–
–>