गैंगस्टर लॉरेंस और पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी।
कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस को पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी ने धमकी दी है। उसने कहा कि “अब सब दोस्ती खत्म। पाकिस्तान में तू चिड़िया तक नहीं मार सकता है। मैं तुम्हें सारी जिंदगी का समय देता हूं कि मेरा नुकसान करके दिखाना। जिसे भी आना होगा, सिर्फ बताकर आए, पी
.
उसने कहा कि पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला और मुंबई में NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में उसके पास सारे सबूत हैं। उसने इनकी हत्या के पीछे राजनीतिक ताकतों का हाथ बताया है। पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी ने इसका वीडियो जारी किया है, जिसमें उसने ये सब बातें कहीं हैं।
उसने ये वीडियो कुछ दिन पहले लॉरेंस गैंग की तरफ से पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने की धमकी देने के बाद जारी किया। लॉरेंस गैंग ने पोस्ट में पाकिस्तानी आतंकी हाफिज सईद की फोटो पर क्रॉस लगाया और लिखा- “तुमने हमारे निर्दोष लोगों को मारा है, अब हम पाकिस्तान में घुसकर एक ऐसा आदमी मारेंगे जो एक लाख के बराबर होगा।”
लॉरेंस ग्रुप की सोशल मीडिया पोस्ट..
अब पढ़िए वीडियो में भट्टी की 8 बड़ी बातें…
1. एक चिड़िया तक नहीं मार सकता वीडियो में भट्टी ने कहा- मेरा ये वीडियो लॉरेंस के लिए है। जिसने कहा है कि पाकिस्तान में घुसकर वह एक लाख मुस्लिमों को मारेगा। पहले तो मैं बता देना चाहता हूं कि पाकिस्तान तो बहुत दूर की बात है, तुम किसी भी देश में एक चिड़िया तक नहीं मार सकते हो। मैं तुम्हें अच्छे से जानता हूं और तुम मुझे भी जानता है कि मेरा सिस्टम क्या है और क्या नहीं।
2. ऑडियो-वीडियो मीडिया में देने पर सरकार सवाल-जवाब करेगी भट्टी ने आगे कहा- मुझे मजबूर नहीं करो, वो तमाम ऑडियो और वीडियो मैसेज में मीडिया में दे दूं। जिसके बाद तुम्हारी सरकार तुमसे सवाल जवाब करे। जिसमें मुंबई के एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी को किस राजनेता के कहने पर मारा गया। तुम सब को पहले से ही पता है कि जीशान अख्तर पहले से ही बाबा सिद्दीकी हत्या केस में शामिल है और वो फरार चल रहा है। साथ ही वो किसके पास है, ये भी सभी को पता है।
3. बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के सभी सबूत मेरे पास उसने कहा कि सभी सबूतों के साथ मैं ये सभी वीडियो और ऑडियो मीडिया के सामने रखूंगा। साथ ही किस राजनेता ने जीशान को बाबा सिद्दीकी की हत्या के लिए पैसे दिए, इसके भी सारे प्रूफ मेरे पास है। हत्या के वक्त जीशान के साथ कॉल पर कौन मौजूद था, ये सभी प्रूफ मेरे पास पड़े हैं। किसकी शह पर ये हत्याकांड हुआ, मेरे पास सब के प्रूफ पड़े हैं।
4. मूसेवाला के मर्डर का भी सारा रिकॉर्ड मौजूद भट्टी ने कहा- सिद्धू मूसेवाला किसने मरवाया, किस व्यक्ति ने हथियारों के पैसे दिए, हथियार कहां से आए, किस व्यक्ति ने भारतीय रुपए दिए और क्या-क्या. कहां-कहां हुआ, सब रिकॉर्ड है मेरे पास। अगर दोबारा मेरे देश पर बात आई तो सब कुछ बाहर आ जाएगा।
5. कभी झूठी पोस्ट डालकर डॉन नहीं बना उसने कहा- जब मेरा तुम्हारे साथ संबंध था, तब भी मैं तुमसे बड़ा था और आज भी तुमसे बड़ा हूं। ना मैं कभी झूठी पोस्ट डालकर डॉन बना हूं, ना मैंने किसी फेमस व्यक्ति को टारगेट करके मशहूर होने की कोशिश की है। मैंने जो काम किया है, अपने हाथों से किया है। इसलिए तुम मेरे देश, देश की किसी संस्थान या फिर किसी मुस्लिम के लिए कोई बात बोलने से पहले सोच लेना। तुमने पिछली बार पोस्ट डाली कि तुमने शहजाद भट्टी मारना है, मैंने उसे एकदम इग्नोर किया।
6. देश पर बात आएगी तो मैं चुप नहीं बैठूंगा भट्टी ने कहा- तुम लोगों का सिस्टम अलग है, तुम्हारा मीडिया चीजों को उछालता है। मगर मैंने अपने हाथों से काम किया है। जब मेरे देश (पाकिस्तान) पर बात आएगी तो मैं चुप नहीं बैठूंगा। मैं तुम्हें (लॉरेंस) सारी जिंदगी का समय देता हूं कि मेरा नुकसान करके दिखाना। जिसे भी आना होगा, सिर्फ बताकर आए, पीठ पर वार न करे।
7. जेल से बाहर आकर खुद मैदान में लड़ना भट्टी ने कहा- मुझे जब मूछ नहीं आई थी तब से मैं गोलियों के आवाजें सुन रहा हूं। सबसे पहले मेरे लिए इस्लाम है और फिर मेरा देश पाकिस्तान, फिर हमारे सभी संस्थान और उसके बाद कुछ मेरे लिए जरूरी होगा। इसलिए जब जेल से बाहर आओगे तो तुम्हें पता चलेगा कि जिनकी उंगलियों पर तुम नाच रहे हो, यही लोग तुम्हारा नुकसान करेंगे। मैदान में आकर खुद लड़ना, जब जेल से बाहर आओगे। याद रखना कि पाकिस्तान का एक शहजाद भट्टी जिंदा है।
8. अब से दोस्ती खत्म, कोई बात नहीं सुनूंगा उसने कहा- तुम मेरे देश को कुछ कहोगे तो मैं बर्दाश्त नहीं करूंगा। सब दोस्ती यारी खत्म है अब से। आगे से मैं तुम्हारे मुंह से ऐसी कोई बात न सुनूं। तुम लोग कौन से अच्छे काम करते हो, बाबा सिद्दीकी मुस्लिम था, उसे मुस्लिम के हाथों से ही मरवा दिया। सिद्धू मूसेवाला जो तुम सब ने मारा, उसके साथ तुम्हारा एक प्रतिशत भी विवाद नहीं था। मगर तुमने सिर्फ पैसे लेकर उसे मार दिया। मुझे सब पता है कि सिद्धू के साथ किस सिंगर का मसला था और किसके कहने पर मारा गया।

वीडियो कॉल पर पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी से बात करता गैंगस्टर लॉरेंस।
लॉरेंस और भट्टी की वीडियो कॉल हुई थी वायरल करीब 10 महीने पहले लॉरेंस की 17 सेकेंड की शहजाद भट्टी के साथ वीडियो कॉल वायरल हुई थी। इसमें लॉरेंस ने भट्टी को ईद की बधाई दी थी। सूत्रों के मुताबिक यह वीडियो कॉल सिग्नल ऐप से की गई ।

—————
ये खबर भी पढ़ें…
गैंगस्टर लॉरेंस की पाकिस्तान को धमकी-पहलगाम हमले का बदला लूंगा:1 लाख के बराबर एक मारेंगे; आतंकी की फोटो पर क्रॉस लगाया

कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लेने की धमकी दी है। लॉरेंस ग्रुप ने इसको लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है। जिसमें पाकिस्तानी आतंकी हाफिज सईद की फोटो पर क्रॉस लगाया है। इसमें लॉरेंस गैंग ने लिखा- “तुमने हमारे निर्दोष लोगों को मारा है, अब हम पाकिस्तान में घुसकर एक ऐसा आदमी मारेंगे जो एक लाख के बराबर होगा।” पूरी खबर पढ़ें…