Hera Pheri 3: परेश रावल ने जब से हेरा फेरी 3 छोड़ी है उसके बाद से उनके फैंस परेशान हैं. हेरा फेरी 3 को अक्षय कुमार प्रोड्यूस कर रहे हैं. उन्होंने परेश रावल को 25 करोड़ हर्जाने का लीगल नोटिस भेजा है. परेश रावल के फिल्म छोड़ने के पीछे कई वजह सामने आ रही हैं. लोग अपने अपने कयास लगा रहे हैं. अब उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया है कि क्या वो फिल्म में वापसी करेंगे के नहीं.
परेश रावल ने एक इंटरव्यू में बताया है कि उन्होंने हेरा फेरी 3 को क्यों छोड़ दिया. साथ ही उन्होंने बताया है कि क्या फैंस उनकी वापसी की उम्मीद कर सकते हैं.
परेश रावल की होगी वापसी?
परेश रावल ने मिड डे को दिए इंटरव्यू में कहा- ‘मुझे पता है कि कई लोगों को शॉक लगा है. प्रियदर्शन के डायरेक्शन में हम तीनों का जबरदस्त कॉन्बो बनता है. सच तो ये है कि मैंने ये फिल्म इसलिए छोड़ी क्योंकि मुझे ऐसा नहीं लगा कि इसका हिस्सा हूं. फिलहाल तो यही फाइनल है. मैं हमेशा कहता हूं कि किसी भी चीज के लिए नेवर कभी नहीं कहना चाहिए. कोई नहीं बता सकता कि भविष्य में क्या होने वाला है.’
क्यों छोड़ी फिल्म
परेश रावल ने लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में हेरा फेरी 3 छोड़ने के पीछे की वजह बताई थी. उन्होंने कहा था- वो फिल्म गले का फंदा है. मैं आपको एक बात बताऊं आपको विश्वास नहीं होगा. मैंने किसी को बताया नहीं है कि 2007 में मैं विशास भारद्वाज के पास गया था. हेरा फेरी का पार्ट 2 रिलीज हो गया था. मैं उनके पास गया और मैंने उनसे कहा कि मेरे पास एक फिल्म है मुजे उसकी इमेज से छुटकारा चाहिए. सेम गेटअप में अलग किस्म का रोल आप मुझे दे सकते हो. जो भी आ रहा है उसके दिमाग में हेरा फेरी है. मैं इसके दलदल में फंसना नहीं चाहता हूं. उन्होंने मुझसे कहा कि मैं रीमेक नहीं करता हूं.
ये भी पढ़ें: 9 साल तक लिव इन रिलेशनशिप में रहीं, फिर इस भोजपुरी एक्ट्रेस ने बिग बॉस में रचाई शादी