महाकुंभ साउंडबॉक्स (Mahakumbh Soundbox) की मदद से व्यापारी और ग्राहक अब डिजिटल स्क्रीन पर तुरंत पेमेंट अलर्ट देख पाएंगे। Paytm ने डिजिटल पेमेंट्स को और ज्यादा आसान बनाने के लिए नया साउंडबॉक्स लॉन्च किया है।इसके अलावा यह कई और तरह की जानकारी भी इस स्क्रीन पर दिखाता है। यूजर देख पाएंगे कि उन्होंने उस समय तक कितने ट्रांजेक्शन किए हैं। नया महाकुंभ साउंडबॉक्स मेड-इन-इंडिया प्रोडक्ट है। यह नया साउंडबॉक्स खास तौर पर उन जगहों के लिए उपयोगी है जहां भीड़ होती है, जैसे मेला, बाजार, मंदिर या किसी तरह के बड़े आयोजनों में लगाए जाने वाले स्टॉल। डिजिटल स्क्रीन व्यापारी और ग्राहक, दोनों को ही लेन-देन की संख्या, पेमेंट का अमाउंट और नेटवर्क की स्थिति भी दिखती है।
महाकुंभ साउंडबॉक्स में क्यूआर कोड फीचर भी दिया गया है। यानी ग्राहक स्कैन करके सभी यूपीआई ऐप से भुगतान कर सकते हैं। इसमें 3W स्पीकर लगा है। यह साउंडबॉक्स 11 भाषाओं को सपोर्ट करता है। व्यापारी अपनी पसंदीदा भाषा में अलर्ट पा सकते हैं। कंपनी के अनुसार, साउंड बॉक्स की बैटरी लगभग 10 दिन तक चल सकती है।
नए साउंडबॉक्स में डिजिटल स्क्रीन रहने के चलते किसी भी तरह के फ्रॉड की संभावना कम हो जाती है जिससे यह अन्य साउंडबॉक्स से ज्यादा सेफ बन जाता है। इससे किए गए दिनभर के ट्रांजैक्शन इसमें रिकॉर्ड होते रहते हैं। इससे विक्रेता या व्यापारी उस दिन की पूरी बिक्री का अंदाजा भी लगा सकते हैं। कनेक्टिविटी के लिए डिवाइस में 4G का सपोर्ट है। इसमें सिम लगाकर इसे इस्तेमाल किया जा सकता है।
<!–
–>
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।