भारत के प्रधानमंत्री की सुरक्षा का जिम्मा विशेष सुरक्षा समूह यानी Special Protection Group (SPG) के पास होता है. SPG में अलग अलग पदों पर कर्मियों का वेतनमान उनके पद, अनुभव और सर्विस एक्सपीरियंस के आधार पर अलग अलग हो सकता है. उदाहरण के लिए, SPG सुरक्षा अधिकारियों का वार्षिक वेतन 8 लाख रुपये से 12 लाख रुपये के बीच होता है, जो उनके रैंक और अनुभव पर निर्भर करता है. हालांकि, SPG के उच्च पदों, जैसे सुरक्षा इंचार्ज या निदेशक, का वेतनमान सार्वजनिक तौर पर उपलब्ध नहीं होता है. क्योंकि यह गोपनीयता के दायरे में आता है.
कितना होता है SPG कमांडो के अधिकारियों का वेतन
अगर बात करें पीएम की सुरक्षा में तैनात कमांडो के वेतन की तो उनका वेतन अनुभव के आधार पर बढ़ता रहता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक SPG कमांडो का मासिक वेतन 84,236 हजार रुपये से 2,39,457 रुपये के बीच होता है, जो उनके रैंक और अनुभव पर निर्भर करता है. इसके अलावा उन्हें कई सारे भत्ते भी सरकार की ओर से दिए जाते हैं. 11 से 20 सालों के अनुभव वाले सुरक्षा अधिकारियों का वेतन का वार्षिक वेतन 8 लाख से 18 लाख के बीच होता है, इसके अलावा SPG कर्मियों को वेतन के अलावा विशेष भत्ते, जोखिम भत्ता, और दूसरे लाभ भी सरकार की ओर से दिए जाते हैं. उन्हें ड्रेस अलाउंस भी मिलता है, जो ऑपरेशनल ड्यूटी पर तैनात कमांडो के लिए 27,800 रुपये प्रति वर्ष और नॉन ऑपरेशनल ड्यूटी पर तैनात कमांडो के लिए 21,225 रुपये प्रति वर्ष होता है.
फिलहाल सार्वजनिक नहीं है आंकड़े
हालांकि सुरक्षा इंचार्ज एक अलग पद होता है, जिसके आदेश का पालन SPG कमांडो को करना होता है. इन अधिकारियों का वेतन फिलहाल सार्वजनिक नहीं है. लेकिन SPG कमांडो के वेतन से अंदाजा लगाया जा सकता है कि एक सुरक्षा अधिकारी का मासिक वेतन क्या होगा. इन पदों में भी अधिकारियों का वेतन अनुभव और रैंक के हिसाब से निर्धारित किया जाता है. गौरतलब है कि SPG कमांडो बनने के लिए सरकार ने काफी कठिन शर्तें रखी हैं जिन्हें स्वीकार करना और उन पर खरा उतरना हर किसी के बस का नहीं है.
यह भी पढ़ें: इस देश से MBBS किया तो नौकरी पक्की, पहली जॉब में ही मिलता है इतना पैकेज
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI