नई दिल्ली9 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
शाओमी की सब ब्रांड कंपनी पोको इंडिया ने आज (4 अप्रैल) भारतीय बाजार में नया बजट स्मार्टफोन C71 लॉन्च कर दिया है। फोन 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले, IP52 डस्ट और वाटर प्रोटेक्शन, 32MP रियर कैमरा, 5200mAh की बैटरी और कई फीचर्स के साथ पेश किया गया है।
पोको C71 को दो वैरिएंट में पेश किया गया है। इसके 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वाले शुरुआती वैरिएंट की कीमत 6,499 रुपए रखी गई है। फोन के 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वाले टॉप वैरिएंट की कीमत 7,499 रुपए है। स्मार्टफोन की सेल 8 अप्रैल को दोपहर 12 बजे ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी।

नया डुअल-टोन फिनिश डिजाइन पोको C71 को C61 की जगह पेश किया गया है। इसमें डुअल-टोन फिनिश डिजाइन दिया गया है। इसमें वर्टिकली-अलाइंड कैमरा सेटअप दिया गया है, जबकि पोको C61 में सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल था।
नए फोन में बैटरी कैपेसिटी पहले से ज्यादा है और अब इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा। नए पोको C71 स्मार्टफोन में डेजर्ट गोल्ड, कूल ब्लू और पावर ब्लैक कलर ऑप्शन मिलेंगे।
