Ranya Rao Admits Gold Recovery: कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव को हाल ही में कथित सोना तस्करी मामले में बेंगलुरु एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया था. वहीं अब यह खुलासा हुआ है कि अभिनेत्री ने डायरेक्टोरेट ऑफ इंटेलिजेंस रेवेन्यू (डीआरआई) को दिए अपने बयान में अपना जुर्म कबूल कर लिया है.
रान्या राव ने कबूला जुर्म
दरअसल सीएनएन-न्यूज18 की रिपोर्ट के मुताबिक डीआरआई को दिए अपने पहले बयान में रान्या राव ने कबूल किया है कि उनके पास से सोने की ईंट के 17 टुकड़े बरामद किए गए थे. राव ने यह भी खुलासा किया कि उन्होंने न केवल दुबई बल्कि यूरोप, अमेरिका और मिडिल ईस्ट की भी यात्रा की है. हालांकि, एक्ट्रेस ने इससे ज्यादा और जानकारी शेयर करने से इंकार कर दिया है और अधिकारियों से रेस्ट करने की इजाजत मांगी है.
अधिकारियों की रडार पर थीं रान्या राव
पुलिस महानिदेशक (कर्नाटक राज्य पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन) रामचंद्र राव की सौतेली बेटी राव लगातार दुबई ट्रैवलिंग के कारण अधिकारियों के रडार पर थीं. उसने कथित तौर पर पिछले साल में 30 बार और 15 दिनों में चार बार शहर की यात्रा की, और हर बार कई किलो सोना वापस लेकर आई थी.
रान्या राव की गिरफ्तारी के बाद, बेंगलुरु राजस्व खुफिया निदेशालय ने छापेमारी के दौरान उनके बेंगलुरु स्थित घर से 2.06 करोड़ रुपये की गोल्ड ज्वेलरी और 2.67 करोड़ रुपये नकद बरामद किए थे. गिरफ्तारी के बाद रान्या को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. एक्ट्रेस ने जमानत के लिए भी याचिका दायर की थी लेकिन आर्थिक अपराध न्यायालय ने उनकी जमानत पर शुक्रवार तक आदेश सुरक्षित रख लिया था.
रान्या के पति जतिन हुक्केरी की भी जांच कर रही पुलिस
कर्नाटक में सबसे बड़ी सोने की बरामदगी में से एक माने जार रहे इस मामले में रान्या राव के पति जतिन हुक्केरी भी जांच के दायरे में हैं. पुलिस ने आरोप लगाया है कि वह अभिनेत्री के साथ अक्सर दुबई जाता था, जहां से वह कथित तौर पर सोने की तस्करी करती थी. हुक्केरी ने लगभग चार महीने पहले ताज वेस्ट एंड में रान्या राव से एक हाई-प्रोफाइल शादी की थी. जिसके बाद वे बेंगलुरु के पॉश लावेल रोड में एक हाई-एंड अपार्टमेंट में रहने लगे. हुक्केरी पेशे से एक आर्किटेक्ट हैं, उन्होंने बेंगलुरु के आरवी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से आर्किटेक्चर और इंटीरियर डिजाइन में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है. उन्होंने डिसरप्टिव मार्केट इनोवेशन में विशेषज्ञता के साथ लंदन के रॉयल कॉलेज ऑफ आर्ट – एक्जीक्यूटिव एजुकेशन में आगे की पढ़ाई की.
ये भी पढ़ें:-जब कॉलेज के कैंपस में सलमान खान को बिकिनी पहनकर दौड़ना पड़ा था, किस्सा जान खूब हंसेंगे