नई दिल्ली8 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
दैनिक भास्कर से बातचीत में गोयल ने कहा- कांग्रेस और उनके इको-सिस्टम वालों को बड़ी कठिनाई हो रही है।
केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने भारतीय स्टार्टअप्स को लेकर दिए अपने उस बयान पर सफाई दी है, जिसमें उन्होंने हमारे देश के स्टार्टअप्स की तुलना चीन के साथ करते हुए कहा था कि, क्या हम सिर्फ दुकानदारी करेंगे?
देश में कई स्टार्टअप फूड डिलीवरी और सट्टेबाजी, फैंटेसी स्पोर्ट्स ऐप पर ज्यादा फोकस कर रहे हैं, जबकि चीन में EV, बैटरी टेक्नोलॉजी, सेमीकंडक्टर और AI पर काम कर रहे हैं। इस बयान पर कई स्टार्टअप फाउंडर्स के साथ-साथ कांग्रेस ने आपत्ति जताई थी।
केंद्रीय मंत्री ने दैनिक भास्कर से इस विवाद पर कहा- कांग्रेस के सोशल मीडिया हैंडल विवाद पैदा करने में तुले हुए है, जबकि ऐसा कुछ भी नहीं है। कांग्रेस और उनके इको-सिस्टम वालों को बड़ी कठिनाई हो रही है कि हमारे युवा इतने उत्साह के साथ स्टार्टअप्स से जुड़ रहे हैं।
मैं समझता हूं कांग्रेस को हमारे देश की सफलता, हमारे युवा और युवती की सफलता को देखकर तकलीफ होती है, इसीलिए उनको पचता नहीं है। हमारा संदेश हैं कि अब भारत स्टार्टअप में अच्छी तरक्की कर ली है और अब हमें बड़ी छलांग लेनी है। नई ऊंचाइयों तक जाना है।

पूरी कॉन्ट्रोवर्सी को सिलसिलेवार तरीके से जानें…
1. स्टार्टअप महाकुंभ में 03 अप्रैल 2025 को केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने बयान दिया…
- भारत के स्टार्टअप्स आज के दौर में क्या कर रहे हैं? हमारा ध्यान सिर्फ फूड डिलीवरी और हाइपरफास्ट लॉजिस्टिक्स तक ही सीमित हैं। हम बेरोजगार नौजवानों को सस्ते लेबर में बदल रहे हैं ताकि अमीर लोगों को बिना घर से बाहर निकले खाना मिल सके।
- अगर आप देखें तो चीन के स्टार्टअप क्या कर रहे हैं। वो इलेक्ट्रिक मोबिलिटी और बैट्री टेक्नोलॉजी को विकसित करने पर काम रहे हैं, जिसके चलते आज चीन इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ईकोसिस्टम क्षेत्र में बहुत आगे है।
- भारत ने अब तक जो किया है, मुझे उस पर गर्व है, पर क्या हम अभी दुनिया में सबसे बेहतर हैं… नहीं अभी नहीं हैं। क्या हमें सबसे बेहतर बनने की आकांक्षा रखनी चाहिए या फिर हम डिलीवरी बॉय और गर्ल बनकर खुश रहने वाले हैं।
- लोग फैंसी आइसक्रीम और कूकीज़ बेच रहे हैं। हेल्दी आइसक्रीम, जीरो ग्लूटन फ्री और यह विगन है। ये सब शब्द लगाकर अच्छी पैकेजिंग करके अपने आपको स्टार्टअप बोलते हैं। यह स्टार्टअप नहीं है। यह बिजनेस है।
2. पीयूष गोयल के बयान के बाद कुछ स्टार्टअप फाउंडर्स ने इसकी आलोचना की
- क्विक कॉमर्स एप जेप्टो को-फाउंडर आदित पालिचा ने कहा- भारत में कंज्यूमर इंटरनेट स्टार्टअप्स की आलोचना करना आसान है, खासतौर से जब आप उनकी तुलना चीन से कर रहे हों। अगर जेप्टो की बात करें तो इसके जरिए आज 1.5 लाख लोग आजीविका कमा रहे हैं। सरकार को मिलने वाले टैक्स में हर साल ₹1 हजार करोड़ से ज्यादा का सहयोग कर रही है।
- शादी डॉट कॉम के फ़ाउंडर अनुपम मित्तल ने कहा- पिछले कुछ महीनों में कुछ ऐसी डीप टेक कंपनियों से मिला हूं जिन्होंने चौंका दिया है। एआई, स्पेस टेक से लेकर मेटिरियल साइंस तक भारत के उद्यमी दुनिया को चुनौती देने के लिए तैयार हैं लेकिन विकास और व्यवसायीकरण के लिए तंत्र की कमी है। फाउंडर ज्यादातर काम कर सकते हैं लेकिन सब कुछ नहीं।
- ओला के सीईओ भाविश अग्रवाल ने कहा- मैं पीयूष गोयल जी के बयान से सहमत हूं। स्टार्टअप समुदाय को आत्मचिंतन करना चाहिए कि हम कंज्यूमर टेक कंपनी ही क्यों बना रहे हैं। उद्यमियों को इनोवेशन और भविष्य की तकनीक पर काम करना चाहिए। जैसे कि उन्हें रॉकेट्स, एआई ड्रग्स, ईयूवी मशीन आदि बनाने पर ध्यान देना चाहिए।

एक X यूजर दीपशिखा ने 48 एडवांस टेक स्टार्टअप्स की लिस्ट शेयर की
अनुपम मित्तल की पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए दीपशिखा नाम की एक X यूजर ने 48 एडवांस टेक स्टार्टअप्स की लिस्ट शेयर की। दीपशिखा ने कहा, ‘फंडिंग और सरकार की सहयोग में कमी है। शायद, मंत्रियों को भी इसका पता नहीं है।’

3. कांग्रेस ने पीयूष गोयल के बयान का हवाला देते हुए बीजेपी सरकार पर निशाना साधा
- कांग्रेस ने कहा- पीयूष गोयल खुद स्टार्टअप पर मोदी सरकार की पोल खोल रहे हैं। वो बता रहे हैं कि भारत स्टार्टअप के नाम पर सिर्फ़ फूड डिलीवरी एप बना रहा है, जिसमें बेरोजगार कम दिहाड़ी पर अमीरों को खाना पहुंचाने का काम कर रहे हैं।
- चीन स्टार्टअप में नए आयाम छू रहा है। चीन- रोबोटिक्स, इलेक्ट्रिक मोबिलिटी, बैट्री टेक्नोलॉजी, मशीन लर्निंग, ऑटोमेशन, 3D मैन्युफैक्चरिंग पर काम कर रहा है। पीयूष गोयल साफ कहते हैं कि भारत जो कर रहा है वो स्टार्टअप नहीं है। चीन स्टार्टअप में बहुत आगे है।
-
इंपैक्ट फीचर: स्टार्टअप महाकुंभ के तीसरा दिन पीयूष गोयल ने ‘स्टार्टअप महारथी’ पुरस्कार दिए, बोले- 2400 पार्टिसिपेंट में हर एक “महारथी”
- कॉपी लिंक
शेयर
-
डेल्हीवरी ₹1,407 करोड़ में ईकॉम एक्सप्रेस को खरीदेगी: बोर्ड ने 99.4% शेयर खरीदने की मंजूरी दी, एक्सचेंज फाइलिंग में दी जानकारी
- कॉपी लिंक
शेयर
-
FD vs पोस्ट ऑफिस नेशनल टाइम डिपॉजिट अकाउंट: HDFC और यस बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट इंटरेस्ट रेट में बदलाव किया, देखें अब कहां कितना ब्याज
- कॉपी लिंक
शेयर
-
इस हफ्ते सोना महंगा हुआ, चांदी में गिरावट: सोना ₹1,850 बढ़कर ₹91,014 पर पहुंचा, चांदी ₹7,982 गिरकर ₹92,910 किलो पर आई
- कॉपी लिंक
शेयर