- Hindi News
- Career
- Recruitment In ESIC Medical College And Hospital, Ranchi; Last Date 25 March, Salary More Than 2.5 Lakh
5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, रांची, झारखंड में टीचिंग फैकल्टी, सीनियर रेजिडेंट की 64 वैकेंसी निकली है। यह भर्ती कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर की जाएगी। उम्मीदवारों का इंटरव्यू 27 से 3 अप्रैल के बीच लिया जाएगा।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
- नेशनल मेडिकल कमीशन की गाइडलाइन्स के अनुसार
- एमबीबीबीएस, एमडी, एमएस की डिग्री
एज लिमिट :
- टीचिंग फैकल्टी : 69 साल
- सीनियर रेजिडेंट : 45 साल
- रिजर्व कैटेगरी को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी
सैलरी :
- प्रोफेसर : 2,56,140
- एसोसिएट प्रोफेसर : 1,65,945
- असिस्टेंट प्रोफेसर : 1,43,345
- सीनियर रेजिडेंट : 1,43,345
फीस :
- अन्य सभी : 500 रुपए
- एससी, एसटी, ईएसआईसी कर्मचारी, पीडब्ल्यूडी, महिला, एक्स सर्विसमैन : नि:शुल्क
सिलेक्शन प्रोसेस :
इंटरव्यू के बेसिस पर
इंटरव्यू का पता :
रिपोर्टिंग टाइम : सुबह 08:30 से 11:00 बजे के बीच
प्रभारी डीन का चैंबर, ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज, रांची
सरकारी नौकरी की ये खबरें भी पढ़ें
भारतीय नौसेना अग्निवीर भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन जारी; 29 मार्च से शुरू आवेदन, 10वीं, 12वीं पास करें अप्लाई

भारतीय नौसेना अग्निवीर भर्ती 2025 के तहत 02/2025, 01/2026 और 02/2026 बैच के लिए एमआर (मैट्रिक रिक्रूट) और एसएसआर (सीनियर सेकेंडरी रिक्रूट) के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। उम्मीदवार www.joinindiannavy.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 10 अप्रैल तय की गई है। पूरी खबर यहां पढ़ें
10वीं पास के लिए ड्राइवर-कम-कंडक्टर की 3274 वैकेंसी; एज लिमिट 40 साल, रिजर्व कैटेगरी को फीस में छूट

तमिलनाडु राज्य परिवहन निगम (TNSTU) ने ड्राइवर-कम-कंडक्टर के पदों पर भर्तियां निकाली हैं। उम्मीदवार टीएनएसटीयू की ऑफिशियल वेबसाइट arasubus.tn.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 21 अप्रैल तय की गई है। पूरी खबर यहां पढ़ें