Shera Salary: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान के लोग दीवाने हैं. अपने फेवरेट एक्टर को मिलने के लिए वो कहीं भी पहुंच जाते हैं. ऐसे में सलमान की सिक्योरिटी का खास ध्यान रखना जरुरी है. सलमान खान की सिक्योरिटी के लिए उनके साथ एक शख्स हमेशा साए की तरह रहता है. वो कुछ दिनों से नहीं बल्कि बीते 30 सालों से उनके साथ है. ये शख्स कोई और नहीं बल्कि सलमान का बॉडीगार्ड शेरा है. शेरा हर जगह सलमान के साथ होते हैं. दोनों की फोटोज भी वायरल होती रहती हैं. सलमान को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद से उनकी सिक्योरिटी काफी बढ़ा दी गई है मगर शेरा हमेशा उनके साथ रहते हैं.
शेरा भी सलमान की तरह लग्जरी लाइफ जीते हैं. उन्हें महंगी गाड़ियों को बहुत शौक भी है. सलमान के फैंस हमेशा जानना चाहते हैं कि शेरा की सैलरी कितनी है. आइए आपको शेरा की सैलरी और नेटवर्थ के बारे में बताते हैं.
इतनी है शेरा की सैलरी
रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान की सिक्योरिटी के साथ उनके भाई सोहेल ने उन्हें चुना था. वो किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शेरा की एक महीने की सैलरी 15 लाख रुपये हैं. वहीं उनकी नेटवर्थ 100 करोड़ के आस-पास बताई जाती है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक शेरा के पास कई महंगी गाड़ियां भी हैं. कुछ समय पहले उन्होंने रेंज रोवर कार खरीदी थी. नई कार के साथ उनकी फोटो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी.
बता दें सलमान खान को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है. मुंबई के वर्ली ट्रैफिक विभाग के व्हाट्सएप नंबर पर धमकी भेजी गई है जिसमें एक्टर के घर में घुसकर जान से मारने की बात कही गई हैं. इतना ही नहीं सलमान खान की गाड़ी को बम से उड़ाने की धमकी भी दी गई है.