आजकल स्मार्टफोन कंपनियों का परफॉर्मेंस और AI फीचर्स के साथ कैमरा पर भी पूरा जोर है. इसी के चलते Samsung जैसी कंपनियां अपने डिवाइस में 200MP तक का कैमरा दे रही हैं. अब Samsung अपने नए फ्लैगशिप डिवाइस के साथ कैमरा के मामले में एक लंबी छलांग लगाने जा रही है. ऐसे कयास हैं कि कंपनी गैलेक्सी S26 अल्ट्रा में 324MP का मेन कैमरा सेंसर दे सकती है. आइए जानते हैं कि इस बारे में और क्या-क्या जानकारी मिली है.
गैलेक्सी S26 से जुड़ी लीक्स आने लगी सामने
अभी Galaxy S25 सीरीज की लॉन्चिंग को ज्यादा समय नहीं हुआ है और गैलेक्सी S26 से जुड़ी लीक्स सामने आने लगी हैं. एक ताजा रिपोर्ट में बताया गया है कि गैलेक्सी S26 सीरीज में कंपनी पतले बैजल्स दे सकती है. गैलेक्सी S25 में 1.52mm के बैजल्स मिलते हैं, लेकिन आगामी सीरीज में इन्हें और पतला किया जा सकता है.
दिया जा सकता है 324MP का कैमरा
गैलेक्सी S26 अल्ट्रा में कैमरा के मामले में बड़ा अपग्रेड देखने को मिल सकता है. बताया जा रहा है कि कंपनी इस मॉडल में 324MP का मेन कैमरा दे सकती है. गैलेक्सी S25 अल्ट्रा में मिलने वाले 200MP कैमरा के मुकाबले यह बड़ा अपडेट है. इसके अलावा S26 अल्ट्रा में सेल्फी के लिए अंडर-डिस्प्ले कैमरा दे सकती है. फिलहाल इस टेक्नोलॉजी का ट्रायल चल रहा है और यह सफल हुई तो पंच-होल कटआउट के बिना इस फोन को फुल स्क्रीन डिजाइन दिया जा सकता है.
Exynos प्रोसेसर की हो सकती है वापसी
Galaxy S25 सीरीज में सैमसंग ने क्वालकॉम का लेटेस्ट Snapdragon 8 Elite चिपसेट दिया है, लेकिन गैलेक्सी S26 सीरीज में Exynos प्रोसेसर की वापसी हो सकती है. बताया जा रहा है कि सैमसंग इस सीरीज के लिए Exynos 2600 पर काम कर रही है. यह 12 प्रतिशत बेहतर परफॉर्मेंस और 25 प्रतिशत अधिक बैटरी एफिशिएंसी समेत कई फायदे देगा. सैमसंग गैलेक्सी S26 सीरीज को अगले साल की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें-
Instagram यूजर्स के लिए बड़ी अपडेट! जल्द आ रहा है Telegram जैसा यह फीचर, होंगे कई फायदे