Sharad Kelkar Tv Comeback: एक्टर शरद केलकर की टीवी से लेकर बॉलीवुड तक तगड़ी फैन फॉलोइंग है. अब वो सालों बाद टीवी पर कमबैक करने जा रहे हैं. वो शो तुम से तुम तक में नजर आएंगे. इस शो में निहारिका चौकसी फीमेल लीड में नजर आएंगी. शरद के शो का प्रोमो रिलीज हो गया है. प्रोमो रिलीज के बाद से ही वो ट्रोलिंग का शिकार हो गए हैं. दरअसल, शो की कहानी फैंस को रास नहीं आ रही है.
क्या है शो के प्रोमो में?
प्रोमो में दिखाया गया कि निहारिका 19 साल की हैं और उनकी मां उनकी शादी करवाना चाहती हैं. लेकिन वो अभी शादी नहीं करना चाहती हैं. वहीं शरद केलकर 46 साल के हैं और अमीर शख्स हैं. लेकिन वो शादी नहीं करना चाहते हैं. शो में दिखाया जाएगा कि कैसे निहारिका और शरद के रास्ते मिलेंगे और वो एक-दूसरे के प्यार में पड़ेंगे. दोनों के बीच का एज गैप फैंस को पसंद नहीं आ रहा है. फैंस शो की कहानी की आलोचना कर हे हैं.
यूजर्स ने ऐसे किया रिएक्ट
एक यूजर ने लिखा- मतलब जब लड़का 21 का था तब लड़की पैदा हुई थी. सिंपल शबरों में कहूं तो पापा बेटी. हद होती है कुछ भी बना रहे हैं लोग शो के नाम पर. एक यूजर ने लिखा- सॉरी पर दोनों बाप-बेटी लग रहे हैं. इसी तरह के तमाम कमेंट देखने को मिल रहे हैं.
बता दें कि शरद सात फेरे, सिंदूर तेरे नाम का, कुछ तो लोग कहेंगे, सलोनी, बैरी पिया जैसे शोज कर चुके हैं. फिल्मों की बात करें तो उन्हें स्काई फोर्स, श्रीकांत, चोर निकलकर भागा, भेड़िया, भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया जैसी फिल्मों में देखा गया. शरद डबिंग के लिए भी जाने जाते हैं. फैंस को उनकी आवाज बहुत पसंद है.