Shardul Thakur Five Wides: मंगलवार को ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स (KKR vs LSG) का मैच खेला गया. इस भिड़ंत में लखनऊ के गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने बिना बाउंड्री दिए एक ही गेंद में 6 रन लुटा दिए. ऐसा भला कैसा हो सकता है, एक गेंद पर सिक्स लगे तो ही उस पर 6 रन बटोरे जा सकते हैं. मगर यहां ना चौका लगा, ना सिक्स और ना ही कोई ओवर-थ्रो के रन आए. यहां जानिए कि आखिर ऐसा क्या अजूबा हुआ जिससे ठाकुर ने एक ही गेंद में बिना बाउंड्री दिए 6 रन दे डाले.
यह मामला KKR की पारी के 13वें ओवर का है, जिसमें शार्दुल ठाकुर गेंदबाजी करने आए. उनकी किस्मत इतनी खराब रही कि उन्होंने लगातार 5 वाइड फेंक डालीं. छठे प्रयास में उन्होंने ओवर की पहली लीगल गेंद डाली, जिस पर अजिंक्य रहाणे ने सिंगल रन लिया. इस तरह उन्होंने महज एक ही गेंद में बिना बाउंड्री दिए 6 रन दिए.
एक ही ओवर में 5 वाइड, फिर आया विकेट
शार्दुल ठाकुर ने 13वां ओवर पूरा करने के लिए 11 गेंद फेंकी, जबकि एक ओवर सिर्फ 6 गेंदों का होता है. दिलचस्प बात यह रही कि ठाकुर ने इसी ओवर में 5 वाइड फेंकी और इसी ओवर में KKR के कप्तान अजिंक्य रहाणे का विकेट भी चटकाया. पहली 5 गेंदों पर पांच वाइड समेत 13 रन आ चुके थे. ठाकुर की आखिरी गेंद फुल-टॉस रही, जिसे रहाणे ठीक तरीके से हिट नहीं कर पाए और निकोलस पूरन को कैच थमा बैठे.
शार्दुल ठाकुर IPL 2025 मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे. चूंकि LSG के गेंदबाज मोहसिन खान चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे, ऐसे में उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर ठाकुर को टीम में शामिल किया गया. यह रिप्लेसमेंट LSG के लिए बहुत बढ़िया साबित हुआ है क्योंकि वो अभी तक IPL 2025 में लखनऊ के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. अभी तक उन्होंने 5 मैचों में 8 विकेट चटका लिए हैं.
यह भी पढ़ें:
विराट-रोहित नहीं, ICC का स्पेशल अवॉर्ड जीतने की रेस में श्रेयस अय्यर शामिल, इन 2 सूरमाओं से है टक्कर