Wednesday, October 30, 2024
HomeInformation"कैसे चुनें Shared Hosting प्लान: जानिए यहाँ"

“कैसे चुनें Shared Hosting प्लान: जानिए यहाँ”

स्वागत है दोस्तों आपका हमारे इस blog में एक और नये लेख में जिसमें हम बात करने वाले हैं Shared Hosting Kya hoti Hai. वैसे होस्टिंग अनेक प्रकार की होती है लेकिन एक नए Blogger के लिए सबसे किफायती और सबसे अच्छी Shared Hosting होती है, आपने देखा भी होगा अधिकतर बड़े Blogger भी नए Blogger को Shared Hosting लेने की सलाह देते हैं.

इसलिए अगर आप WordPress Blog बनाने के विषय में विचार कर रहे हैं तो Shared Hosting के बारे में आपको पूरी जानकारी होना जरुरी है, जो कि आपको इस लेख में मिलेगी.

इस लेख में मैंने आपको बताया गया है कि Shared Hosting क्या होती है? शेयर्ड होस्टिंग के फायदे और नुकसान? शेयर्ड होस्टिंग किससे खरीदनी चाहिए? तथा शेयर्ड होस्टिंग कहाँ से खरीदें? तो चलिए दोस्तों आपका अधिक समय ना लेते हुए शुरू करते हैं इस लेख को.

शेयर्ड होस्टिंग क्या है? (What is Shared Hosting):-

जैसा कि नाम से ही पता चलता है कि Shared Hosting को अनेक सारी वेबसाइटों के साथ शेयर किया जाता है.

Shared Hosting एक ऐसी होस्टिंग होती है जिसमें एक ही Server के Resource को अनेक सारी वेबसाइटों के साथ शेयर किया जाता है, या दुसरे शब्दों में कहें तो ऐसी होस्टिंग जिसमें एक ही सर्वर में बोहोत सी websites होस्ट रहती हैं और वे सभी सर्वर के संसाधनों का उपयोग करती है उसे Shared Hosting कहते हैं.

Shared Hosting को लाने के पीछे का मुख्य उद्देश्य यह था कि होस्टिंग की Price को कम करना. शेयर्ड होस्टिंग के आने से पहले एक वेबसाइट को पूरा सर्वर प्रदान किया जाता था, लेकिन यह इतना खर्चीला होता था कि एक सामान्य इंसान अपनी वेबसाइट के लिए होस्टिंग नहीं खरीद पाता था. और साथ में ही एक वेबसाइट पूरे सर्वर के Resource को Use भी नहीं कर पाती थी.

इसी समस्या के समाधान के लिए होस्टिंग कंपनियों ने शेयर्ड होस्टिंग का Concept निकाला. क्युकी शेयर्ड होस्टिंग में एक सर्वर में अनेक सारी वेबसाइट होस्ट रहती हैं तो सभी को सर्वर Resource इस्तेमाल करने के लिए पैसे देने होते हैं, इसलिए इसमें सर्वर की price कम हो जाती है.

एक आसान उदाहरण के द्वारा इसे समझते हैं –

माना किसी गाँव से चार दोस्त नौकरी के लिए दूसरे शहर में जाते हैं, शहर में रहने के लिए उन्हें एक कमरे की जरुरत होती है. अब यदि चारों दोस्त अलग – अलग कमरा लेते हैं तो सभी को कमरे का अधिक किराया देना पड़ेगा. लेकिन यदि चारों दोस्त एक साथ कमरा कर लेते हैं तो सभी के लिए किराया कम हो जायेगा. ठीक इसी प्रकार से Shared Hosting है, जिसमें एक सर्वर में 1 से ज्यादा वेबसाइटों को होस्ट कर दिया जाता है.

अब आप समझ गए होंगे कि Shared Hosting Kya Hai,चलिए अब यह भी जान लेते हैं कि शेयर्ड होस्टिंग किस प्रकार की Websites के लिए सही है.

शेयर्ड होस्टिंग किसके लिए सही है?

एक नए Blogger के लिए Shared Hosting सबसे Best है क्योंकि जब ब्लॉग नया होता है तो लगभग 6 महीने या 1 साल तक नए Blog पर अधिक ट्रैफिक नहीं होता, और ना ही ज्यादा Content होता है.

इसलिए Shared Hosting का इस्तेमाल करने से आपके पैसे बच जाते हैं. बाद में जब ब्लॉग पर ट्रैफिक आना शुरू होगा आप चाहें तो होस्टिंग प्लान Change भी कर सकते हैं. अधिकतर शुरुवाती ब्लॉगर Shared Hosting का ही इस्तेमाल करते हैं. और जब उनकी वेबसाइट Popular होने लगती है तो वह अपने प्लान को Upgrade कर लेते हैं, या दूसरी होस्टिंग पर Shift हो जाते हैं.

अगर आप भी अपना नया Blog शुरू कर रहे हैं तो मेरा सुझाव यही है कि आपको Shared Hosting ही खरीदनी चाहिए.

शेयर्ड होस्टिंग के फायदे:-

Shared Hosting के बोहोत से फायदे आपको मिलते हैं, जिनमें से कुछ प्रमुख फायदे हमने आपको निम्नलिखित बताये हैं.

1 – Shared Hosting सस्ती होती है:-

Shared Hosting अन्य होस्टिंग की तुलना में बहुत सस्ती होती है, जो कि एक नए blog के लिए बहुत जरुरी है. एक नया ब्लॉगर शेयर्ड होस्टिंग को खरीदकर अपने पैसे की बचत कर सकता है, और जिसका Budget थोडा कम है वह भी शेयर्ड होस्टिंग को खरीद सकते हैं.

2 – Technical Knowledge की जरुरत नहीं:-

Shared Hosting का इस्तेमाल करने के लिए आपको किसी प्रकार के Technical knowledge की जरुरत नहीं पड़ती, क्योंकि होस्टिंग प्रदाता कंपनी खुद ही अपने सर्वर को मैनेज करती है.

शेयर्ड होस्टिंग में कंपनियां इसलिए अपने सर्वर को खुद मैनेज करती है क्योंकि उनमें बोहोत सी वेबसाइट होस्ट रहती है, इसलिए सभी की वेबसाइट को अच्छे से चलाने की जिम्मेदारी भी उन्हीं की होती है.

3– इस्तेमाल करने में आसान:-

Shared Hosting में सभी कंपनियां अपने ग्राहकों को आसानी से इस्तेमाल किया जाने वाला C-panel देती हैं, जिसमें एक क्लिक में WordPress को इनस्टॉल किया जा सकता है. WordPress के अलावा आप Joomla, Drupal आदि Software को भी एक क्लिक में इनस्टॉल कर सकते हैं.

4 – Scalable होती है:-

Shared Hosting को आप वक्त आने पर Scale कर सकते हैं. लगभग सभी होस्टिंग कंपनियां Shared Hosting में Upgrade का विकल्प प्रदान करवाती है, ताकि भविष्य में ग्राहक अपनी वेबसाइट की आवश्यकता अनुसार संसाधनों का इस्तेमाल करने के लिए प्लान को Upgrade कर सके.

शेयर्ड होस्टिंग के नुकसान:-

Shared Hosting के अनेक सारे फायदे है लेकिन इसके साथ कुछ नुकसान भी हैं, जो कि निम्नलिखित हैं –

1– सीमित संसाधनो की उपलब्धि:-

Shared Hosting में आपको बोहोत कम संसाधन ही मिलते हैं, अधिक संसाधनों का इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने प्लान को Upgrade करना होता है.

2– स्पीड में कमी:-

Shared Hosting में आपको स्पीड की समस्या का सामना करना पड़ सकता है. हालाँकि अच्छी वेब होस्टिंग कंपनियों में स्पीड की ज्यादा समस्या नहीं आती है, लेकिन फिर भी स्पीड का ख़तरा तो बना रहता है. क्योंकि एक ही सर्वर में 1 से ज्यादा Websites होस्ट रहती हैं तो अचानक किसी वेबसाइट पर जरूरत से अधिक ट्रैफिक आ गया तो पुरे सर्वर में होस्ट किये गए वेबसाइटों की स्पीड में फर्क पड़ेगा.

3– अधिक ट्रैफिक वेबसाइट के लिए उपयुक्त नहीं:-

अगर आपकी वेबसाइट में बहुत अधिक ट्रैफिक है तो आपको कभी भी Shared Hosting नहीं खरीदनी चाहिए. आप Cloud या VPS खरीद सकते हैं. केवल नए ब्लॉग या कम ट्रैफिक वाले ब्लॉग के लिए Shared Hosting अच्छी होती है.

4– अधिक सुरक्षित नहीं:-

Security के मामले में भी Shared Hosting अन्य की तुलना में अधिक खरी नहीं उतरती है, अगर सर्वर में होस्ट किसी एक वेबसाइट में कोई वायरस आ जाता है तो यह पूरे सर्वर में होस्ट वेबसाइट को Effect कर सकता है. हालांकि यह संभावना बहुत कम होती है. लेकिन तब भी Shared Hosting में यह ख़तरा बना रहता है.

शेयर्ड होस्टिंग कहाँ से ख़रीदे:-

मार्केट में अनेक सारी कंपनियां Shared Hosting की सर्विस प्रोवाइड करवाती है, लेकिन हमारा सुझाव है कि आपको किसी विश्वशनीय कंपनी से ही Shared Hosting खरीदनी चाहिए. कुछ Best Shared Hosting Provider के नाम मैंने आपको नीचे बतायें हैं जहाँ से आप एक बिना संकोच किये शेयर्ड होस्टिंग खरीद सकते हैं.

1 – Hostinger:-

Hostinger भारत में शेयर्ड होस्टिंग में एक लोकप्रिय होस्टिंग सेवा प्रदाता कंपनी है, जो कि बहुत कम दामों पर Shared Hosting की सेवा प्रदान करवाती है. अगर आप Hostinger से Shared Hosting खरीदते हैं तो आपको सबसे बेसिक प्लान में निम्नलिखित Feature मिलते हैं.

  • 1 वेबसाइट होस्ट कर सकते हैं.
  • 69 रूपये प्रतिमाह (ऑफर चलते रहते हैं, जिसमें आप और भी कम दामों पर होस्टिंग खरीद सकते हैं).
  • 30GB SSD Storage
  • 10000 Visitor Monthly हैंडल करने में सक्षम.
  • 1 ईमेल अकाउंट
  • फ्री SSL Certificate
  • 100 GB बैंडविड्थ और भी बहुत कुछ

अगर आपका बजट थोड़ा कम है तो आप Hostinger की तरफ देख सकते हैं, और जब आप Blogging से पैसे कमाने लग जायेंगे तो इसके प्लान को अपग्रेड भी कर सकते हैं. यदि आप Premium Shared Hosting खरीदते हैं तो आपको एक डोमेन नाम भी फ्री में मिल जाता है.

2 – Bluehost:-

Bluehost वक बहुत प्रचलित Web Hosting कंपनी है जिसे कि officially वर्डप्रेस भी Recommended करता है. Bluehost एक Fast के साथ उचित कीमतों में बेहतरीन Feature प्रदान करवाती है. अगर आप Bluehost से Shared Hosting खरीदते हैं तो आपको सबसे बेसिक प्लान में निम्नलिखित Feature मिलते हैं.

  • 1 वेबसाइट होस्ट करने की सुविधा
  • 179 रूपये प्रतिमाह पर होस्टिंग (हालाँकि प्लान बदलते रहते हैं)
  • 50 GB SSD Storage
  • फ्री Top Level Domain एक साल के लिए
  • Free SSL Certificate
  • Free Speed Boosting CDN
  • Unlimited Bandwidth और भी बहुत कुछ.

अगर आपके पास ठीक – ठाक बजट है तो आप Bluehost जैसी फ़ास्ट स्पीड होस्टिंग खरीद सकते हैं और अपने Blogging Career की शुरुवात कर सकते हैं.

3 – Miles Web:-

Miles Web भारत की एक वेब होस्टिंग कंपनी है जो कि किफायती दाम में Advance Feature के साथ Shared Hosting प्रदान करवाती है. Miles Web के शेयर्ड होस्टिंग के सबसे बेसिक प्लान में आपको निम्नलिखित Feature मिल जाते हैं.

  • 1 वेबसाइट होस्ट कर सकते हैं.
  • 60 रूपये प्रतिमाह (प्राइस ऊपर नीचे होते रहते हैं और समय – समय पर ऑफर भी निकलते रहते हैं)
  • 1GB SSD Disk Space
  • Free SSL Certificate
  • 10 ईमेल अकाउंट
  • Unlimited Bandwidth और भी बहुत कुछ

अगर आप Student हैं या अपना ऑनलाइन बिज़नस शुरू करना चाहते हैं तो Miles Web भी आपके लिए एक अच्छा विकल्प है.

आप इन तीनों होस्टिंग के प्लान को Compare कर सकते हैं, और आपकी वेबसाइट की आवश्यकता के अनुसार जो सबसे फिट बैठती है उसे खरीद सकते हैं.

यह लेख भी पढ़ें:-

निष्कर्ष: Shared Hosting Kya Hai हिंदी में:-

तो यह थी Shared Hosting के बारे में पूरी जानकारी, अगर आप अपना Blog शुरू करना चाहते हैं और कम कीमत पर सबसे बेस्ट वेब होस्टिंग खरीदना चाहते हैं तो Shared Hosting आपके लिए सबसे Best है.

इस लेख में इतना ही, उम्मीद करते हैं आपको हमारे द्वारा Shared Hosting Kya hoti Hai पर दी गयी जानकारी जरुर पसंद आयी होगी, इस लेख को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें. और सही वेब Hosting खरीदने में उनकी मदद करें.

लेख को अंत तक पढने के लिए धन्यवाद||

^(https://blogwire.in/goto/https://www.hinditechdr.com/#facebook)

^(https://blogwire.in/goto/https://www.hinditechdr.com/#facebook)

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular