Sunil Narine Update: कोलकाता नाइट राइडर्स ने बुधवार को राजस्थान रॉयल्स को हराकर सीजन 18 में अपनी पहली जीत दर्ज की. सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने 97 रनों की नाबाद पारी खेली. उनके साथ पारी की शुरुआत मोईन अली ने की थी, जो आज सुनील नरेन की जगह प्लेइंग 11 में शामिल किए गए थे. 1628 दिनों बाद ऐसा हुआ है कि नरेन केकेआर की प्लेइंग 11 में शामिल नहीं हुए हैं. कप्तान रहाणे ने टॉस पर उनके बाहर होने का कारण भी बताया.
असम क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में केकेआर कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. उन्होंने टॉस के दौरान बताया था कि प्लेइंग 11 में सिर्फ 1 बदलाव किया गया है. सुनील नरेन की जगह मोईन अली को शामिल किया गया है. नरेन किसी इंजरी के कारण बाहर नहीं हुए थे बल्कि उनकी तबियत ठीक नहीं थी. कप्तान ने टॉस के बाद ये बात कही.
1628 दिनों बाद प्लेइंग 11 से बाहर हुए नरेन
ऐसा 1628 दिनों बाद हुआ है कि सुनील नरेन केकेआर की प्लेइंग 11 में शामिल नहीं हुए. हालांकि केकेआर ने इस मैच में 8 विकेट से जीत दर्ज कर अपने पहले 2 अंक अर्जित किए. नरेन की जगह आए मोईन अली ने भी शानदार गेंदबाजी की, उन्होंने 4 ओवरों में 2 विकेट चटकाए जबकि सिर्फ 23 रन दिए.
8 विकेट से जीती केकेआर
कोलकाता के गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के कारण राजस्थान रॉयल्स सिर्फ 151 रन ही बना सकी थी. जबकि राजस्थान का कोई गेंदबाज केकेआर के बल्लेबाजों को परेशान नहीं कर पाया. क्विंटन डिकॉक ने नाबाद 97 रन बनाए, इस पारी में उन्होंने 6 छक्के और 8 चौके जड़े. इस शानदार पारी के लिए डिकॉक को मैच का सर्वश्रेष्ठ प्लेयर चुना गया.
अंक तालिका में केकेआर
केकेआर इस जीत के साथ अंक तालिका में 9वें स्थान से छठे नंबर पर पहुंच गई है. 2 मैचों के बाद टीम के 2 अंक हैं, उसका नेट रन रेट -0.308 है. वहीं राजस्थान रॉयल्स की ये लगातार दूसरी हार है, वह तालिका में सबसे नीचे पायदान (10वें) पर है.