5 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
स्वरा भास्कर अक्सर अपने बयानों के कारण सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में स्वरा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कि और इजराइल के हमलों की निंदा की है।
स्वरा ने किया फिलिस्तीन का सपोर्ट
स्वरा भास्कर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की। इस पोस्ट के जरिए उन्होंने गाजा और फिलिस्तीन पर हुए हमलों पर रिएक्शन दिया। एक्ट्रेस ने कहा कि इजराइल मानवता छीन रहा है। स्वरा ने लिखा, ‘हम हर दिन बस चुपचाप इस नरसंहार को देखते हैं और कुछ भी नहीं करते, दुनिया धीरे-धीरे खत्म होती जा रही है।’

मैं माइंड डायवर्ट करने की कोशिश करती हूं- स्वरा
स्वरा भास्कर ने आगे कहा, ‘मैं हर दिन खुश रहने की कोशिश करती हूं। मैं इसी कोशिश में अपनी बेटी के साथ खेलते हुए या बर्थडे पार्टियों में प्यारी तस्वीरें लेती हूं और रील भी बनाती हूं। मैं बेकार की लाइफस्टाइल पोस्ट स्क्रॉल करती हूं, इंटरनेट पर शॉपिंग करती हूं और ऐसी चीजें खरीदती हूं, जिनकी मुझे जरूरत नहीं होती। यह सब सिर्फ इसलिए करती हूं कि खुद को डायवर्ट कर सकूं। हालांकि, मैं कुछ भी कर लूं, मेरे दिमाग से नरसंहार और अत्याचार की तस्वीरें नहीं हटती है। मैं हर दिन फिलिस्तीन के रोते हुए माता-पिता को देखती हूं, जो अपने मृत बच्चों को गोद में लेकर खड़े हैं। यह वो बच्चे हैं जिनके शरीर इजराइल के बमों से टुकड़े-टुकड़े हो गए।’

इंसानियत खत्म हो गई है- स्वरा
स्वरा भास्कर ने लिखा, ‘हम यह सब देख रहे हैं और सबसे ज्यादा खराब है इंसानियत न होना। हम इसके लिए कुछ नहीं कर रहे हैं। हम सभी धीरे-धीरे अंदर से मरते जा रहे हैं। इजराइल न केवल गाजा और फिलिस्तीन को खत्म कर रहा है, बल्कि यह मानव जाति से उसकी मानवता को छीन रहा है और हम मोबाइल को स्क्रॉल करने या इंटरनेट पर शॉपिंग करने में बिजी हैं।’

फिल्म मिसेज फलानी में नजर आएंगी एक्ट्रेस
वर्कफ्रंट की बात करें तो स्वरा भास्कर काफी समय से किसी फिल्म या शो में नजर नहीं आई हैं। शादी के बाद से ही वह फिल्मों में एक्टिव नहीं हैं। शादी से पहले साल 2022 में एक्ट्रेस फिल्म जहां चार यार और मीमांसा में नजर आई थीं। स्वरा अपकमिंग फिल्म मिसेज फलानी में नजर आएंगी। एक्ट्रेस को लोग तनु वेड्स मनु और वीरे दी वेडिंग जैसी फिल्मों से जानते हैं।