- Hindi News
- No fake news
- The Case Of Bijnor Triple Murder Went Viral Again After 3 Months By Giving It A Communal Angle
10 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
सोशल मीडिया पर ट्रिपल मर्डर के नाम से एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिसकर्मी 2 लाशों को एक-एककर लोडिंग टेंपो में रख रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो उत्तरप्रदेश के बिजनौर का है। जहां मुस्लिम परिवार के 3 लोगों का मर्डर कर दिया गया।
- इस वीडियो को X पर कई वेरिफाइड और नॉन वेरिफाइड यूजर्स ने शेयर किया। अथर इस्लाम नाम के एक वेरिफाइड यूजर ने लिखा- पहले मुस्लिम समाज को ट्रिपल तलाक की समस्या। अब बिजनौर जिले में मुस्लिम परिवार का ट्रिपल मर्डर। क्या ऐसा करने पर देश का सौहार्द बना रहेगा। वहीं, इस वीडियो पर लिखा है- उत्तरप्रदेश बिजनौर जिले में मुस्लिम परिवार का ट्रिपल मर्डर। ये देख लो बीजेपी सरकार का कारनामा। (अर्काइव)
- प्रियंक विश्वास नाम की अन्य वेरिफाइड यूजर ने लिखा- बिजनौर जिले में मुस्लिम परिवार का ट्रिपल मर्डर हो गया और पुलिस मौन होकर देखती रह गई। उत्तर प्रदेश में चोरी डकैती मर्डर करना अब आम हो गया है, दुर्भाग्य से हत्यारे पर कोई कार्रवाई नहीं होती। खास कर जब मरने वाला कोई मुसलमान हो या दलित हो। योगी बाबा से यूपी संभाला नहीं जा रहा है तो कुर्सी से इस्तीफा क्यों नहीं दे देते। (अर्काइव)
- एक अन्य वेरिफाइड यूजर ने भी इसी दावे और कैप्शन के साथ ये वीडियो शेयर किया। (अर्काइव)
वायरल वीडियो का सच…
वायरल वीडियो की पड़ताल के दौरान हमें ये वीडियो पत्रकार सचिन गुप्ता के शेयर किए गए एक पोस्ट में मिला। पोस्ट का लिंक…

सचिन गुप्ता के शेयर किए गए पोस्ट का स्क्रीनशॉट।
सचिन गुप्ता ने ये पोस्ट 10 नवंबर 2024 को शेयर किया था। वहीं, इसके कैप्शन में लिखा है- UP के जिला बिजनौर में ट्रिपल मर्डर– भूरा, पत्नी उबैदा, बेटे याकूब की पेंचकस–चाकू से गोदकर हत्या। तीनों के शव घर में मिले। हत्या क्यों हुई, किसने की,अभी कुछ नहीं पता। सचिन गुप्ता के पोस्ट से साबित होता है कि यह मामला अभी का नहीं बल्कि 5 महीने पुराना 10 नवंबर 2024 का है।
पड़ताल के अगले चरण में हमने इस मामले से जुड़ी मीडिया रिपोर्ट्स सर्च की। सर्च करने पर हमें इससे जुड़ी खबर आज तक समेत कई न्यूज वेबसाइट पर मिली। खबर का लिंक…

आजतक की वेबसाइट पर मौजूद खबर का स्क्रीनशॉट।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के बिजनौर में कबाड़ी मंसूर, पत्नी जुबेदा और बेटे याकूब के कातिल को पुलिस ने नवंबर में गिरफ्तार कर लिया था। इन तीनों का हत्यारा कोई और नहीं बल्कि याकूब का दोस्त और पड़ोसी नाजिम उर्फ नज्जू था। पुलिस के मुताबिक, नाजिम ने कुबूल किया है कि उसने चोरी के गहनों को पाने के लालच में आकर याकूब और उसके मां-बाप की हत्या की थी। वहीं, यह खबर 14 नवंबर 2024 को पब्लिश हुई थी।
पड़ताल के दौरान हमें बिजनौर पुलिस का 13 नवंबर 2024 को शेयर किया गया एक पोस्ट भी मिला। बिजनौर पुलिस ने पोस्ट शेयर कर बताया था कि बिजनौर ट्रिपल मर्डर नाजिम उर्फ नाजू पुत्र सलीम ने किया था। इससे साफ होता है कि सोशल मीडिया पर 4 महीने पुराना वीडियो सांप्रदायिक रंग देकर गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। जबकि पीड़ित परिवार और हत्या करने वाला दोनों एक ही समुदाय के हैं।