नई दिल्ली (विश्वास न्यूज). कश्मीरी पंडितों को लेकर बयान देते एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें उनको यह कहते हुए सुना जा सकता है कि उन्होंने कश्मीरी पंडितों के कत्लेआम को देखा है. साथ ही वह यह भी कह रहे हैं कि हमें पहले हुई गलतियों को स्वीकार करना चाहिए. वीडियो में एंकर को भी देखा जा सकता है. इसको शेयर कर कुछ यूजर्स दावा कर रहे हैं कि यह वीडियो पाकिस्तानी टीवी चैनल का है, जिसमें पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में रहने वाले युवक ने कश्मीरी पंडितों पर हुए जुल्म के बारे में बताया है.
विश्वास न्यूज की जांच में पता चला कि वायरल वीडियो पर एएनएन न्यूज़ का लोगो लगा हुआ है. यह एक भारतीय चैनल है, जो जम्मू-कश्मीर में है. इसमें दिख रहे युवक का नाम जावेद बेग है, जो गुलमर्ग के पास के रहने वाले हैं. वीडियो को गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है. विश्वास न्यूज पहले भी इस दावे की पड़ताल कर चुका है.
वायरल पोस्ट
एक्स यूजर Jitendra pratap singh ने 19 मार्च को वीडियो को पाकिस्तानी मीडिया का बताते हुए शेयर (आर्काइव लिंक) किया.
भारत के इलाके का एक कश्मीरी मुस्लिम जो अब पाक अधिकृत कश्मीर में रहता है उसने एक पाकिस्तानी टीवी चैनल पर जो सच्चाई बताइ काश ऐसी सच्चाई बताने की हिम्मत भारतीय चैनल पर कश्मीर के दूसरे मुसलमान भी कर सकते pic.twitter.com/BI0yRXdQez
— 🇮🇳Jitendra pratap singh🇮🇳 (@jpsin1) March 19, 2025
फेसबुक यूजर Pravin deshbhakt ने इस वीडियो को पोस्ट (आर्काइव लिंक) करते हुए लिखा,
“भारत के इलाके का एक कश्मीरी मुस्लिम जो अब पाक अधिकृत कश्मीर में रहता है उसने एक पाकिस्तानी टीवी चैनल पर जो सच्चाई बताई काश ऐसी सच्चाई बताने की हिम्मत भारतीय चैनल पर कश्मीर के दूसरे मुसलमान भी कर सकते”
वीडियो में दिख रहा युवक कह रहा है कि उन्होंने कश्मीरी पंडितों के कत्लेआम को देखा है. मारे जाने वाले लोग किसी कश्मीरी मुस्लिम को नहीं मार रहे थे, वे निहत्थे थे. वह नरसंहार नहीं है तो क्या है. कश्मीरी पंडितों को मारने वाले हमारे ही साथ के थे. जो हमारे वालिद साहब के दौर में गलतियां हुई हैं, हमको यह स्वीकार करना है कि वे गलतियां हुई हैं.
पड़ताल
वायरल वीडियो पर एएनएन न्यूज का लोगो लगा हुआ है. इस आधार पर गूगल पर सर्च किया. ANN News Kashmir नाम के यूट्यूब चैनल पर 15 मार्च 2022 को यह वीडियो अपलोड है. इसके डिस्क्रिप्शन में लिखा है, “1990 के दौरान कश्मीरी पंडितों की हत्या के लिए कश्मीरी मुसलमान भी समान रूप से जिम्मेदार- जावेद बेग, राजनीतिक कार्यकर्ता”.
यूट्यूब चैनल के बारे में लिखा है कि आलिमी न्यूज नेटवर्क (एएनएन न्यूज) जम्मू और कश्मीर का टीवी न्यूज चैनल है.

इसमें दी गई वेबसाइट पर श्रीनगर का पता दिया गया है.

इसके अबाउट अस सेक्शन में लिखा है, एएनएन न्यूज भारत में एक कमर्शियल टेलीविजन समाचार नेटवर्क है, जिसे ‘आलिमी न्यूज नेटवर्क’ प्राइवेट लिमिटेड कॉरपोरेशन द्वारा चलाया जाता है. इसका मुख्यालय श्रीनगर में है.

इस बारे में हमने एएनएन न्यूज के एडटिर इन चीफ तारिक भट से बात संपर्क किया. उनका कहना है कि वीडियो में दिख रहे एंकर वह ही हैं. यह एक कश्मीर बेस्ड न्यूज चैनल है. इसके पाकिस्तानी होने का दावा गलत है. उन्होंने उस समय कश्मीर के ही जावेद बेग से बात की थी.
हमने जावेद बेग से भी संपर्क किया. उन्होंने कहा कि वह पीओके में नहीं रहते हैं. वह गुलमर्ग के पास में रहते हैं. यह रिकॉर्डिंग श्रीनगर में हुई थी. यह चैनल भी भारतीय है, पाकिस्तानी नहीं.
वीडियो को गलत दावे से शेयर करने वाले एक्स यूजर की प्रोफाइल को हमने स्कैन किया. एक विचारधारा से प्रभावित यूजर के 1 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं.
निष्कर्ष: कश्मीरी पंडितों के उत्पीड़न को लेकर बात कर रहे युवक का वीडियो पाकिस्तानी मीडिया चैनल का नहीं, बल्कि भारत का है. इसमें दिख रहा युवक भी भारत का रहने वाला है, पीओके का नहीं.
[डिस्क्लेमर: यह रिपोर्ट Shakti Collective के पार्ट के तहत पहले vishvasnews पर छपी थी. एबीपी लाइव हिंदी ने हेडलाइन के अलावा रिपोर्ट में कोई बदलाव नहीं किया है.]