Russia-Ukraine War: रूस-यूक्रेन के बीच युद्धविराम को लेकर अमेरिका कई बैठकें कर चुका है, लेकिन दोनों देशों के बीच हमले का दौर कम नहीं हो रहा है. यूक्रेनी अधिकारियों ने दावा किया कि रूसी ड्रोन ने शनिवार (29 मार्च) देर रात खार्किव में एक सैन्य अस्पताल, शॉपिंग सेंटर, अपार्टमेंट ब्लॉक और अन्य इमारतों पर हमला किया. इस हमले में दो लोगों की मौत और 35 के घायल होने की खबर सामने आई है.
यूक्रेन ने रूस पर लगाया हमले का आरोप
यूक्रेन ने ये आरोप ठीक उसी दिन लगाया है, जिस दिन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस की तेल पर सैकेंडरी टैरिफ लगाने को लेकर पतिन को धमकी दी. यूक्रेन के जनरल स्टाफ ने सैन्य अस्पताल पर हुए हमले की निंदा की. उन्होंने कहा कि रूस के हमले में यूक्रेन के कई सैनिक घायल हुए, जिनका इस अस्पताल में पहले से इलाज चल रहा था. यूक्रेन की वायु सेना ने बताया कि रूस ने 111 विस्फोटक ड्रोन से हमला किया, जिसमें से 65 को रोक लिया गया.
जेलेंस्की ने बताया कि रूस ने कितनी मिसाइलें दागी
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने रविवार (30 मार्च 2025) को कहा कि पिछले हफ्ते यूक्रेन के ज्यादातर इलाके रूसी हमले की चपेट में आ गए. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा, “यूक्रेन पर 1310 रूसी हवाई बम, 1000 से ज्यादा हमलावर ड्रोन और बैलिस्टिक समेत कई तरह की नौ मिसाइलें दागी गईं.” जेलेंस्की ने यह भी दोहराया कि रूस युद्ध को खींच रहा है. उन्होंने गुरुवार को पेरिस में भी यही कहा था कि रूस युद्ध विराम वार्ता को केवल अधिक जमीन हड़पने के प्रयास के लिए लंबा खींच रहा है.
रूस भी ये आरोप लगा रहा है कि यूक्रेन उस पर ड्रोन से हमला किया. रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उनके एयर डिफेंस सिस्टम ने यूक्रेन के छह ड्रोन को नीचे गिरा दिया. उन्होंने दावा किया कि उनके सैनिकों ने यूक्रेन के आंशिक रूप से कब्जे वाले डोनेट्स्क क्षेत्र के एक गांव पर नियंत्रण कर लिया है. रूसी दावे की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं की जा सकी और यूक्रेन ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है.
ट्रंप की धमकियों से नहीं डरे पुतिन
यूक्रेन की सरकार के अनुसार रूसी सेनाएं कीव पर दवाब बढ़ाने और सीजफायर मीटिंग में अपनी स्थिति को मजबूत करने के लिए आने वाले हफ्तों में एक नया हमला करने की तैयारी कर रही है. यूक्रेन के दावों से ऐसा लगा रहा है कि पुतिन अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की धमकियों को नजरअंदाज कर रहे हैं.
डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार (30 मार्च 2025) को अमेरिकी न्यूज चैनल एनबीसी को दिए इंटरव्यू में कहा, “यदि रूस और अमेरिका यूक्रेन में युद्ध रोकने के लिए कोई समझौता कराने में असमर्थ रहते हैं और अगर इसमें रूस की गलती पाई गई तो हम रूस से आने वाले सभी तेलों पर सेकेंडरी टैरिफ लगा देंगे.”