Thursday, January 2, 2025
HomeBloggingUnlock 8 Proven WordPress तरीके to Make a Killing

Unlock 8 Proven WordPress तरीके to Make a Killing


WordPress तरीके से पैसे कैसे कमाए
:-

अगर आपको WordPress पर वेबसाइट डिजाईन और डेवलपमेंट करना आता है तो आप WordPress तरीके का उपयोग करके पैसे कमा सकते हैं. अभी के टाइम में WordPress एक high demanding स्किल है, अब हर एक जगह वर्डप्रेस डेवलपर की मांग है.

WordPress सीखकर आप घर बैठे 40 से 50 हजार या इससे भी अधिक की कमाई आसानी से कर सकते हैं. आज के इस लेख में हम आपको वर्डप्रेस से पैसे कमाने के बारे में बताने वाले हैं. इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बतायेंगें जिनका उपयोग करके आप वर्डप्रेस से कमाई कर सकते हैं.

तो आइये बिना समय गंवाए शुरू करते हैं आज के इस आर्टिकल को.

WordPress तरीके क्या है:-

WordPress एक Open Source Content management सिस्टम है जिसका उपयोग करके आप केवल 10 मिनटों में अपनी आकर्षक वेबसाइट बना सकते हैं. ब्लॉग और वेबसाइट बनाने के लिए वर्डप्रेस सबसे फेमस प्लेटफ़ॉर्म है.

कोई भी यूजर बिल्कुल फ्री में वर्डप्रेस पर अपना Blog बना सकता है. WordPress पर ब्लॉग बनाने के लिए आपको डोमेन और होस्टिंग खरीदना पड़ता है और फिर आप अपने होस्टिंग के cPanel ^(https://blogwire.in/goto/blhttps://blogwire.in/) में वर्डप्रेस को इनस्टॉल करके वेबसाइट बना सकते हैं.

WordPress से पैसे कैसे कमायें:-

WordPress से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं, जिनमें से कुछ प्रमुख तरीकों के बारे में हमने इस blog में बताया है. यहाँ बताये गए तरीकों का उपयोग करके आपवर्ड WordPress से अच्छी कमाई कर सकते हैं. तो यह रहे वर्डप्रेस से पैसे कमाने के सभी तरीके.

1. WordPress पर ब्लॉग बनाकर पैसे कमायें:-

WordPress से पैसे कमाने का सबसे फेमस तरीका है खुद का ब्लॉग बनाकर पोस्टिंग करना. Blogging के लिए आज की तारीख में WordPress सबसे लोकप्रिय CMS है जिस पर अधिकतर Blogger अपना Blog बनाकर पैसे कमा रहे हैं. अगर आपको WordPress पर काम करना आता है तो आप किसी अच्छी कंपनी से डोमेन और होस्टिंग खरीदकर वर्डप्रेस पर ब्लॉग बना सकते हैं.

blog बनाकर जब आप कम से कम 6 महीने तक नियमित रूप से अपने ब्लॉग पर काम करेंगें तो आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आना चालू हॉगा फिर आप कई तरीकों के द्वारा अपने वर्डप्रेस ब्लॉग से पैसे कमा सकते हैं. जैसे कि Google AdSense, Affiliate Marketing, Sponsorship, Guest Post आदि.

2. फ्रीलांसिंग करके:-

यदि आप एक WordPress Developer हैं तो फ्रीलांसिंग करके आप अच्छी कमाई कर सकते हैं. आप Freelancing में वर्डप्रेस वेबसाइट डेवलपमेंट की सर्विस दे सकते हैं. WordPress में आप अनेक प्रकार की वेबसाइट डिजाईन कर सकते हैं जैसे कि Blog, Business Website, Single page website, ecommerce store आदि.

आज के टाइम पर हर कोई बिज़नस या फिर इंडिविजुअल अपनी ऑनलाइन पहचान बनाना चाहते है जिसके लिए उन्हें वेबसाइट की जरुरत होती है. आप ऐसे जरूरतमंद बिज़नस और इंडिविजुअल को ढूंढ के WordPress पर उनकी वेबसाइट डिजाईन कर सकते हैं.

वर्डप्रेस वेबसाइट डेवलपमेंट के लिए आपको अलग अलग प्लेटफ़ॉर्म पर ढेर सारे क्लाइंट मिल जाते है. आप freelancing website, Facebook group, Telegram group आदि प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से अपनी वर्डप्रेस सर्विस के लिए क्लाइंट ढूंड सकते हैं.

शुरुवात में आप कम चार्ज पर WordPress website डिजाईन कर सकते हैं जिससे कि आपको अधिक क्लाइंट मिल सकते है. और जैसे जैसे आपका अनुभव बढेगा आप अपने चार्ज को भी बढ़ा सकते हैं.

3. एफिलिएट मार्केटिंग करके:-

जब आप WordPress Website डेवलपमेंट की सर्विस देते हैं तो आपके पास एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने का मौक़ा भी होता है.

जैसा कि आप जानते होंगें WordPress में वेबसाइट बनाने के लिए आपको Domain, Web Hosting की जरूरत होती है. आप अपनी सुविधा के अनुसार किसी होस्टिंग के Affiliate Program को ज्वाइन कर सकते हैं, और अपने क्लाइंट को अपनी एफिलिएट लिंक शेयर कर सकते हैं.

जब क्लाइंट आपकी  एफिलिएट लिंक पर क्लिक करके डोमेन और होस्टिंग खरीदता है तो आपको होस्टिंग कंपनी की तरफ से कुछ प्रतिशत कमीशन मिलती है, जिससे कि आपकी एक्स्ट्रा की कमाई होती है.

Hosting के अलावा आप WordPress Theme और Plugin के भी Affiliate program को ज्वाइन कर सकते हैं और जिस क्लाइंट को प्रीमियम Theme / Plugin की आवश्यकता होगी उसे अपनी एफिलिएट लिंक से दिला सकते हैं. इस प्रकार से आप Affiliate Marketing करके भी वर्डप्रेस से कमाई कर सकते हैं.

4. Ecommerce Store बनाकर:-

यदि आपके पास बेचने के लिए कोई प्रोडक्ट है तो आप WordPress पर अपना Ecommerce Store बना सकते हैं, और इस स्टोर में आप अपने प्रोडक्ट को लिस्ट कर सकते हैं. वर्डप्रेस में WooCommerce प्लगइन के द्वारा ऑनलाइन स्टोर बनाना काफी आसान होता है.

आप किसी भी Digital या Physical प्रोडक्ट को अपने ऑनलाइन स्टोर पर लिस्ट करने के बाद बेच सकते हैं. प्रोडक्ट की मार्केटिंग करने के लिए आप Paid Ads या Organic Method  का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.

5.  WordPress Theme और Plugin Development करके:-

WordPress पर Website या Blog बनाने के लिए Theme और Plugin की जरुरत पड़ती है. आप बिना Theme और Plugin के वर्डप्रेस पर वेबसाइट बिलकुल नहीं बना सकते हैं.

Theme का इस्तेमाल वर्डप्रेस वेबसाइट को आकर्षक बनाने के लिए किया जाता है, और Plugin की मदद से आप बिना कोडिंग के वर्डप्रेस वेबसाइट में किसी भी फीचर को जोड़ सकते हैं.

अगर आपको Coding आती है और आप WordPress के लिए Theme और Plugin बनाना जानते हैं तो इसके द्वारा भी आप बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं. आप अपने अनुसार कोई भी आकर्षक Theme या WordPress में किसी feature के लिए उपयोगी Plugin Develop कर सकते हैं, और उसका कुछ भाग Free और कुछ Paid रख सकते हैं.

इससे जितने अधिक लोग आपके द्वारा डेवलप किये गए Theme / Plugin का इस्तेमाल करेंगें और उसे purchase करेंगें उतनी ही ज्यादा आपकी कमाई भी होगी. अगर आपको कोडिंग नहीं आती है तो आप किसी डेवलपर से भी Theme और Plugin बना सकते हैं. आज कई सारे डेवलपर वर्डप्रेस Theme और Plugin को बनाकर बहुत अच्छी कमाई कर रहे हैं.

6. WordPress का ऑनलाइन कोर्स बेचकर:-

यदि आपको WordPress बहुत अच्छे से आता है और आप इसे आसानी से दुसरे लोगों को सिखा सकते हैं तो आप वर्डप्रेस का ऑनलाइन कोर्स बेच सकते हैं और इससे बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं.

आज के समय पर WordPress एक High Demanding स्किल है इसलिए आज हर दूसरा व्यक्ति जो ऑनलाइन अपनी पहचान बनाना चाहता है वह WordPress सीखना चाहता है. आप WordPress पर बेसिक से लेके एडवांस तक कम्पलीट कोर्स बना सकते हैं और ऑनलाइन मार्केटिंग के द्वारा कोर्स को बेचकर अनलिमिटेड पैसे कमा सकते हैं.

कोर्स की मार्केटिंग के लिए आप Facebook Ads, Instagram Ads, YouTube Ads आदि प्लेटफ़ॉर्म की मदद ले सकते हैं. या फिर आप ऑर्गनिक तरीके से Social Media, Blog, YouTube चैनल आदि प्लेटफ़ॉर्म पर कोर्स का प्रमोशन कर सकते हैं.

7. खुद की एजेंसी खोलकर:-

अगर आपकी मार्केटिंग स्किल अच्छी है और आप WordPress Website Design सर्विस के लिए अधिक High Paying क्लाइंट find कर सकते हैं तो आप अपनी खुद की एजेंसी खोल सकते हैं. अगर आप एजेंसी खोलकर वर्डप्रेस वेबसाइट डिजाईन की सर्विस देते हैं तो आपके पास Freelancing की तुलना में अधिक क्लाइंट आयेंगें, और आप ज्यादा कमाई कर सकते हैं.

आप एजेंसी के काम के अनुसार कुछ WordPress Developer को Hire कर सकते हैं जिससे कम समय में अधिक काम हो जायेगा. WordPress से पैसे कमाने के लिए यह भी एक अच्छा ऑप्शन है.

8. WordPress की जॉब करके:-

अगर आपको WordPress से पैसे कमाने के लिए ऊपर बताये गए तरीकों में से कोई भी तरीका पसंद नहीं आया तो आप किसी भी कंपनी में WordPress Developer की जॉब करके पैसे कमा सकते हैं.

आपको Indeed, LinkedIn, naukari.com इन प्लेटफ़ॉर्म पर अपने एरिया में वर्डप्रेस डेवलपर की बहुत सारी नौकरियां मिल जायेंगीं. आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से इन नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

FAQ: WordPress Se Paise Kaise Kamaye:-

Q – क्या WordPress से पैसे कमाने के लिए ब्लॉग बनाना जरुरी है?

जी नहीं आप बिना Blog बनाये भी WordPress से पैसे कमा सकते हैं. जैसे कि Freelancing करके, WordPress Theme और Plugin डेवलप करके, वर्डप्रेस के कोर्स बेचकर आदि.

Q – क्या मैं WordPress से पैसे कमा सकता हूँ?

जी हाँ आप इस लेख में बताये गए तरीकों का उपयोग करके WordPress से पैसे कमा सकते हैं.

यह भी पढ़ें:-

निष्कर्ष:-

तो यह सभी तरीके है जिनके द्वारा आप WordPress से पैसे कमा सकते हैं. हमें उम्मीद है कि इस लेख को पढने के बाद आप समझ गए होंगें कि WordPress से पैसे कैसे कमायें (WordPress Se Paise Kaise Kamaye).

अगर आपके मन में इस लेख से जुड़े कुछ सवाल हैं तो हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं, हम आपके सभी सवालों का जवाब देंगें. और अगर इस Blog Post में दी गयी जानकारी आपके लिए फायदेमंद रही हो तो इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें.

लेख को अंत तक पढने के लिए धन्यवाद||

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular