उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) से जुड़ी एक बड़ी और राहत भरी खबर सामने आई है. पीसीएस 2024 की भर्ती प्रक्रिया में अभ्यर्थियों को अब और अधिक अवसर मिलने जा रहे हैं. आयोग ने आरटीआई के तहत दी गई जानकारी में साफ कर दिया है कि इस बार कुल 947 पदों पर भर्ती की जाएगी, जो पहले घोषित 220 पदों की तुलना में चार गुना से भी ज्यादा है. यह जानकारी दिल्ली में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे बिजनौर के मोहम्मद राजा द्वारा दाखिल की गई आरटीआई के जवाब में सामने आई है.
इस भर्ती प्रक्रिया में सबसे ज्यादा पद नायब तहसीलदार के हैं, जिनकी संख्या 258 है. इसके अलावा वाणिज्य कर असिस्टेंट कमिश्नर के 196 और वाणिज्य कर अधिकारी के 142 पदों पर भी भर्ती की जाएगी. प्रशासनिक सेवाओं की बात करें तो डिप्टी कलेक्टर के 37 और डिप्टी एसपी के 17 पदों के लिए भी चयन किया जाएगा.
इन पदों पर भी होगी भर्ती
अन्य महत्वपूर्ण पदों में खंड विकास अधिकारी के 72, उपकारापाल के 60, उप निबंधक के 40, और सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी के 16 पद शामिल हैं. इसके अलावा कोषाधिकारी व लेखा अधिकारी के 22, जिला कमांडेंट होमगार्ड के 02, अधीक्षक कारागार का एक, और सहायक आयुक्त उद्योग के 18 पद भी इस भर्ती प्रक्रिया में सम्मिलित हैं.
पंचायती राज विभाग में कार्य अधिकारी के 23 पद, जिला समाज कल्याण अधिकारी के 09, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, जिला खाद्य विपणन अधिकारी, सांख्यिकी अधिकारी, राज्य संपत्ति विभाग के व्यवस्थापक, और विधिक माप एवं विज्ञान विभाग के सहायक नियंत्रक सहित कई अन्य पदों पर भी नियुक्तियां होंगी.
यह भी पढ़ें-
काशी विश्वनाथ मंदिर में पुजारियों की सैलरी जानकर उड़ जाएंगे होश! हर महीने मिलते हैं इतने रुपये
कब होगी मेंस परीक्षा?
गौरतलब है कि आयोग ने 28 फरवरी 2025 को पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2024 का रिजल्ट घोषित किया था, जिसमें 15066 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित किया गया है. अब PCS Mains 2024 की परीक्षा 19 जून 2025 से प्रस्तावित है.
यह भी पढ़ें-
राम मंदिर के मुख्य पुजारी की सैलरी सुनकर चौंक जाएंगे! हर महीने कितनी मिलती है रकम?
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI