UPPSC की अधिसूचना के अनुसार इस वर्ष मुख्य परीक्षा के लिए कुल 15,066 उम्मीदवारों का चयन किया गया है. यह वे अभ्यर्थी हैं जिन्होंने प्रारंभिक परीक्षा पास की थी. PCS 2024 भर्ती अभियान के तहत 220 रिक्त पदों को भरा जाएगा. इच्छुक उम्मीदवार 23 मार्च 2025 तक आवेदन कर सकते हैं.

मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन वही उम्मीदवार कर सकते हैं, जिन्होंने प्रारंभिक परीक्षा पास की है और किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduation) की डिग्री प्राप्त की है. हालांकि, कुछ पदों के लिए विशेष विषय में डिग्री आवश्यक हो सकती है.

आवेदन के लिए सामान्य (GEN) और ओबीसी (OBC) उम्मीदवारों के लिए फीस 225 रुपये है. जबकि अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) उम्मीदवारों के लिए 105 रुपये शुल्क है. दिव्यांग (PH) उम्मीदवारों के लिए शुल्क 25 रखा गया है.

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं. इसके बाद होम पेज पर “PCS Mains Exam 2024” लिंक पर क्लिक करें. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें और आवश्यक जानकारी भरें. आवेदन शुल्क जमा करें और पेमेंट की रसीद सुरक्षित रखें.फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.

आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी भेजना जरूरी है. कैंडिडेट्स को आवेदन पत्र सचिव, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, परीक्षा 03 अनुभाग, 10 कस्तूरबा गांधी मार्ग, प्रयागराज- 211018 के पते पर भेजना होगा.

PCS मुख्य परीक्षा 2024 के लिए आवेदन की अंतिम डेट 23 मार्च 2025 है, इसलिए अभ्यर्थी जल्द से जल्द आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें.
Published at : 08 Mar 2025 03:00 PM (IST)