12 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
पुलिसकर्मी से हाथापाई करने की एक तस्वीर बंगाल की बताकर सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है। इस तस्वीर पर कटाक्ष करते हुए यूजर्स ने लिखा- ढाका का एक डेंटिस्ट कोलकाता पुलिस के सिपाही का जबड़ा निरक्षण करता हुआ।
- क्रिएटली नाम के वेरिफाइड X हैंडल ने यह तस्वीर इसी कैप्शन के साथ शेयर की। क्रिएटली के शेयर किए गए पोस्ट को अब तक 3 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं, 15 हजार से ज्यादा लाइक और 6 हजार से ज्यादा लोग रीट्वीट कर चुके हैं। (अर्काइव)
- इसी दावे के साथ कीकी सिंह नाम की एक अन्य वेरिफाइड यूजर ने भी इस तस्वीर को शेयर किया। (अर्काइव)
वायरल फोटो का सच…
वायरल फोटो का सच जानने के लिए हमने इसे रिवर्स सर्च किया। सर्च करने पर हमें ये फोटो राजस्थान पत्रिका के फेसबुक पेज पर जानकारी के साथ मिला। पोस्ट का लिंक…

राजस्थान पत्रिका के फेसबुक पेज पर मौजूद पोस्ट का स्क्रीनशॉट।
राजस्थान पत्रिका ने ये फोटो 28 मई 2016 को शेयर किया था। वहीं, इसके कैप्शन में लिखा है- ठेले हटाए तो तोड़ी हदें, हैड कांस्टेबल से बदतमीजी, मना किया तो पकड़ा मुंह। पड़ताल के अगले चरण में हमने इससे जुड़े की-वर्ड्स सर्च किए, तो हमें इस मामले से जुड़ी खबर भास्कर की ही वेबसाइट पर मिली। खबर का लिंक…
दरअसल, 27 मई 2016 का ये मामला राजस्थान के जोधपुर शहर का है। जब क्रेन प्रभारी ट्रैफिक हैड कांस्टेबल शोभाराम अपने स्टाफ के साथ घंटाघर में रोड के बीच खड़े ठेला चालकों को हटाने पहुंचे, तो एक ठेला चालक ने उनका मुंह दबोच मारपीट पर उतारु हो गया और बाद में हैड कांस्टेबल से माफी मंगवा कर छोड़ा।
इस घटना के अगले दिन एसीपी अयूब खान ने ट्रैफिक जाब्ते के साथ घंटाघर में नो-पार्किंग में खड़े वाहन, दुकानों के बार अतिक्रमण ठेला चालकों के खिलाफ कार्रवाई की थी। टीम ने नो-पार्किंग में खड़े वाहन जब्त किए और अतिक्रमण हटा 19 वाहनों दुकानों के खिलाफ कार्रवाई की थी।
साफ है कि सोशल मीडिया पर वायरल फोटो के साथ किया जा रहा दावा पूरी तरह गलत है।
———————————————————————————————————
फैक्ट चेक से जुड़ी अन्य खबर पढ़ें…
फेक न्यूज एक्सपोज: क्या मुर्शिदाबाद हिंसा के दौरान हाथ में बंदूक लिए सड़क पर टहलता दिखा शख्स? जानिए वायरल VIDEO का सच

11 अप्रैल को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में नए वक्फ कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोग दुकानों और घरों में तोड़फोड़ और लूटपाट करने लगे थे। इसके बाद हिंदू और मुस्लिम समुदाय के बीच हिंसा शुरू हो गई। तब से ही सोशल मीडिया पर हिंसा के कई वीडियो शेयर हो रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जिसमें हेलमेट पहने एक शख्स हाथ में बंदूक लिए सड़क पर चलते हुए दिख रहा है। दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो मुर्शिदाबाद हिंसा के दौरान का है। पढ़ें पूरी खबर…