चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 2025 अच्छा नहीं रहा. टीम का प्लेऑफ में पहुंचना लगभग नामुकिन है.

पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच से पहले तक चेन्नई सुपर किंग्स सिर्फ दो मुकाबले ही जीती है. इस बीच जियोहॉटस्टार पर फैंस से चेन्नई के दुर्दशा को लेकर सवाल किया गया.

पूछा गया कि इस सीजन चेन्नई के लिए सबसे खराब क्या रहा? फैंस को कुल चार ऑप्शन दिए गए. फिर क्या वोटिंग के आंकड़े हैरान करने वाले आए.

ऑप्शन में पहले बैटिंग, फिर बॉलिंग, फिर फील्डिंग और लास्ट में सबकुछ दिया गया. फैंस ने जो जवाब दिया, उससे सभी हैरान रह गए.

31 प्रतिशत लोगों ने कहा बैटिंग, 2 प्रतिशत लोगों ने कहा बॉलिंग, 2 प्रतिशत लोगों ने कहा फील्डिंग और 65 प्रतिशत लोगों ने कहा सबकुछ.
Published at : 30 Apr 2025 10:02 PM (IST)