Thursday, November 21, 2024
HomeKaise kareWhatsApp Se Paise Kaise Kamaye – 2023 के नए तरीके

WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye – 2023 के नए तरीके

WhatsApp का इस्तेमाल चैटिंग, मीडिया शेयरिंग आदि के लिए आप सभी लोग करते होंगें, लेकिन क्या आप जानते हैं कि व्हाट्सएप का सही उपयोग करके आप पैसे भी कमा सकते हैं. जी हाँ आपने एकदम सही पढ़ा, लेकिन यहाँ पर आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye, तो चिंता करने की कोई बात नहीं है क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम आपको WhatsApp से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में ही जानकारी देने वाले हैं.

Internet के इस दौर में आप किसी भी सोशल मीडिया एप्लीकेशन का सही इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते हैं. WhatsApp से पैसे कमाना भी कोई मुश्किल काम नहीं है, आपको बस पैसे कमाने के सही तरीकों के बारे में पता होना चाहिए जो कि हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने जा रहे है.

तो चलिए फिर अधिक देरी ना करते हुए शुरू करते हैं आज का यह आर्टिकल और जानते हैं व्हाट्सएप से पैसे कैसे कमायें जा सकते है.

व्हाट्सएप से पैसे कमाने के लिए किन चीजों की जरुरत होगी?

WhatsApp से पैसे कमाने के लिए आपको निम्नलिखित चीजों की आवश्यकता होगी –

  • एक स्मार्टफोन और उसमें WhatsApp app इनस्टॉल हो.
  • अच्छा इन्टरनेट कनेक्शन होना जरुरी है।
  • कुछ WhatsApp Group जहाँ ढेरसारे Member मौजूद हो.
  • WhatsApp इस्तेमाल करने वाले बहुत सारे लोगों के नंबर. जो कि आपको Social media  या अन्य WhatsApp ग्रुप से मिल जायेंगें.

WhatsApp से पैसे कमाने के तरीके

वैसे तो WhatsApp से पैसे कमाने के बहुत से तरीके आपको इन्टरनेट पर मिल जायेंगें, लेकिन इस लेख में कोशिश की है की आपको आसान से आसान तरीकों के बारे में बता सकें जिससे कि आपको अपनी पहली कमाई करने में अधिक वक्त ना लगे.

तो यह रहे WhatsApp से पैसे कमाने के सबसे आसान और बेहतरीन तरीके:

1 – Affiliate Marketing से पैसे कमायें:-

Affiliate Marketing व्हाट्सअप से पैसे कमाने का सबसे बेहतरीन तरीका है जिसकी मदद से आप 20 से 30 हजार रूपये कमा सकते हैं. एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए सबसे पहले आपको किसी एफिलिएट प्रोग्राम को जॉइन करना पड़ता है. इसके बाद आप जिस प्रोडक्ट को प्रमोट करना चाहते हैं उसकी Affiliate लिंक लेकर व्हाट्सएप ग्रुप, स्टेटस पर शेयर करें.

जब कोई यूजर आपकी उस लिंक पर क्लिक करके प्रोडक्ट को खरीदता है तो इसका कुछ प्रतिशत कमीशन आपको मिलता है. कई सारी कंपनियां हर एक बिक्री पर काफी अच्छा कमीशन देती हैं.

कुछ बेस्ट Affiliate Program  के बारे में हमने आपको नीचे बताया है.

WhatsApp पर Affiliate Marketing से पैसे कमाने के लिए आप एक खुद का ग्रुप बना लें क्योंकि हो सकता है दूसरे ग्रुप के एडमिन आपको लिंक शेयर करने की अनुमति ना दें. तब आप व्हाट्सएप पर 512 लोगों का एक ग्रुप बना सकते हैं.

WhatsApp ग्रुप पर Member जोड़ने के लिए आप सोशल नेटवर्क वेबसाइट जैसे Facebook , Instagram आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं, या आपको अपने केटेगरी से related बहुत सारे दुसरे ग्रुप मिल जायेंगें जहाँ से आप बोहोत से लोगों को अपने ग्रुप में add कर सकते हैं.

2 – Event Blogging करके WhatsApp से पैसे कमायें:-

अगर आप Blogger हैं तो आप WhatsApp पर Event Blogging करके भी अच्छी कमाई कर सकते हैं. Event Blogging का मतलब होता है कि किसी ख़ास मौके पे Blogging करना, जैसे कोई त्यौहार या कोई विशेष दिन.

जब कोई त्यौहार आता है तो आपके दोस्त या फिर रिश्तेदारो से कभी ना कभी इस प्रकार के मैसेज जरुर आये होंगें जिसमें एक लिंक रहती है और उस पर लिखा रहता है कि आपके दोस्त ने आपके लिए कुछ भेजा है, जब आप उस लिंक पर click करते हैं तो वहाँ पर आपको एक script देखने को मिलती है जिसमें कुछ Animation, पिक्चर आदि के द्वारा त्यौहार की शुभकामनायें दी गयी होती हैं, साथ ही वहाँ पर एक विज्ञापन भी देखने को मिलता है. इसी के द्वारा लोग Event Blogging करके WhatsApp से पैसे कमाते हैं.

Event Blogging करने के लिए आप अपना एक Blog बना लीजिये और कुछ कंटेंट लिखकर उस पर AdSense Approval ले लीजिये. इसके बाद आपको अपने ब्लॉग को WhatsApp पर अलग – अलग ग्रुप में शेयर करना है और लोगों को भी शेयर करने के लिए कहें. जब आपका Blog व्हाट्सएप पर वायरल हो जायेगा तो आप इससे काफी अच्छी कमाई कर लेंगें.

3 – Reselling App के द्वारा व्हाट्सएप से पैसे कमायें:-

आप Reselling App जैसे कि Meesho के द्वारा व्हाट्सएप से काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं. वर्तमान समय पर मार्केट में बहुत सारी Reselling App मौजूद हैं. आप Meesho या किसी अन्य Reselling App पर अपना अकाउंट बना सकते हैं और फिर उनके प्रोडक्ट कैटलॉग को अपने WhatsApp Group या Status पर मार्जिन जोड़कर शेयर कर सकते हैं.

जब कोई भी यूजर आपको आर्डर देता है तब आपको उस ऐप में जाना है और अपने ग्राहक की सभी जानकारी को सही तरीके से fill करके प्रोडक्ट को आर्डर कर लेना है. जब ग्राहक का आर्डर उसके पास पहुँच जाता है और वह पेमेंट कम्पलीट कर देता है तब मार्जिन का पैसा 1 हफ्ते के अन्दर आपके अकाउंट में आ जाता है जिसे कि आप आसानी से अपने बैंक अकाउंट में Withdrawal कर सकते हैं.

तो दोस्तों इस प्रकार से आप व्हाट्सएप पर Reselling App के प्रोडक्ट को शेयर करके पैसे कमा सकते हैं.

4 – URL Shortener की मदद से WhatsApp से पैसे कमायें:-

URL Shortener भी WhatsApp से पैसे कमाने का एक बहुत ही अच्छा जरिया है. URL Shortener ऐसी वेबसाइटें होती हैं जिनके द्वारा आप किसी भी लिंक को Short करके उसे व्हाट्सएप ग्रुप या अन्य सोशल मीडिया Platform पर शेयर कर सकते हैं.

जब कोई यूजर इस Short Link पर क्लिक करता है तो वह पहले उस वेबसाइट पर पहुंचता है जहाँ से URL को Short किया गया था और वहाँ पर उसे विज्ञापन दिखाई देता है, फिर यूजर मुख्य वेबसाइट में Redirect होता है.

यदि कोई यूजर उस विज्ञापन पर क्लिक करता है या उसे थोड़ी देर के लिए देखता है तो URL Shortener वेबसाइट इसके आपको पैसे देता है. जितने अधिक यूजर Short Link पर क्लिक करेंगें उतनी ही ज्यादाआपकी कमाई भी होती है.

Internet पर आपको ढेर सारी URL Shortener वेबसाइट मिल जायेंगी, लेकिन आपको इनमें से एक भरोसेमंद वेबसाइट को सेलेक्ट करके अपना अकाउंट बना लेना है, और फिर वहाँ से आप किसी भी लिंक को Short करके WhatsApp ग्रुप में शेयर कर सकते हैं. कुछ बेस्ट URL Shortener वेबसाइट निम्नलिखित हैं –

  • Bitly
  • Bl.ink
  • TinyURL

आपकी जानकारी के लिए बता दें आप URL Shortener वेबसाइट से कितने पैसे कमा सकते हैं यह इस बात पर निर्भर है कि किस Country से आपको ज्यादा क्लिक मिल रहें हैं. अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, यूनाइटेड किंगडम जैसे देशों से क्लिक आने पर आप अधिक से अधिक पैसे कमा सकते हैं.

5 – PPD Network से पैसे कमायें:-

PPD यानि Pay Per Download नेटवर्क ऐसी वेबसाइटें होती हैं जहाँ पर आप किसी भी प्रकार की फाइल को अपलोड कर सकते हैं जैसे PDF, Movie, Song, सॉफ्टवेयर, इमेज, डॉक्यूमेंट आदि. फाइल अपलोड करने के बाद आप उसे WhatsApp Group में शेयर कर सकते हैं.

जब कोई भी यूजर आपके द्वारा अपलोड की गयी फाइल को डाउनलोड करेगा तो PPD नेटवर्क इसके आपको पैसे देता है, जितने अधिक यूजर फाइल डाउनलोड करेंगें उतनी ही ज्यादा कमाई आप PPD नेटवर्क से कर सकते हैं.

PPD नेटवर्क से पैसे कमाने के लिए आपको एक विश्वशनीय PPD साईट पर अपना अकाउंट बना लेना है और उसके बाद वहाँ पर कुछ फाइलों को अपलोड करके WhatsApp ग्रुप पर शेयर कर लीजिये. जब भी कोई यूजर फाइल डाउनलोड करेगा तो आपकी कमाई होगी. कुछ बेस्ट PPD नेटवर्क निम्नलिखित हैं –

  • Up-load.io
  • User Cloud
  • Daily Uploads

6 – Refer and Earn App से पैसे कमायें:-

आपको बस ऐसे ऐप को डाउनलोड करके अपना अकाउंट बनाना है. इसके बाद आप अपनी referral link को WhatsApp Group पर शेयर करें. जब भी कोई यूजर आपकी लिंक से एप्लीकेशन को डाउनलोड करता है तो यह ऐप आपको रिवॉर्ड के रूप में पैसे देती हैं.

Refer and Earn से अधिक पैसे कमाने के लिए आपको हमेशा ऐसे एप्लीकेशन को खोजना है जो प्रत्येक Successful refer पर अच्छे पैसे देती हो. कुछ Best एप्लीकेशन निम्नलिखित हैं जहाँ से आप प्रत्येक सफल रेफ़र पर बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं.

  • Google Pay
  • Meesho
  • phone pay
  • Paytm

लेख को अंत तक पढने के लिए धन्यवाद||

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular