Rules For Opening Shop In Jail: जहां लोग रहते हैं वहां जुर्म भी होता है. उस जुर्म को रोकने के लिए पुलिस होती है. तो अपराध करने वाले कैदियों को सजा देने के लिए जेल भी होती हैं. दुनिया के लगभग हर देश में जेल की व्यवस्था होती है. जेल में कैदी होते हैं. लेकिन इसके अलावा वहां उनके लिए बहुत सी चीजें भी मौजूद होती है. कैदियों की जरूरत का सामान भी जेल के अंदर मिलता है.
इसके लिए जेल में दुकान भी होती है. जहां से कैदी सामान भी खरीद सकते हैं. कई लोगों के मन में यह आता है कि इन दुकानों पर क्या-क्या सामान मिलता है. जेल में दुकान खोलने का अधिकार किसके पास होता है . चलिए आपको बताते हैं इसकी पूरी जानकारी.
जेल में होती है दुकान?
जेल का नाम सुनते ही लोगों के मन में ख्याल आता है. लोहे की सलाखों की दीवारें और उनके पीछे बंद कैदी. लेकिन जेल में कैदियों की रोजमर्रा की जरूरतों को भी पूरा ध्यान रखा जाता है. जेल में कैदी सामान खरीद सकते हैं. इसके लिए जेल परिसर में कैंटीन होती है. जो कि कुछ-कुछ दुकान जैसी होती है. लेकिन इसे कैंटीन कहा जाता है. इस कैंटीन को स्टोर भी कहा जाता है. इसमें कैदियों के लिए बहुत सी चीजें मिल जाती है. हालांकि इसके लिए कई नियम भी तय किए गए होते हैं.
यह भी पढ़ें: Holi Celebration: भारत ही नहीं इस देश में भी जमकर मनाते हैं होली, आठ दिनों तक चलता है रंगों का त्योहार
कौन करता है संचालन?
बता दें जेल में ज्यादातर चीजें जेल के अंदर के लोग ही देखते हैं. यानी जेल के अंदर चलने वाली कैंटीन को चलाने के लिए अलग से किसी की नियुक्ति नहीं की जाती है. यह काम भी बाकी कई कामों की तरह कैदियों के जिम्मे ही दिया जाता है. हालांकि इसमें अच्छे आचरण वाले कैदी ही होते हैं.
यह भी पढ़ें: Death Penalty in Pakistan: पाकिस्तान में किन चीजों की सजा है मौत? इस एक मामले में बेहद सख्त है कानून
कैसे खरीदते हैं सामान?
जेल में मौजदू कैदी जेल की कैंटीन से साबुन, टूथपेस्ट, इनरवियर्स जैसी कई चीजे खरीद सकते हैं. लेकिन इसके लिए वह कैश में पैसे नहीं चुकाते हैं. बल्कि उन्हें कूपन दिया जाता है. जिसकी अलग-अलग वैल्यू होती है. यह 1,2,5, 10, 20 की वैल्यू के होते हैं. जेल में काम करने के बाद कैदियों को यह दिए जाते हैं. जेल में कैदी पैसे का लेन देन नहीं कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: अमेरिकी डॉलर से तीन गुनी है इस देश के पैसे की वैल्यू, फिर भी क्यों नहीं माना जाता सबसे ताकतवर?