IndusInd Bank share Crash: निजी क्षेत्र की देश की दिग्गज बैंकों में से एक इंडसइंड बैंक के शेयरधारकों के ऊपर मंगलवार 11 मार्च 2025 के कारोबारी सत्र में मानों कहर बरपा है. एक झटके में ही निवेशकों को हजारों करोड़ रुपये की चपत लग गई. इंडसइंड बैंक का स्टॉक जो पिछले कारोबारी सत्र में 900 रुपये पर क्लोज हुआ था आज के सत्र में 20 फीसदी की गिरावट के बाद 720 रुपये पर जा लुढ़का है. यानी निवेशकों के प्रति शेयर 180 रुपये का नुकसान आज के कारोबारी सत्र में देखना पड़ा है. 20 फीसदी की गिरावट आने के बाद इंडसइंड बैंक के स्टॉक में लोअर सर्किट लग गया है. साल 2020 के बाद पहली बार इंडसइंड बैंक के शेयर में इतनी बड़ी गिरावट देखने को मिली है.
क्यों गिरा IndusInd Bank का स्टॉक
इंडसइंड बैंक ने स्टॉक एक्सचेंज के पास रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि डेरीवेटिव्स पोर्टफोलियो के इंटर्नल रिव्यू के दौरान अकाउंट बैलेंस में गड़बड़ियां पाई गई है जिससे बैंक को ये पता लगा है उसके नेटवर्थ में 2.35 फीसदी नुकसान हुआ है. इसके चलते बैंक के मुनाफे पर असर देखने को मिल सकता है. एक अनुमान के मुताबिक इसके चलते बैंक के नेटवर्थ में 1600 से 2000 करोड़ रुपये की कमी आ सकती है. और बैंक मौजूदा वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में या वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही ते नतीजों में मुनाफे में इस नुकसान को एडजस्ट कर सकती है. बैंक के सीईओ और एमडी सुमंत कथपालिया ने एनालिस्ट कॉल के दौरान कहा कि बैंक इस नुकसान की भरपाई करने के लिए अपने रिजर्व को नहीं छूएगा और इसकी भरपाई बैलेंसशीट में की जाएगी.
बैंकिंग सेक्टर के रेगुलेटर भारतीय रिजर्व बैंक के सितंबर 2023 में दिए गए आदेश के आधार पर इंडसइंड बैंक ने एसेट लॉयबिलिटी इंवेस्टमेंट पोर्टफोलियो का रिव्यू किया है जिसके बाद ये बातें निकलकर सामने आई है. इंडसइंड बैंक एक एक्सटर्नल एजेंसी को भी नियुक्त किया है जो इन बातों के रिव्यू करने के साथ उसका पता लगाएगी.
ब्रोकरेज हाउसेज ने घटाया स्टॉक का टारगेट प्राइस
इंडसइंड बैंक के डेरीवेटिव्स पोर्टफोलियो में नुकसान की बातें सामने आने के बाद ब्रोकरेज हाउसेज ने स्टॉक के टारगेट प्राइस को घटा दिया है. बीएसई सेंसेक्स 30 में शामिल इस स्टॉक के टागरेट प्राइस को नुवामा इंस्टीट्यूशलइक्विटीज ने घटाकर 750 रुपये कर दिया है. कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज के अलावा मॉर्गन स्टैनली ने भी टारगेट प्राइस घटा दिया है.
ये भी पढ़ें