सपने वही सच होते हैं, जिनके लिए दिल से मेहनत की जाए. इस बात को सच कर दिखाया है बिश्नोई समाज की एक लड़की ने जिन्होंने देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाने वाली UPSC की परीक्षा को पास कर IAS बनने तक का सफर तय किया है. हम आपके लिए एक खास सीरीज ‘सक्सेस मंत्रा’ लेकर आए हैं, जिसमें आज हम आपको ऐसे ही मेहनत और संघर्ष से भरी कहानी बताएंगे.
राजस्थान के बीकानेर की रहने वाली परी बिश्नोई ने देश की सबसे मुश्किल परीक्षा UPSC को पास कर IAS अफसर बनने का सपना पूरा किया. उनका यह सफर बहुत ही प्रेरणादायक है. परी अपनी बिश्नोई समुदाय की पहली महिला हैं जिन्होंने यह उपलब्धि हासिल की है. फिलहाल, वे सिक्किम में एडिशनल डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट (ADM) के पद पर कार्यरत हैं.
जानिए IAS बनने के लिए कहां से मिली प्रेरणा
जब परी से पूछा गया कि उन्हें इस रास्ते पर चलने की प्रेरणा कहां से मिली, तो उन्होंने अपनी मां को इसका श्रेय दिया. परी की मां राजस्थान पुलिस में अधिकारी हैं, और उनके काम को देखते हुए ही परी के मन में सिविल सर्विस में जाने की इच्छा जगी.
जानिए कैसा रहा परी का शिक्षा और UPSC का सफर
परी ने अपनी स्कूली पढ़ाई अजमेर के सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल से की और फिर दिल्ली यूनिवर्सिटी के इंद्रप्रस्थ कॉलेज से ग्रेजुएशन किया. इसके बाद, उन्होंने एमडीएस यूनिवर्सिटी अजमेर से पॉलिटिकल साइंस में पोस्ट-ग्रेजुएशन किया. पढ़ाई के दौरान ही उन्होंने तय कर लिया था कि वे IAS अफसर बनेंगी.
UPSC की तैयारी के लिए परी ने खुद को पूरी तरह समर्पित कर दिया. उन्होंने सोशल मीडिया से दूरी बना ली और फोन का इस्तेमाल भी बहुत सीमित कर दिया. 2019 में, 23 साल की उम्र में, परी ने अपने तीसरे प्रयास में UPSC पास किया और ऑल इंडिया रैंक 30 हासिल की.
जानिए कैसी रही IAS बनने के बाद की जर्नी
IAS बनने के बाद परी बिश्नोई को पहले पेट्रोलियम और गैस मंत्रालय में असिस्टेंट सेक्रेटरी के तौर पर नियुक्त किया गया. इसके बाद, वे सिक्किम के गंगटोक में सब-डिविजनल ऑफिसर (SDO) के रूप में कार्यरत रहीं. वर्तमान में, वे सिक्किम में एडिशनल डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट के पद पर हैं.
जानिए परी की पर्सनल लाइफ के बारे में
हाल ही में परी अपनी शादी को लेकर भी सुर्खियों में रहीं. उन्होंने हरियाणा के आदमपुर से सबसे युवा विधायक भव्य बिश्नोई से शादी की है. भव्य, बीजेपी नेता कुलदीप बिश्नोई के बेटे हैं और उनके दादा हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भजन लाल थे. भव्य को राजनीति में उभरता सितारा माना जा रहा है.
यह भी पढ़ें: बरेली की लेडी सिंघम को मिला वुमेन ऑइकन अवार्ड, बिना कोचिंग के पाई थी 136वीं रैंक, जानिए उनकी कहानी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI