नई दिल्ली (विश्वास न्यूज). सोशल मीडिया पर ट्रेन में महिला सुरक्षा को लेकर चिंता जताते हुए एक महिला का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि वो बताती है कि आदमियों का एक ग्रुप वहां बैठकर शराब पी रहा था और उन्हें धमका रहा था. वीडियो को शेयर करते हुए हाल ही में हुई घटना का बताते हुए शेयर किया जा रहा है.
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल दावा भ्रामक है. वायरल वीडियो साल 2023 में हुई एक घटना का है. वीडियो में नजर आ रही महिला आम आदमी पार्टी की नेता गायत्री बिश्नोई हैं, जिन्होंने डेढ़ साल पहले ट्रेन में सफर करते हुए शिकायत दर्ज करवाई थी. गायत्री की शिकायत पर रेलवे ने कार्रवाई करते हुए शराब पीने वाले आदमियों के ग्रुप को अगले स्टेशन पर ट्रेन से उतार दिया था.
क्या हो रहा है वायरल ?
फेसबुक यूजर ‘रीतू मीना’ ने 22 नवंबर 2025 को वायरल वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “इस दर्द को समझिए माननीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव जी चलती ट्रेन में महिलाएं सुरक्षित नहीं है. घंटो शोहदों ने परेशान किया, फब्तियां कसीं ये हाल है रेलवे का! आखिरकार आप कर क्या रहे हो, क्या देश की महिलाओं कि वाकई में आपको बिल्कुल भी परवाह नहीं है रेल मंत्री जी ये मत भूलो कि जिसकी कोख से आपने जन्म लिया है बो भी एक महिला ही है, आपकी जीवन साथी भी एक महिला ही है, आपकी बेटी और बहन भी एक महिला ही है तो क्या आप अपनी मां बहन बीवी और बेटी की हिफाजत ऐसे ही करेंगे जवाब दो रेल मंत्री जी देश पूछ रहा है आपसे.”
पोस्ट के आर्काइव लिंक को यहां पर देखें.
पड़ताल
वायरल पोस्ट की सच्चाई जानने के लिए हमने वीडियो के कई कीफ्रेम निकाले और उन्हें गूगल रिवर्स इमेज की मदद से सर्च किया. हमें दावे से जुड़ी एक वीडियो इन खबर के आधिकारिक यूट्यूब अकाउंट पर मिला. वीडियो को 21 नवंबर 2023 को अपलोड किया गया था. दी गई जानकारी के मुताबिक, महिला का नाम गायत्री बिश्नोई हैं और वो आम आदमी पार्टी की नेता है. ट्रेन में सफर करते समय वो शराबियों के बीच फंस गई थी.
प्राप्त जानकारी के आधार पर हमने गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स की मदद से सर्च किया. हमें दावे से जुड़ी एक रिपोर्ट पत्रिका डॉट कॉम की आधिकारिक वेबसाइट पर मिली. रिपोर्ट को 20 नवंबर 2023 को प्रकाशित किया गया था. रिपोर्ट के अनुसार, “मामला जयपुर से श्रीगंगानगर की ओर जाने वाली एक ट्रेन का था, जिसमें आम आदमी पार्टी राजस्थान की महिला मोर्चे की प्रदेशाध्यक्ष गायत्री बिश्नोई सफर कर रहीं थीं. बिश्नोई ने बताया था कि ट्रेन की एसी सेकंड क्लास तक की सुरक्षित माने जाने वाले कोच में असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद थे. उन्होंने बताया कि उनकी सीट के नज़दीक करीब तीन लोग बेख़ौफ़ होकर शराब पीते हुए अभ्रद्र भाषा में बात कर रहे थे. इससे परेशान जब यात्रियों ने इन्हें टोका तो ये उल्टा उन्हें ही धमकाने लगे थे. यहां तक कि ट्रेन में आरपीएफ जवान या अन्य सुरक्षा इंतज़ाम भी नदारद थे.”
पड़ताल के दौरान हमें यह वीडियो गायत्री बिश्नोई के आधिकारिक एक्स अकाउंट पर भी मिला. गायत्री बिश्नोई ने 20 नवंबर 2023 को वायरल वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “केवल महिला ही नहीं, कोई भी यात्री @IRCTCofficial में सुरक्षित नहीं है. बड़ी हैरानी की बात है, रात को 1 बजे ट्रेन में कुछ बदमाश खुलेआम नशे का सेवन कर, गंदी गालियों से यात्रियों को परेशान कर रहे है, मैंने complain करने की कोशिश की तो पाया की पूरी ट्रेन में एक भी आरपीएफ़ / जेआरपीएफ तैनात नहीं है. मेरे टीटी द्वारा complain करने पर 1 घंटे बाद पुलिस आती है . इसी बीच बदमाश मुझे धमकियाँ दे रहे होते है. वो तो सहायक passengers की मदद से मैं पूरे मामले में पुलिस के आने तक डटी रही . पर यदि इस 1 घंटे के दौरान कोई दुर्घटना घट जाती तो उसका जिम्मेदार कौन होता.”
वीडियो पर रिप्लाई करते हुए रेलवे ने बताया था कि उन्होंने मामले को लेकर उचित कार्रवाई की थी. 21 नवंबर 2023 को पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए रेलवे ने लिखा था, “दिनांक 20.11.2023 को गाड़ी नंबर 22997 श्रीगंगानगर एक्सके कोच संख्या HA-1 मे कुछ व्यक्तियों के न्यूसेंस करने की सूचना प्राप्त हुई . अगला स्टेशन आने पर रेसुब डेगाना द्वारा कंप्लेंट को अटेंड कर, त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त कोच में न्यूसेंस करने वाले 03 व्यक्तियों को पकड़ कर कानूनी कार्यवाही कर दी गई है .”
विश्वास न्यूज ने पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए दैनिक जागरण, जयपुर के वरिष्ठ संवाददाता नरेंद्र शर्मा से संपर्क किया. उन्होंने हमें बताया कि वायरल दावा भ्रामक है. यह वीडियो करीब डेढ़ साल पहले हुई एक घटना का है. वीडियो में नजर आ रही महिला आम आदमी पार्टी राजस्थान की नेता गायत्री बिश्नोई है.
अंत में हमने वीडियो को भ्रामक दावे के साथ शेयर करने वाली यूजर के अकाउंट को स्कैन किया. हमने पाया कि यूजर को पांच हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. यूजर ने प्रोफाइल पर खुद को राजस्थान का रहने वाला बताया है.
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि ट्रेन में सुरक्षा को लेकर सवाल करती महिला के वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा भ्रामक है. वायरल वीडियो साल 2023 में हुई एक घटना का है. वीडियो में नजर आ रही महिला आम आदमी पार्टी की नेता गायत्री बिश्नोई हैं, जिन्होंने डेढ़ साल पहले ट्रेन में सफर करते हुए शिकायत दर्ज करवाई थी. गायत्री की शिकायत पर रेलवे ने कार्रवाई करते हुए शराब पीने वाले आदमियों के ग्रुप को अगले स्टेशन पर ट्रेन से उतार दिया था.
[डिस्क्लेमर: यह रिपोर्ट Shakti Collective के पार्ट के तहत पहले vishvasnews पर छपी थी. एबीपी लाइव हिंदी ने हेडलाइन के अलावा रिपोर्ट में कोई बदलाव नहीं किया है.]