Thursday, July 25, 2024
HomeMobile TipsAndroid 14 New Features: आपका फोन हो जाएगा और ज्यादा प्यार !...

Android 14 New Features: आपका फोन हो जाएगा और ज्यादा प्यार ! एंड्रॉयड 14 के, ये 14 फीचर जो बना देंगे मोबाइल को एकदम खास ! ★

Android 14 भी मार्केट में आ गया है। हर बार की तरह इस बार भी नया Android 14 OS शानदार, एडवांस और मददगार फीचर्स से लैस होकर आया है फीचर्स के बारे मै डिटेल आप आगे पढ़ सकते हैं।

Android 14 Features :-

१. Android 14 को फोन में इंस्टाल होते ही आपका मोबाइल किसी webcam की तरह काम करने लगेगा।
Android Smartphone को यूएसबी केबल के जरिये PC या LAPTOP से कनेक्ट करने पर आप फोन में दिए गए कैमरे का इस्तेमाल web cam के तरह कर पाएंगे।

२. गूगल ने नए Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम में accessibility Data Sensitive को भी शामिल किया है।

३. इसमें मोबाइल मै चलाने वाले की पर्सनल डिटेल्स और प्लेन टेक्स्ट पासवर्ड जैसे यूजर डाटा को प्रोटेक्ट किया जाएगा तथा साथ ही
बैंकिंग ट्रांजेक्शन्स, मनी ट्रांसफर और शॉपिंग ऐप्स का यूज़ कर रहे लोगों की गतिविधियों पर भी सुरक्षित बनाए रखेगा।

४. Play Protect इस बात का ध्यान रखेगा गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड की जाने वाली ऐप्स या गेम्स अपने सिस्टम और प्राइवेसी को लेकर जिस-जिस बात का दावा करती है वह पूरी तरह से वर्क हो।

५. Android 14 में हियरिंग एड वाले उपकरणों के लिए नए फीचर्स भी शामिल किए गए हैं। जरूरतमंद लोगों के लिए dedicated सेटअप फ्लो तथा हियरिंग एड कंट्रोल्स का क्विक शॉर्टकट एक्सेस जैसे ऑप्शन्स दिए गए हैं।

६. मोबाइल यूजर की हेल्थ का ध्यान रखने के लिए Health Connect जैसे विकल्प भी Android 14 में दिए गए हैं जो फिटनेस और वेलनेस प्रोग्रेस को ट्रैक तथा कंट्रोल करने की सुविधा प्रदान करेगा।

७. Android 14 प्लेटफॉर्म पर मैग्निफायर, फ़ॉन्ट साइज क्विक सेटिंग्स जैसे विकल्प दिए गए हैं जो कम सुनने वाले और साफ न देख पाने वाले मोबाइल यूजर्स तथा बुजुर्गों का फोन इस्तेमाल आसान बनाएं गया है।

८. TalkBack तथा इस जैसी अन्य सर्विसेज शारीरिक तौर पर अक्षम मोबाइल यूजर्स को अतिरिक्त सेवा तो प्रदान करेगी ही लेकिन साथ ही उनके डाटा को थर्ड पार्टी ऐप्स से सिक्योर बनाएगा।

९. फोन को यूज़ करने का मज़ा दोगुना हो जाता है ​अगर उसकी थीम व ट्रांजिशन अटरेक्टिव हो। Android 14 में भी गूगल ने ग्राफिक्स कैपेबिलिटी को और अधिक बढ़ाया है। ऐप ओपन, ऐप स्वीच तथा​ विजेट्स अधिक स्मूथ काम करेंगे।

१०. Android 14 में Artificial Intelligence का भी यूज़ किया जा सकेगा। इसके जरिये आप अपने स्मार्टफोन पर ai generated वॉलपेपर लगा सकेंगे।

११. New back arrow के साथ गेस्चर नेविगेशन को आसान बनाने की कोशिश की गई है। नए ओएस Android 14 में किसी भी विंडो से वापिस जाने के लिए ब्लैक ऐरो को पेश किया गया है।

१२. Android 14 एंड्रॉयड वर्ज़न में लॉक स्क्रीन से ही ऐप शॉर्टकट एक्सेस किया जा सकता है तथा इसमें फॉन्ट, कलर, लेआउट और विजेट्स सहित कई चेंज किए जा सकते हैं

१३. sharesheets और push Dynamic Shortcut जैसे नए ऑप्शन फोन फाइल्स को ऐप्स के जरिये शेयर करना आसान बनाएंगे। इनके साथ ही डायरेक्ट शेयर जैसे फीचर सिंगल टैप पर फाइल शेयरिंग कर पायेंगे।

१४. फोन फोटोग्राफी के शौकिन लोगों के लिए Android 14 में Android 14 लाया गया है। यह फीचर मोबाइल कैमरे से खींची गई पिक्चर में वाइब्रेंट कलर,
ब्राइटर हाइलाइट्स और डीपर शेडो जैसे आस्पेक्ट्स पर काम करेगा तथा फोटोज़ को अधिक अटरेक्टिव बना देगा ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular