JD Vance India Visit: सोमवार (21 अप्रैल 2025) सुबह अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस का विमान दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड हआ, जहां केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वेंस और उनके परिवार का स्वागत किया. इस दौरान फ्लाइट से उतरते वेंस के बच्चों ने हर किसी को मोहित कर लिया.
वेंस के दोनों बेटों ने कुर्ता पायजामा पहन रखा था, वहीं सबसे छोटी बेटी लहंगा पहनकर उतरती नजर आई, जिसे खुद उपराष्ट्रपति वेंस ने अपने गोद में उठा रखा था. वेंस और उनके परिवार ने एयरपोर्ट पर भारतीय नृत्य का भी लुत्फ उठाया.
जेडी वेंस उषा वेंस ने मिट्टी के बर्तन, चाय की थैलियां खरीदीं
बताया जा रहा है कि उषा वेंस अपने तीन बच्चों के साथ जेडी वेंस जनपथ स्थित एक एम्पोरियम गए, जहां उन्होंने मिट्टी के बर्तन और चाय की थैलियां और मिट्टी के बर्तन खरीदे. जेडी वेंस 4 दिनों के भारत दौरे पर हैं, इस दौरान जयपुर और आगरा भी जाएंगे.
अक्षरधाम मंदिर पहुंचा परिवार
दिल्ली पहुंचने पर जेडी वेंस अपनी पत्नी उषा वेंस के साथ अक्षरधाम मंदिर पहुंचे. इस दौरान वेंस के दोनों बेटे इवान, विवेक और बेटी मीराबेल साथ में रही. दिल्ली स्थित अक्षरधाम मंदिर में वेंस और उनके परिवार का भव्य स्वागत किया गया.
‘मेरे बच्चों को अक्षरधाम मंदिर बहुत पसंद आया’-जेडी वेंस
मंदिर दर्शन के बाद वेंस ने कहा है कि” मेरे बच्चों को अक्षरधाम मंदिर बहुत पसंद आया.” वहीं अक्षरधाम मंदिर की ओर से बताया गया कि उन्होंने मंदिर की नक्काशी की तारीफ की और मंदिर को बहुत सुंदर और विशाल बताया. जेडी वेंस के परिवार को लकड़ी का नक्काशीदार हाथी, अक्षरधाम मंदिर का मॉडल और बच्चों की किताबें उपहार में दी गईं.
पत्नी भारतीय, इसलिए खुद शाकाहारी बन गए जेडी वेंस
जेडी वेंस का भारत के प्रति बहुत लगाव है, क्योंकि उनकी पत्नी उषा भारतीय हैं और बताया जाता है कि शादी के बाद जेडी वेंस न सिर्फ शाकाहारी बने बल्कि भारतीय संस्कृति को मानते हैं और भारतीय त्योहारों को भी धूमधाम से मनाते हैं.