Jio के इस सस्ते प्रीपेड रीचार्ज प्लान की कीमत 349 रुपये है। इस प्लान के तहत ग्राहको को अनलिमिटेड कॉलिंग बेनेफिट मिलता है, जिसका फायदा उठाते हुए यूज़र्स किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग का आनंद ले सकते हैं। कॉलिंग के अलावा, प्लान में आपको डेली 3 जीबी डाटा एक्सेस प्राप्त होगा, हालांकि डेली डाटा कोटा खत्म होने के बाद आपके अतिरिक्त चार्ज नहीं लिया जाएगा। डेली डाटा कोटा खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर @64 Kbps हो जाएगी।
इसके अलावा, पैक में डेली 100 एसएमएस की सुविधा मुफ्त मिलती है।
हालांकि, कम कीमत में ग्राहकों को 3 जीबी डेली डाटा की सुविधा और अनलिमिटेड कॉलिंग जैसे बेनेफिट्स देने के लिहाज से कंपनी ने इस प्लान की वैलिडिटी शॉर्ट रखी है। इस प्लान के तहत आपको 28 दिन तक की ही वैधता प्राप्त होती है। इस लिहाज़ से आपको इस प्लान के तहत कुल मिलाकर 84GB डाटा इस्तेमाल के लिए उपलब्ध होगा।
<!–
–>
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।