जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए खूंखार आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पांच बड़े फैसले लिए हैं. इन फैसलों से पूरा पाकिस्तान घबराया हुआ है और अब शहबाज शरीफ सरकार ने नेशनल सिक्योरिटी कमेटी की बैठक बुलाई है. बैठक में भारत के एक्शन पर चर्चा हो सकती है. एक पाकिस्तानी एक्सपर्ट ने अपनी सरकार से आक्रामक रुख अपनाने और सख्त कदम उठाने की अपील की है. उनका कहना है कि इंडस वॉटर ट्रीटी खत्म होने से 250 मिलियन की पाकिस्तानी अवाम परेशान है. इस पानी से खेती होती है, जिस पर ये अवाम निर्भर है.
पाक एक्सपर्ट ने ये भी अपील की है कि सरकार को दुनिया के सामने इंडस वॉटर ट्रीटी के मुद्दे को पॉलिटिकली और लीगली उठाना चाहिए क्योंकि अब चुप नहीं बैठना है. उन्होंने ये भी बताया कि कहां-कहां और किस-किस देश के सामने पाकिस्तान अपनी बातें रख सकता है.
कमर चीमा ने कहा कि पाकिस्तान की नेशनल सिक्योरिटी की मीटिंग होने वाली है, देखना है कि हमारी सरकार क्या करेगी. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के पास क्या ऑप्शंस हैं, वह कहां अपने मुद्दे को रख सकता है. वह यूनाइटेड नेशंस का नॉन परमानेंट मेंबर है, वहां इसको रखेगा या अरब देशों को कॉल करेगा या क्या हम जेडी वेंस और अमेरिका को कॉल करेंगे लेकिन क्या अमेरिका हमारी बात सुनेगा. ये सवाल है पाकिस्तान पर.
कमर चीमा ने कहा, ‘क्या हाईकमीशन को पाकिस्तान बंद कर देगा, वहां से भी और यहां से भी, तब तो ठीक है. अगर ईरान और अमेरिका की बात ओमान करवा सकता है तो पाकिस्तान और भारत की टॉक भी कोई और मुल्क करवा दिया करेगा. जब तक पाकिस्तान की स्ट्रटेजिक सोच में आक्रामकता नहीं आती है, एक टफ लाइन नहीं आती तब तक समझ लीजिए पाकिस्तान कुछ नहीं कर पाएगा.’ भारत ने पाकिस्तानी उच्चायोग से स्टाफ कम करने का आदेश दिया है और पाकिस्तान में अपने उच्चायोग से भी लोगों को बुलाने का ऐलान किया है. साथ ही पाकिस्तानियों का वीजा रद्द कर दिया और जो लोग अभी यहां हैं उनको भी देश छोड़ना होगा. इसके अलावा अटारी बॉर्डर भी बंद कर दिया है.
कमर चीमा ने कहा कि डेडबॉडीज तो पाकिस्तान ने भी बड़ी उठाई हैं, जानें तो हर रोज पाकिस्तान भी देता है. अब पाकिस्तान के भारत में जो चार्ज डी अफेयर हैं साद अहमद वडाइच, उनको कहा गया है कि मिलिट्री डिप्लोमेट्स को हम निकाल रहे हैं.
कमर चीमा ने कहा कि अगर अभी पाकिस्तान चुप रहता है और दुनिया के सामने अपना मुकदमा नहीं लड़ता है, सिर्फ टेलीफोन पर बातें करता है और कहता है कि ये सब मिलिट्री देखेगी तो फिर कुछ नहीं हो सकता है. उन्होंने कहा कि भारत ने पाकिस्तान को ऑप्शन दिया है कि आप हमारे साथ ताल्लुकात खत्म कर दो अब देखना है कि पाकिस्तान खत्म करता है या नहीं, भारत चाहता है कि रिश्ते खत्म हों. वो चाहता है कि हम इतना आगे आए हैं तो पाकिस्तान भी आगे आए और ताल्लुकात को खत्म करे.