Rajasthan RTE Result 2025: राजस्थान सरकार ने आरटीई (Right to Education) एडमिशन प्रक्रिया 2025 के तहत बच्चों के दाखिले के लिए ऑनलाइन लॉटरी परिणाम जारी कर दिया है. प्रदेश के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने स्वयं लॉटरी निकालकर चयनित बच्चों की सूची जारी की. यह सूची अब आधिकारिक वेबसाइट https://www.rajpsp.nic.in पर उपलब्ध है, जहां से अभिभावक अपने बच्चे का नाम देख सकते हैं.
इस साल आरटीई योजना के तहत लगभग 3.39 लाख बच्चों के आवेदन प्राप्त हुए हैं. जिनमें से पीपी 3 प्लस (3 से 4 वर्ष) और पहली कक्षा (6 से 7 वर्ष) के बच्चों को राज्य के 31,500 निजी स्कूलों में निःशुल्क शिक्षा के लिए चुना जाएगा. यह आंकड़ा पिछले साल के 3.08 लाख आवेदनों से ज्यादा है, जिससे साफ है कि अभिभावकों में इस योजना को लेकर उत्साह बढ़ा है.
Rajasthan RTE Result 2025: ये हैं जरूरी डेट्स
- लॉटरी के जरिए वरीयता सूची जारी – 9 अप्रैल 2025
- ऑनलाइन रिपोर्टिंग की अंतिम तिथि – 15 अप्रैल 2025
- स्कूल द्वारा दस्तावेज़ जांच – 21 अप्रैल 2025 तक
- दस्तावेज संशोधन की अंतिम तिथि – 24 अप्रैल 2025
- ऑटो वेरीफिकेशन प्रक्रिया – 22 अप्रैल 2025
- दूसरा चरण आवंटन – 16 जुलाई से 5 अगस्त 2025
- अंतिम चरण प्रवेश (सशुल्क बच्चों के लिए) – 6 से 31 अगस्त 2025
यह भी पढ़ें-
काशी विश्वनाथ मंदिर में पुजारियों की सैलरी जानकर उड़ जाएंगे होश! हर महीने मिलते हैं इतने रुपये
Rajasthan RTE Result 2025: ये हैं जरूरी दस्तावेज
- माता-पिता की वार्षिक आय प्रमाण पत्र
- बच्चे और माता-पिता का निवास प्रमाण पत्र
- आधार, राशन कार्ड या जन्म प्रमाण पत्र (आयु सत्यापन के लिए)
- जाति/विकलांगता/बीपीएल प्रमाण पत्र
यह भी पढ़ें-
राम मंदिर के मुख्य पुजारी की सैलरी सुनकर चौंक जाएंगे! हर महीने कितनी मिलती है रकम?
Rajasthan RTE Result 2025: आवेदन के जरूरी नियम
अभिभावक अधिकतम 5 स्कूलों का चयन कर सकते हैं. जाति, आय, निवास, विकलांगता और बीपीएल प्रमाण पत्र सक्षम अधिकारियों से प्रमाणित होने चाहिए. आवेदन लॉक करने से पहले सभी जानकारी सावधानीपूर्वक भरना जरूरी है. ज्यादा डिटेल्स के लिए आधिकारिक साइट की मदद ली जा सकती है.
Rajasthan RTE Result 2025: ऐसे करें चेक
स्टेप 1: सबसे पहले राजस्थान आरटीई एडमिशन की ऑफिशियल वेबसाइट rajpsp.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर “RTE Lottery Result 2025” या “RTE Admission Result” वाले लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब मांगी गई जानकारी भरें, आवेदन संख्या बच्चे की जन्मतिथि.
स्टेप 4: अब आप अपने बच्चे का Rajasthan RTE Lottery Result 2025 देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें-
कितनी है नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर अजीत डोभाल की बेसिक सैलरी, मिलती हैं ये सुविधाएं
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI