Thursday, July 25, 2024
Home Blog

Android 14 New Features: आपका फोन हो जाएगा और ज्यादा प्यार ! एंड्रॉयड 14 के, ये 14 फीचर जो बना देंगे मोबाइल को एकदम खास ! ★

0

Android 14 भी मार्केट में आ गया है। हर बार की तरह इस बार भी नया Android 14 OS शानदार, एडवांस और मददगार फीचर्स से लैस होकर आया है फीचर्स के बारे मै डिटेल आप आगे पढ़ सकते हैं।

Android 14 Features :-

१. Android 14 को फोन में इंस्टाल होते ही आपका मोबाइल किसी webcam की तरह काम करने लगेगा।
Android Smartphone को यूएसबी केबल के जरिये PC या LAPTOP से कनेक्ट करने पर आप फोन में दिए गए कैमरे का इस्तेमाल web cam के तरह कर पाएंगे।

२. गूगल ने नए Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम में accessibility Data Sensitive को भी शामिल किया है।

३. इसमें मोबाइल मै चलाने वाले की पर्सनल डिटेल्स और प्लेन टेक्स्ट पासवर्ड जैसे यूजर डाटा को प्रोटेक्ट किया जाएगा तथा साथ ही
बैंकिंग ट्रांजेक्शन्स, मनी ट्रांसफर और शॉपिंग ऐप्स का यूज़ कर रहे लोगों की गतिविधियों पर भी सुरक्षित बनाए रखेगा।

४. Play Protect इस बात का ध्यान रखेगा गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड की जाने वाली ऐप्स या गेम्स अपने सिस्टम और प्राइवेसी को लेकर जिस-जिस बात का दावा करती है वह पूरी तरह से वर्क हो।

५. Android 14 में हियरिंग एड वाले उपकरणों के लिए नए फीचर्स भी शामिल किए गए हैं। जरूरतमंद लोगों के लिए dedicated सेटअप फ्लो तथा हियरिंग एड कंट्रोल्स का क्विक शॉर्टकट एक्सेस जैसे ऑप्शन्स दिए गए हैं।

६. मोबाइल यूजर की हेल्थ का ध्यान रखने के लिए Health Connect जैसे विकल्प भी Android 14 में दिए गए हैं जो फिटनेस और वेलनेस प्रोग्रेस को ट्रैक तथा कंट्रोल करने की सुविधा प्रदान करेगा।

७. Android 14 प्लेटफॉर्म पर मैग्निफायर, फ़ॉन्ट साइज क्विक सेटिंग्स जैसे विकल्प दिए गए हैं जो कम सुनने वाले और साफ न देख पाने वाले मोबाइल यूजर्स तथा बुजुर्गों का फोन इस्तेमाल आसान बनाएं गया है।

८. TalkBack तथा इस जैसी अन्य सर्विसेज शारीरिक तौर पर अक्षम मोबाइल यूजर्स को अतिरिक्त सेवा तो प्रदान करेगी ही लेकिन साथ ही उनके डाटा को थर्ड पार्टी ऐप्स से सिक्योर बनाएगा।

९. फोन को यूज़ करने का मज़ा दोगुना हो जाता है ​अगर उसकी थीम व ट्रांजिशन अटरेक्टिव हो। Android 14 में भी गूगल ने ग्राफिक्स कैपेबिलिटी को और अधिक बढ़ाया है। ऐप ओपन, ऐप स्वीच तथा​ विजेट्स अधिक स्मूथ काम करेंगे।

१०. Android 14 में Artificial Intelligence का भी यूज़ किया जा सकेगा। इसके जरिये आप अपने स्मार्टफोन पर ai generated वॉलपेपर लगा सकेंगे।

११. New back arrow के साथ गेस्चर नेविगेशन को आसान बनाने की कोशिश की गई है। नए ओएस Android 14 में किसी भी विंडो से वापिस जाने के लिए ब्लैक ऐरो को पेश किया गया है।

१२. Android 14 एंड्रॉयड वर्ज़न में लॉक स्क्रीन से ही ऐप शॉर्टकट एक्सेस किया जा सकता है तथा इसमें फॉन्ट, कलर, लेआउट और विजेट्स सहित कई चेंज किए जा सकते हैं

१३. sharesheets और push Dynamic Shortcut जैसे नए ऑप्शन फोन फाइल्स को ऐप्स के जरिये शेयर करना आसान बनाएंगे। इनके साथ ही डायरेक्ट शेयर जैसे फीचर सिंगल टैप पर फाइल शेयरिंग कर पायेंगे।

१४. फोन फोटोग्राफी के शौकिन लोगों के लिए Android 14 में Android 14 लाया गया है। यह फीचर मोबाइल कैमरे से खींची गई पिक्चर में वाइब्रेंट कलर,
ब्राइटर हाइलाइट्स और डीपर शेडो जैसे आस्पेक्ट्स पर काम करेगा तथा फोटोज़ को अधिक अटरेक्टिव बना देगा ।

Facebook All Sent Friend Requests Ko Cancel कैसे करें

0

[ad_1]

Facebook to aap jarur use karte hoge, or agar aap fb use karte hai to ye Post aapko jarur pasand aayegi.. isme ham jaanne wale hai facebook par jitni bhi friend request hamne sent ki hai jo pending me hai unko kaise dekhe or kaise cancel kare. 🙂

Facebook par jab ham apna naya account banate hai to hame jada jankari nahi hoti, jis baja se ham ek sahi tarike se facebook ka istmal nahi kar pate.. Facebook par apni Privacy bhi bhut jaruri hai or agar aapko Facebook par Privacy kaise set kare jaanna hai to aap hamari purani post read kar sakte hai.

Ye Kuch Interesting article hai jo aapko jarur pasand aayege, or agar aapka facebook se sambandit koi or sabal hai to aap comment karke wo bhi jarur puche.

To chaliye ab aaj ke topic par aate hai to jante hai kaise jo hamne friend request sent ki hai wo dekh sakte hai.

Vector vinnytsia ukraine april 27 2023 popular social media icon facebook

Facebook All Sent Friend Requests Ko Cancel कैसे करें

Agar aapne bhut jada logo ko friend request sent kardi hai, to aapka account block bhi ho sakta hai, or uske karan aap fir kisi ko friend request sent bhi nahi kar payege.. to isse bachne ke liye aapko karna ye hoga jitni bhi friend request aapne sent ki hai or agar aap unko nahi jante ya wo aapko nahi jante to aap unko sent ki hui Friend request cancel kar dijiye.

Facebook account ko block hone se kaise bachaye uski puri jankari yaha di hui hai, jisme sare tarike bataye hai account ko block hone se bachane ke.

hamne jisko Facebook par Friend Requests Sent ki hai ham unke account par ja kar bhi cancel kar sakte hai, par agar yaad hi nahi hai ki kis kis ko sent ki hai to kya kare.. ghabrao mat me aapko wahi batane wala hu.. 😉

Facebook Sent Friend Requests kaise dekhe

Step 1: Aapko Simple sabse phele to apne facebook account me login kar lena hai.

Step 2: Facebook me login karne ke baad aapko is link ko open karna hai.

Facebook Friend Requests ^(https://blogwire.in/goto/”https://www.facebook.com/friends/requests/”)

Step 3: Ab aapne samne jo page khulega, usme jitni bhi friend request aapke pass aai hogi aap unko dekh sakte hai. or agar aapko ye dekhna hai ki aapne kis kis ko friend request sent ki hai to aap View Sent Requests ki link par click kare.

Step 4: Jese hi aap View Sent Requests ki link par click karege, aapke samne jitni bhi friend request aapne sent ki hai wo sab aa jayegi, uske baad aap chahe to unko cancel bhi kar sakte hai.

To Firends, aap ab jaan chuke hai ki kaise aapne jinko friend request sent ki hai or unhone naa conform ki or naa cancel ki wo kaise dekh sakte hai.. To jaiye or cancel kar dijiye apni friend request jinko aap nahi jante.

Ummid hai aapko ye jankari pasand aai hogi, or aap agar kisi ko friend request sent nahi kar pa rahe the to purani friend request ko cancel karne ke baad aasani se kar payege.

Agar aapka koi bhi sabal hai Facebook se sambandit to aap comment karke jarur puche.

Facebook se paise kaise kamaye uski jankari yaha di hui hai, jaha aap jaan sakte hai kitne blocktariko se FB se paise kama sakte hai.

Read More – Excellent तरीके जिनसे आप कम समय में ज्यादा पैसे कमा सकते हो।

[ad_2]

जावा (JAVA) कैसे सीखें – in Hindi सरल भाषा में

0

[ad_1]

जब बात आती है तकनीकी क्षेत्र में कुशलता हासिल करने की, तो जावा (Java) एक ऐसी भाषा है जो की उत्कृष्टता और व्यापकता के साथ सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है। यह एक सरल और प्रभावी प्रोग्रामिंग भाषा है जो अनेक प्लेटफार्मों पर काम कर सकती है। जावा का ज्ञान प्रोग्रामिंग के क्षेत्र में आपके लिए अनगिनत मौके खोल सकता है।

जावा (JAVA) का इतिहास:

जावा एक प्रोग्रामिंग भाषा है जो संबंधित सॉफ्टवेयर और वेब एप्लीकेशन्स विकसित करने के लिए प्रयोग की जाती है। यह एक सामान्य और उपयोगी भाषा है जो विभिन्न प्लेटफॉर्म्स पर चलाई जा सकती है।

जावा (JAVA) का उदय:

जावा (JAVA) का आरंभ 1990 में हुआ था, जब Sun Microsystems के इंजीनियर जेम्स गोस्लिंग (James Gosling) ने इसे डिज़ाइन किया। उन्होंने एक भाषा बनाई जो एक बार लिखी गई कोड को किसी भी प्लेटफ़ॉर्म पर चला सकती थी, जिससे “Write Once, Run Anywhere” (एक बार लिखो, कहीं भी चलो) का मंत्र बना।

जावा की उन्नति:

1995 में, Sun Microsystems ने जावा को लॉन्च किया और इसे विश्वभर में उपयोग में लाया। इसकी योग्यता और सरलता के कारण, यह जल्द ही बहुत लोकप्रिय हो गया और आज भी यह एक प्रमुख प्रोग्रामिंग भाषा के रूप में मानी जाती है।

जावा (JAVA) विकास:

2009 में, Oracle Corporation ने Sun Microsystems को खरीद लिया, जिससे जावा का प्रबंधन Oracle के अधीन आया। इसके बाद से भी, जावा में नए और उन्नत संस्करण आए हैं, जो इसे और भी बेहतर और प्रभावी बनाते हैं।

जावा (JAVA) ने आधुनिक संगणक और तकनीकी विश्व में अपनी महत्ता साबित की है। इसका इतिहास और उनकी प्रमुख विशेषताओं का ज्ञान हर एक कंप्यूटर साइंस के छात्र और प्रोफेशनल के लिए आवश्यक होता है।

Photo young casual it-manager sitting in front of laptop in office and analyzing coded information

जावा (JAVA) के उपयोग

आज की डिजिटल दुनिया में, जावा (Java) एक महत्त्वपूर्ण प्रोग्रामिंग भाषा है जो विभिन्न क्षेत्रों में अनेक उपयोगों के लिए प्रयोग होती है। इसका प्रयोग अनेक सॉफ़्टवेयर डेवलपमेंट, एंड्रॉयड एप्लीकेशन्स, वेब डेवलपमेंट, बिग डेटा, मोबाइल गेमिंग, और अन्य क्षेत्रों में किया जाता है। यहां हम जावा के विभिन्न उपयोगों के बारे में बात करेंगे:

1. सॉफ़्टवेयर डेवलपमेंट:

जावा एक पूरे संदर्भ में पोर्टेबल और सुरक्षित प्रोग्रामिंग भाषा है जिसे सॉफ़्टवेयर डेवलपमेंट के लिए अधिकतर उपयोग किया जाता है। यह डेटाबेस, वेब एप्लीकेशन, वेब सर्वर, मोबाइल एप्लीकेशन और गेमिंग सॉफ़्टवेयर की विकास में इस्तेमाल होती है।

2. एंड्रॉयड एप्लीकेशन्स:

जावा का उपयोग एंड्रॉयड मोबाइल एप्लीकेशन्स डेवलपमेंट में भी होता है। एंड्रॉयड स्टूडियो, जो एंड्रॉयड ऐप्स की विकास में प्रयोग होता है, वहां जावा को प्राथमिकता दी जाती है।

3. वेब डेवलपमेंट:

जावा एक प्रसिद्ध वेब डेवलपमेंट भाषा भी है। जावास्क्रिप्ट (JavaScript) के साथ मिलकर, जावा वेब डेवलपमेंट के लिए बहुत सारे फ्रेमवर्क्स और टूल्स प्रदान करता है।

4. बिग डेटा:

जावा का उपयोग बिग डेटा प्रोसेसिंग में भी होता है। हैडूप (Hadoop) जैसी तकनीकियों में भी जावा का बहुत उपयोग किया जाता है जो बड़े मात्राओं में डेटा को प्रोसेस करने में मदद करते हैं।

मोबाइल गेमिंग:

जावा का उपयोग मोबाइल गेम डेवलपमेंट में भी होता है। यह मोबाइल गेम्स के लिए फ्रेमवर्क्स और लाइब्रेरीज़ प्रदान करता है जो खेल के विकास में मदद करते हैं।

जावा की यह विविधता और प्रयोगशीलता इसे एक लोकप्रिय प्रोग्रामिंग भाषा बनाती है। यह अनुकूलन, सुरक्षा, और सरलता के साथ विभिन्न क्षेत्रों में अनुकूल होने के कारण उच्च मानकों पर खरा उतरता है।

बड़ी कंपनियाँ जो जावा के साथ काम कर रही हैं

आधुनिक तकनीकी दुनिया में, जावा (Java) एक प्रमुख प्रोग्रामिंग भाषा है जो अनेक बड़ी कंपनियों और संगठनों द्वारा उपयोग की जाती है। जावा का उपयोग विभिन्न क्षेत्रों में होता है और कई बड़ी कंपनियाँ इसे अपने तकनीकी प्रोजेक्ट्स में सफलतापूर्वक इस्तेमाल कर रही हैं। यहां हम कुछ बड़ी कंपनियों के बारे में बात करेंगे जो जावा के साथ काम कर रही हैं:

1.  (APPLE):

आपल एक ऐसी कंपनी है जिसने अपने मैकिंटॉश ऑपरेटिंग सिस्टम, आइफोन, और अन्य उत्पादों के लिए जावा को अधिक प्रचलित बनाया है।

2. गूगल (GOOGLE):

गूगल भी जावा का उपयोग अपने विभिन्न सेवाओं, उत्पादों जैसे गूगल एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम, गूगल च्रोम ब्राउज़र, और अन्य तकनीकी प्रोजेक्ट्स में कर रहा है।

3. माइक्रोसॉफ्ट:

विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम और बहुत से माइक्रोसॉफ्ट के उत्पाद भी जावा को अपने प्रोजेक्ट्स में शामिल करते हैं।

4. इबम (IBM):

इबम एक और कंपनी है जो जावा का उपयोग अपनी सॉफ़्टवेयर डेवलपमेंट और अन्य तकनीकी प्रोजेक्ट्स में कर रही है।

5. फेसबुक (FACEBOOK):

सोशल मीडिया में एक प्रमुख नाम, फेसबुक भी जावा का इस्तेमाल अपनी प्लेटफॉर्म और उत्पादों की डेवलपमेंट में करता है।

6. एमेज़न (AMAZON):

ऑनलाइन विक्रेता अमेज़न भी अपनी टेक्नोलॉजी और वेबसाइट विकास में जावा का प्रयोग करता है।

7. याहू (YAHOO):

याहू भी अपने प्रोजेक्ट्स में जावा का उपयोग करता है और इसे अपने तकनीकी प्लेटफॉर्मों के लिए इस्तेमाल करता है।

जावा की सरलता, व्यापकता, और सुरक्षा के कारण यह कंपनियाँ जावा को अपने तकनीकी प्रोजेक्ट्स में उपयोग करती हैं। इसकी विशाल समर्थन और समुदाय ने इसे एक लोकप्रिय प्रोग्रामिंग भाषा बनाया है जो आधुनिक तकनीकी युग में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

जावा (JAVA) frameworks

तकनीकी दुनिया में, जावा (Java) एक प्रमुख प्रोग्रामिंग भाषा है जो सॉफ़्टवेयर डेवलपमेंट के लिए व्यापक रूप से उपयोग की जाती है। जावा के इस्तेमाल में फ्रेमवर्क्स (frameworks) का बड़ा महत्त्व होता है। ये frameworks डेवलपर्स को विभिन्न कार्यों को सरल बनाने में मदद करते हैं और उन्हें अधिक उत्तेजित, सुरक्षित और तेजी से प्रोग्रामिंग करने में मदद करते हैं। यहां हम कुछ मुख्य जावा विकास frameworks के बारे में बात करेंगे:

1. Spring Framework:

Spring Framework एक प्रमुख और प्रसिद्ध Java framework है जो कंपोनेंट-आधारित और मॉड्यूलर विकास को सरल बनाता है। यहां Dependency Injection (DI) और Aspect Oriented Programming (AOP) जैसे प्रमुख फीचर्स शामिल हैं।

2. Hibernate:

Hibernate एक ORM (Object-Relational Mapping) framework है जो डेटा बेस मॉडलिंग को सरल बनाता है और Java Objects को डेटाबेस से मैप करने में मदद करता है। यह डेटाबेस से कनेक्टिविटी और परफॉर्मेंस को बेहतर बनाता है।

3. Struts:

Apache Struts एक MVC (Model-View-Controller) framework है जो वेब एप्लीकेशन्स के लिए उपयोग किया जाता है। यह विभिन्न विजेट्स और टेम्पलेट्स का प्रबंधन करता है और डेवलपर्स को वेब एप्लीकेशन्स को बनाने में मदद करता है।

4. JavaServer Faces (JSF):

JSF एक और महत्वपूर्ण Java framework है जो वेब एप्लीकेशन्स के लिए डेवलपमेंट को सरल बनाता है। यह विभिन्न कंपोनेंट्स और विजेट्स को सम्मिलित करता है जो वेब विकास में मदद करते हैं।

5. Apache Wicket:

Apache Wicket भी एक अच्छा Java framework है जो वेब एप्लीकेशन्स के लिए उपयोग होता है। यह Java को खासकर HTML विजेट्स के साथ इंटीग्रेट करने में मदद करता है।

ये frameworks जावा डेवलपर्स को विभिन्न प्रकार के प्रोजेक्ट्स में काम करने में मदद करते हैं। इनका इस्तेमाल करके डेवलपर्स को कोडिंग के प्रक्रिया को सरल, सुरक्षित, और तेज बनाने में मदद मिलती है।

जावा (JAVA) सीखने के तरीके:

1. अच्छी संसाधनों का उपयोग करें:

जावा सीखने के लिए उपयोगी संसाधनों का अध्ययन करना महत्वपूर्ण है। ऑनलाइन ट्यूटोरियल्स, पुस्तकें, वेबसाइट्स, और वीडियो क्लासेस आपको इस भाषा के अवधारणाओं और तकनीकों को समझने में मदद कर सकते हैं।

2. अभ्यास का महत्व:

किसी भी भाषा को सीखते समय अभ्यास का महत्व अपरिहार्य है। ज्यादा से ज्यादा कोडिंग करने से आपकी समझ मजबूत होती है और आपको जावा में कुशलता हासिल करने में मदद मिलती है।

3. प्रोजेक्ट्स और कोडिंग अभ्यास:

जावा सीखते समय, छोटे-छोटे प्रोजेक्ट्स बनाना और कोडिंग करना बेहद महत्वपूर्ण होता है। इससे आपकी स्थिरता और कौशल्य बढ़ता है।

5. नकलचर्चा से बचें:

सीखते समय, किसी भी स्रोत से अनुवाद करना या पुरानी सामग्री को छांट कर प्रस्तुत करना नकलचर्चा की मान्यता में आता है। अपनी जानकारी को अवश्य जोड़ें और स्वयं से सिखने का प्रयास करें।

यदि आप जावा सीखना चाहते हैं, तो उपरोक्त सुझावों का पालन करके आप इस उद्यम में सफलता प्राप्त कर सकते हैं। सीखने में संघर्ष करने के बावजूद, जावा की समझ आपको नई और रोचक दुनिया में ले जाने में सहायता करेगी।

Read More – http://How Does Facebook Track Data? {Download FB Data} ^(https://blogwire.in/goto/http://How Does Facebook Track Data? {Download FB Data})

http://Whatsapp Se Onlline पैसे Kaise Kamaye In Hindi [7 जबरदस्त तरीके ] ^(https://blogwire.in/goto/http://Whatsapp Se Onlline पैसे Kaise Kamaye In Hindi [7 जबरदस्त तरीके ])

Post Views: 75

[ad_2]

Whatsapp Se Onlline पैसे Kaise Kamaye In Hindi [7 जबरदस्त तरीके ]

0

[ad_1]

Hello Friends Wellcome to another Awsome article jisme ham janege kaise ham Mobile ki sabse Popular App Whatsapp se Paise Kaise Kamaye.

Whatsapp Lagbhag har Smartphone use karne wale ke mobile me mil jayega or aap ye to jaante hi hoge ye ek messanger app hai jiski madad se ham chat kar sakte hai, Video, Audio, File, Text link send kar sakte hai.

Aap ye bhi jaante hi hoge ki log WhatsApp kitna jada use karte hai, To agar ham jo whatsapp user hai un ko Whatsapp par target karke paisa kamaye to kesa rahega.

Ye bhut logo ka Sabal hota hai, or kuch logo ne mujse bhi pucha hai ki ham Whatsapp se paise kaise kamaye, to aaj me uska jabab is post me dene wala hu.

Sabse main baat wo me aapko sabse phele bata du ki whatsapp hame koi paisa nahi dega or naa hamse koi paisa lega, par ham Whatsapp ki madad se Paisa jarur kama sakte hai.

WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye Uski Jankari In Hindi

Whatsapp se paise kaise kamaye usse phele hame kya kya chaiye wo jaan lete hai fir ham dekhe kya tarike ho sakte hai whatsapp se paise kamane ke.

Whatsapp Se Paise Kamane ki Process

Aap ye to jaante hi hoge ki Whatsapp par ham Mobile number par message send kar sakte hai, Matlab agar hame Whatsapp se paise kamana hai to hamare pass Whatsapp ke bhut sare number hona chahiye jinse ham paise kama sake.

Hoga ye ham hamara message send karege whatsapp users ke pass fir wo agar hamare us message ka jo ham chate hai agar wo karega to usse hamari income bhi hogi.

WhatsApp se paise kamane ke liye kya chahiye

  1. SmartPhone
  2. Internet Mobile me
  3. Bhut sare WhatsApp users ke Number

Whatsapp se paise kamane ke liye ham kuch jada nahi was Whatsapp number chaiye bhut sare, fir ham un whatsapp number se paise kama sakte hai.

Agar aapke pass Jada Whatsapp Number nahi hai to aap Facebook ki madad le sakte hai. Whatsapp number ko ikkatta karne ke liye. Aap Facebook par jis catogery ke log chaiye wo group search kare, fir us group me post kare ki agar aap ye information chate hai to apna whatsapp number de.. Isse jo bhi usme interested hoge wo apna number comment karege.. or iss trha hamare pass Whatsapp ke number ka collection ban jayega..

Aapke Pass jo Whatsapp ke Number hai aap unka Broadcast bana sakte hai or ek broadcast me 256 number add hote hai.. Broadcast ki madad se ham ek sath 256 whatsapp number par ek hi message ek sath send kar sakte hai.

Ye Bhi Pade:  http://Adsense Ads Optimization Ke Liye 10 Important Tips ^(https://blogwire.in/goto/http://Adsense Ads Optimization Ke Liye 10 Important Tips)

Whatsapp se paise kamane ke tarike

Whatsapp se paisa ham kaise kamana chate hai wo hamare upar hai, was isme sabse main hai ki hamare pass jo whatsapp number hai ham unse kya karaye jisse hamari income ho..

Ye Kuch tarike jinke jaruye ham Whatsapp se kaise kama sakte hai

  1. Affiliate Marketing
  2. Online Teaching
  3. Link Shortening
  4. Khud Ke Product Ko Sell kare
  5. PPD networks
  6. Khud ka Promotion
  7. Paid Promotion
1: Affiliate Marketing se Whatsapp par paise kamaye

Affiliate Marketing me hame Product sale karana padta hai jiska hame commission milta hai agar koi hamare khane par us product ko kharidta hai hamari affiliate link se.

Ham Sabse phele apna affiliate account banayege Flipkart, Amazone jesi sites par, fir Jis Product ko hame sale karna hai uski affiliate link bana kar ham Whatsapp par send kar sakte hai.. Fir jitne bhi log us link par click karke us puroduct ko kharidege hame uska commission milega.

Amazon Affiliate Program se Paise kaise kamaye uski puri jankari yaha aapko milegi, jisme aap jaan payege kaise aap amazon ke saman ko sell kara kar acha paisa kaise kamaye.

2: Online Teaching de Whatsapp par or paise kamaye

Agar aapke pass koi talent hai or aap wo logo ko sikha sakte hai to aap Whatsapp ki madad se bhi logo ko sikha sakte hai..

Is tarike se paise kamane ke liye jo log aapse sikhna chate hai aap unse charge (paise) le sakte hai sikhane ka.

3: Link Shortening se Whatsapp par paise kamaye

jo url hote hai unko ham chote karke paise kama sakte hai uski jankari me phele hi de chuka hu proof ke sath, to ham wo short link ko whatsapp par logo ko send karke bhi pase kama sakte hai agar wo us link ko open kare to.

4: Khud Ke Product Ko Sell kare Whatsapp par

Agar aapka koi Product hai ya fir aapki dukan hai to aap uski jankari logo ko whatsapp par send karke apne product ko sale kar sakte hai.

Simple aapka jo Product hai uski photo, detail send kare logo ko or jo kharidna chahege wo aapse contact karke wo aap se kharid lege.

5: PPD networks se paise kamaye Whatsapp par

PPD matlab Pay Per Download.. Matlab jitni war bhi hamari link se koi download karega uska hame paisa milega.. To ham aese PPD ki link bhi logo ko send kar sakte hai jisse agar wo download karege to hamari income hogi.

6: Khud ka Promotion kare Whatsapp par

Agar aapka koi bunsiess hai, koi website hai ya fir kuch bhi jiska aap promotion kar sakte hai whatsapp par.. usse aapka jo bhi business hai usme faida hoga or aap jada paise kamayege apne business me

7: Paid Promotion kare WhatsApp par

Agar aapke Pass Whatsapp Number ke bhut acha collection hai to aap dusre logo ka promotion kar sakte hai or unse uska charge le sakte hai..

Jese udharan ke liye maan lo aapke pass 7000 Whatsapp number hai to aap logo se kha sakte ho ki agar aap chate hai ki aapki ye jankari 7000 logo ke whatsapp par send kare to aap muje 1000₹ dijiye.

Video Dekhe or Jane Whatsapp se Paise kaise kamaye

Whatsapp Group Members ko Active kaise Rakhe

Agar aapko WHatsapp se paise kamana hai to bhut sare whatsapp number hona kafi nahi hai, ye bhi jaruri hai ki wo sabhi whatsapp number active rahe or aap jo bhi messange unko kare uska wo response kare, Q ki agar koi aapke message ko dekhege hi nahi to bhi koi faida nahi hone wala.

Whatsapp Par Members ko Active kaise rakhe uske liye aap niche di hui Infographic dekh sakte hai.

WHATSAPP engaging Tips, Group ko Active kaise rakhe Infographic Source: internetjankari.com ^(https://blogwire.in/goto/http://internetjankari.com/)

To dosto ab aap jaan chuke hai whatsapp se kaise paise kama sakte hai, iske aalawa bhi bhut se tarike ho sakte hai whatsapp se paise kamane ke, par yaha jo sabse main baat jo samajne wali hai wo ye ki ham Whatsapp par logo ko target karke hamara kaam nikla sakte hai or uske jariye paise kama sakte hai.

Aapko ye jaankari kesi lagi comment karke jarur bataye or agar aap or logo ki help karna chate hai to aap is infromation ko jarur share kare.

Agar aapke pass inke aalawa bhi koi or tarika hai Whatsapp se paise kamane ka to wo bhi comment karke jarur bataye.

Paise Kamane ki or Topics ke liye Yaha click kare ^(https://blogwire.in/goto/http://hindimehelp.com/category/make-money/)

Ye Bhi Pade:

[ad_2]

टॉप 10 महत्वपूर्ण टिप्स और ट्रिक्स: Google Adsense Ads के लिए संकेत

0

​अभी Adsense online पैसे कमाने का एक source बन गया है.  अभी लाखो bloggers इसी से Advertising कर रहे है. इससे आप चाहे तो कम ही traffic में बहुत रूपये कमा सकते हो.  इस पोस्ट हम आपको इसी के बारे में बताने जा रहे हैं।


आज कल हर कोई ज्यादा से ज्यादा पैसे कमान चाहता है.

Internet पर ज्यादा लोग blog पैसे कमाने के लिए ही बनाते है. तो अगर आपको भी  Adsense से ज्यादे earning करनी है तो में आपको कुछ tips बताने जा रहा हूँ.

Ads optimization क्या है?

अपने blog   readers  का    user   Experience घटाए बिना  अपनी Ad  unit   से अधिक   से   अधिक पैसे   कमाने   का  तरीका   निकलना ही Ads Optimization   कहलाता है।

Ads Optimization क्यों करे इसके benefits क्या हैं ?

अगर।  आप   Ads का optimization  करते    हो  तो  आपकी  ad click   earning ज्यादा    हो  जाती   है. Adsense से आप कम ही traffic  में  बहुत   पैसे   कमा सकते  हो।

Ads Optimize कैसे करते है?

अब निचे आपको कुछ tips बताने जा रहे है.  इस  tips  को  follow  करके आप  अपनी earning   बढ़ा सकते हो

Adsense आपको कई तरह के Ads size ,Ads Style और location offer करता है.  लेकिन आपको सब में बराबर earning नहीं होती है. आपको Ads size, Style और location के साथ आपको ये भी पता करना होता है की कौन सा Combination आपकी site को ज्यादा earning  देगा.  तो A/B testing सबसे अच्छा तरीका है.  इससे आप अंदाजा लगाने की बजाय आप वास्तविक deta का use करके एक अच्छा निर्णय ले सकते हैं।

आप Adsense में इसे Testing Experiment tab के अंतर्गत  set कर सकते है.  में इसके बारे में अलग से post लिखूंगा उसमे आपको एक तरफ से बताया जायेगा।

अगर आप एक wordpress user है तो में जिस tool के बारे में बताने जा रहा हूँ  वो आपके  लिए  important  हो सकता है.  आपको A/B Testing के द्वारा एक एक text को run करना होता है.  यह बहुत मुश्किल काम हो जाता है तो आप इसके लिए आपको में एक plugin का नाम  बताने  जा रहा  हूँ   जिसको use करके आप  Automatic A/B Testing कर सकते हो.  AdPushUp एक ऐसा plugin है जो आपको सही Ad style, ad size,ad location को recommend करता है और आपकी earning को 60% तक बढ़ा देता है।

Use text and Display ad 

सब इंसान का पसंद तो एक ही नहीं होता है. सबका अपना अपना अगल-अलग   पसंद होता है.  कोई आपके ad पर अच्छा image को देखकर कर click करता है तो कोई अच्छा लिखा हुआ ad पर click करता है।  तो एक ही ad का use भूल से ना करें।

अगर आप ad को एक अच्छी जगह लगते हो जहाँ visitors की नजर जाते हो तो आपकी ad पर ज्यादा click होगा ही.

आप Ads को Title के निचे भी लगा सकते है. Post के अंदर ज्यादा से ज्यादा 1 Ad ही लगाये।

Adsense आपको बहुत तरह के ad style को offer करता है. में निचे आपको बता रहा हूँ की कौन से ad style को कहाँ  लगाये।

  • Webpage के साथ ad का border और  background  colour  मैच होना चाहिए।
  • गहरे रंग के पेजों पर contrast का use कीजिए।
  • सबसे better रहेगा की आप Simple type के Ads का use कीजिए।

कोई location पर बहुत ad click होता है,कही कम तो कही नहीं भी होता है तो जहाँ ad click नहीं होता है वहां के ad का location,type,size    change कर के देखिए।

Where can add link unit

ये भी एक समस्या होता है की कहा पर link unit ad का प्रयोग करें तो इसकेलिए में आपको recommend करूँगा की छोटी जगहों पर link unit  ad  का प्रयोग  करें।

Adsense आपको Many types के ads आपको provide करता है. इसमें कुछ low cpc वाला ads होते है और कुछ high cpc वाले ads होते हैं तो Adsense आपको ads को block करने की भी Permission देता है.  इसमें आप low cpc वाले ads को block भी कर सकते हो. लेकिन आप अधिक ads को block ना करे।

for you:

  • Adsense me low CPC ads ko block karke earning increase kaise kare

अभी कुछ दिन पहले ने एक नयी policy बनाई है. अब आप unlimited ads का use कर सकते हो. पहले तो google policy के अनुसार आप 3 Standard ad unit, 3 link unit,2 Adsense search box लगा सकते थे.  लेकिन अब Adsense policy में बदलाव आने के कारण आप ज्यादा ads भी दिखा सकते हो।

Use Recommend ads size,style and location

बहुत से लोग ऐसे होते है जो की उसको Adsense के बारे में उतना मालूम भी नहीं होता है और वो अपने से Ad Custom करके किसी भी location में लगा लेते है. अगर आप भी ऐसा गलती कर रहे है तो नहीं कीजिए।

अगर आप नहीं जानते है तो आप only recommended ads size,Style and location को ही use कीजिए में निचे में आपको कुछ recommended ad size, style, और location बता रहा हूँ।
Recommended ad size:

  • 336×280 large rectangle
  • 300×250 medium rectangle
  • 728×90 leaderboard
  •  300×600 half page
  • मोबाइल के लिए 320×100 large mobile banner.

recommended ad styles:

  • Simple Ad style use करें
  • AdSense ad का colour आपके webpage से मिला होना चाहिए।

Recommended ad location:

  • fold के निचे
  • Leaderboard में
  • Right rail में
  • Left rail में
  • content के अंदर में
  • Rotating positions में

मुझे उम्मीद है की मेरी ये Post आपको पसंद आई होगी और इस post को follow करके आप आसानी से Ads optimize करके ज्यादा Earning कर सकते हो. कोई भी पूछताछ के लिए आप comment कर सकते हो.  इस post को social media में share करें।

Recommend for you:

  • 5 websites jo free me hosting aur Domain provide karta hai
  • Blogspot blog Adsense ke liye Approve kaise karvaye
  • Blog me social media share widget kaise lagaye
  • Backlink kya hai iski puri jankari
  • Blog ke liye sitemap kaise banaye

Read More– How Does Facebook Track Data? {Download FB Data}

ब्लॉगिंग Apke जिंदगी Ko  कैसे बदल Sakti Hai? आपका जीवन Kaise Change Kar Sakti Hai?

0

[ad_1]

अगर आप एक ब्लॉगर हो तो आप खुद ये महसूस करते होंगे कि पहले के मुकाबले अभी आपमें बहुत सारे changes आये होंगे. यदि आप ब्लॉगिंग शुरू करना चाहते हो तो यह post पढ़ने के बाद काफी motivate होंगे. क्योकि हम इस post में हम बात करने वाले हैं कि Blogging आपके life को कैसे change कर सकती है?

10 karan reasons jisse blogging apke life ko change kar sakti hai
हर इंसान समय के साथ काफी बदल जाता है. यदि आप किसी को बचपन मे देखे हो और उससे दूर हो जाते हो तो जब बड़े होगा तो अचानक उसे देखने पर पहचानना भी मुश्किल हो जाएगा. इन सब से मेरा कहने का मतलब ये है कि किसी भी इंसान में समय के साथ काफी changes आ जाते हैं. कल हम जिनके साथ मस्ती किये होते हैं, आज जो कुछ और ही हो जाते हैं।

सभी इंसान में समय के साथ ये skill आ जाती है कि उसे अपने family को maintenance के लिए क्या क्या करना चाहिए. जब हम बचपन मे मस्ती करते हैं और अचानक से घर का भार हमारे ऊपर आ जाती है तो धीरे धीरे अपने आप सब समझ मे आ जाता है. एक और अनुभव में आपको बता दुँ की अपने मेहनत से कमाए हुए पैसे को खर्च करने में दया आएगी और आप फालतू खर्च नही करोगे।

अगर आप एक ब्लॉगर बनना चाहते हो अपना ब्लॉग बना कर उसके काम करना start कर सकते हो या फिर किसी दूसरे ब्लॉग में content writer बन कर भी ब्लॉगिंग कर सकते हो. दोनों तरीकों से आप ब्लॉगिंग के जरिये पैसे कमा सकते हो।

यह यकीन करना थोड़ा मुश्किल है की आज से 25 साल पहले internet पर एक भी blog नही थे लेकिन आज internet पर 150 million से भी अधिक blogs है. प्रतिदिन हजारों blogs और website बनाये जाते हैं, जिसके कारण इसकी संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. यदि आप चाहे तो ब्लॉगिंग start कर सकते हो, क्योकि यह आपको कहाँ से कहाँ पहुँचा सकती है।

In my case, में पिछले तीन सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ. इस ब्लॉग को बनाने से पहले भी मेने कई सारे blogs बनाये थे. अभी में उनमें काम नही करता हूँ और फिलहाल इसी ब्लॉग पर regular work करता हूँ. जब में blogging start किया था तो उस समय से अब तक मुझमे बहुत बहुत सारे changes हुए हैं. आप मेरे old post और new post पढ़ सकते हो, इसमे आपको बहुत ज्यादा difference नज़र आएंगे।

यदि आप ब्लॉगिंग में अपना career बनाना चाहते हो तो आपके दिमाग मे कभी यह सवाल जरूर आया होगा कि ब्लॉगिंग हमारे life को सही कर सकती है या फिर गलत कर सकती है. इसलिए आज हम बात करने वाले हैं कि ब्लॉगिंग आपके life को कैसे change कर सकती है. हम आपको points में कुछ Advantages and Disadvantages बताएँगे, जो आपके life को पहले की मुकाबले काफी बदल देती है।

1] It will help you in becoming better writer:

यदि आप अपना ज्यादा time ब्लॉगिंग में ही देते हैं तो यह आपके writing skill को पहले से काफी better बनाने में help करती है. चाहे आपका ब्लॉग किसी भी topic पर क्यों न हो. जब आप regular posts लिखते रहेंगे तो आपकी writing skill में लगातार परिवर्तन आने लगेंगे।

अगर आप एक ब्लॉगर हो और regular post लिखते रहते हो तो आपको खुद इसका पता चल गया होगा, पहले के मुकाबले अभी आप ज्यादा अच्छे से post लिख लेते हो. अगर आप अपने writing skill को जल्दी से बेहतर बनाना चाहते हो तो में आपको suggest करूँगा की अपने ब्लॉग topic से related blog को read करते रहें और news paper read करें. इससे आपके explain की क्षमता बढ़ेगी और आप अच्छे से post लिख पाएंगे. इसके अलावा अगर आपको कभी कभी समय मिले तो Book लिखने की कोशिश करें।

2] It will help in boosting your confidence:

ब्लॉगिंग आपके आत्मविश्वास की शक्ति को बढ़ा कर आपके जीवन हो बदल सकती है. अगर आप ब्लॉगिंग करते हो तो आपको बहुत सारे मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा. इसके अलावा आपको अपने readers की problems का हल बताना होगा. इससे आपके अंदर की confidence बढ़ेगी।

अगर आप WordPress में ब्लॉग बना कर ब्लॉगिंग start करते हो तो आपको मुश्किलों से निपटने की आदत सी हो जाएगी. कहा जाता है कि अगर ब्लॉगिंग में मुश्किलें नही होगी तो ब्लॉगिंग करना बेकार है. हर ब्लॉगर को ब्लॉगिंग में regular परेशानियाँ आती रहती है. इससे निपटने के बाद कुछ नया जानने और सीखने को मिलता है।

3] It will help you in becoming more organized thinker:

ब्लॉगिंग आपको एक अच्छा सोचने वाला बना देती है. आप खुद भी किसी अच्छे ब्लॉगर से मिलेंगे तो आपको normal आदमी के मुकाबले, उनकी सोचने की शक्ति में बहुत ज्यादा difference होगी. किसी normal इंसान के मुकाबले एक ब्लॉगर की सोचने की शक्ति बहुत ज्यादा तेज होती है. एक ब्लॉगर का दिमाग CID की तरह होता है. मेरे कहने का मतलब है कि यदि ब्लॉगर को किसी चीज के बारे में पता नही होता है तो वो उसके बारे में शुरू से last तक जानने की कोशिश करता है और जान कर रहता है।

एक अच्छे ब्लॉगर को हमेशा internet पर कुछ न कुछ research करते रहता है और हमेशा कुछ नया सीखने की कोशिश में रहता है. इसलिए उनकी जानकारी बहुत बढ़ जाती है. कुछ लोग अभी भी सोचते हैं कि उन्हें बताने के लिए कुछ नही है, इसलिए ब्लॉगिंग के लिए उन्हें क्यो चुनना चाहिए? इसलिए में आपको यह स्पष्ट कर देना चाहता हूँ कि “जब तक आप कुछ भी लिखना शुरू नही करेंगे, तब तक आप यह नही जान पाएंगे कि आपको क्या कहना है.” By the way, हम बात कर रहे थे कि ब्लॉगिंग से आपके दिमाग मे सोचने की शक्ति बढ़ेगी और यह अनुभव आपको पता चल गया होगा या आपको बहुत जल्द चलेगी भी।

4] It will help you in building network of relationships:

ब्लॉगिंग करने के कुछ समय मे आप आश्चर्यचकित रह जाएंगे की जब आपसे मिलने के लिए बड़े बड़े ब्लॉगर आएंगे. आप नए नए लोगों से मिल पाएंगे और उनसे दोस्ती भी कर पाएंगे. एक बार जब लोग आपके ब्लॉग में आना शुरू कर देंगे तो वो आपको social media में follow करेंगे और आपको massage करेंगे जो आपको relationship की network बनाने में help करेगा।

दुनियाँ के लगभग लोग यही चाहते हैं कि वो नए नए जगह पर visit करके देखें. अगर आप भी regular नई नई जगह पर visit करना पसंद करते हो तो Blogging आपके लिए perfect होगा. क्योंकि regular बहुत सारे meetups होते रहते हैं, जिसमे बहुत सारे बड़े बड़े bloggers और experts आते हैं. अगर आप meetup attend करेंगे तो आप उनसे मिलकर बातें कर पाएंगे और धीरे धीरे आप उनका अच्छा friend भी बन जाएंगे.

जब आप एक सफल ब्लॉगर बन जाओगे तो आपको कही जाने की जरूरत नही होगी. बड़े बड़े blogger और आपके reader आपसे मिलने के लिए आपके घर तक भी आ जायेगा. यहाँ तक कि बड़ी बड़ी कंपनियाँ भी आपसे personally मिलना चाहेगा ताकि आपके site पर advertising कर पाए और भी कई reason हो सकते हो।

5] It will help you in leading healthier life habits:

ब्लॉगिंग करने के लिए time, discipline, और लगन सबसे जरूरी होती है. अगर आपके पास ये सब चीजें हैं तो आप ब्लॉगिंग करते हुए अपनी life को healthier बना सकते हो. ब्लॉगिंग करने में यदि आप safety के साथ करते तो ही आप एक heathy ब्लॉगर बन सकते हो।

In my case, जब किसी दिन में पूरे दिन blogging और internet पर work करता हूँ तो पूरी तरह से अलसी हो जाता हूँ. इसलिए उस दिन मुझे 1-2 cup कॉफ़ी पीना पड़ता है. अगर आप भी ब्लॉगिंग में ज्यादा समय देंगे तो अक्सर आपको भी इसे face करना पर सकता है. इसके अलावा कुछ दिन बाद आपके eyes में भी problem होने लगेंगे. इसलिए इसके लिए आप doctor को checkup करा कर कोई अच्छा glass use कर सकते हो।

By the way, हम बात कर रहे थे कि ब्लॉगिंग करने से आप अपनी life को healthier बना सकते हो. इसके लिए आपको daily routine के हिसाब से blogging करना होगा और daily 8-10 घंटे की नींद लेना होगा तभी आपकी life healthier हो सकती है. नही तो आप अक्सर bloggers को देखते ही होंगे कि regular उनकी तबियत खराब होती रहती है।

6] It will make you rich:

जैसा कि आप सभी को ये बात अच्छी तरह से पता होगा की blogging करके हम पैसे कमा सकते हैं. इससे पैसे कमाने के लिए एक नही बल्कि अनेक तरीके हैं और आप इससे unlimited earning कर सकते हो. Nowadays, आप बहुत से bloggers को देखते होंगे कि वो per month लाखों की earning कर रहे हैं. इसी तरह आप भी ब्लॉगिंग करके अच्छी earning कर सकते हो।

Blogging करके पैसे कमाना बहुत ज्यादा easy नही है और इससे पैसे कमाने में हर कोई सफल नही हो पाता है. यदि आप भी ब्लॉगिंग से पैसे कमाना चाहते हो तो आपको सबसे पहले एक ब्लॉग बनाना होगा जो आप Blogger पर free में भी बना सकते हो. उसके ब्लॉग में regular नई नई जानकारी share करनी होगी और जब daily 1000+ traffic आने लगे तो adsense के ads दिखा कर earning कर सकते हो। जैसे कि हमने पहले भी बताया है कि ब्लॉगिंग में पैसे कमाने के लिए अनेक तरीके से पैसे कमा सकते हो।

ब्लॉगिंग में आप life time तक पैसे कमा सकते हो. आपको मेहनत करके post लिखना होगा, उसके बाद जब तक उसे लोग पढ़ेंगे आपकी earning होती रहेगी. यदि आपने किसी तरह अपने ब्लॉग में 1000+ useful posts publish कर दिए हैं तो per month लाखों की earning कर सकते हो वो भी lifetime तक. परंतु ध्यान रहे कि आपका post ऐसा होना चाहिए जो आगे चलके भी चल पाए यानी आने वाले समय मे भी लोग उसके बारे में जानना चाहेंगे।

7] It will also help you in changing the life of others also:

जैसे कि ऊपर heading से आप समझ ही गए होंगे की blogging सिर्फ आपके life को ही change नही करता है बल्कि आपके readers की life भी change करेगी. आपका ब्लॉग publicly है, इसका मतलब की आपके ब्लॉग की posts को कोई भी देख सकता है या पढ़ सकता है. आप अपने ब्लॉग में जो लिखते हो उसे दूसरे लोग follow भी करते हैं।

में आपको जो समझाने की कोशिश कर रहा हूँ, आप अच्छी तरह से समझ ही गए होंगे. फिर भी में आपको बता दुँ की आपके readers की भविष्य आपके हाथ मे होता है. आप अपने post में जो लिखोगे आपके readers उसी को follow करने की कोशिश करेगा. ऐसे में अगर आप उन्हें अच्छी बातें बताकर कुछ अच्छा बनने में मदद करते हैं तो वो ज़िंदगी भर आपकी इज़्ज़त करेंगे।

कुछ लोग अपने ब्लॉग में अपने आप को ऊँचा दिखाने के लिए fake information भी share करते हैं. आप opera news या uc news में जितने भी news trending में देखते हो, उसमे 70% news fake होती है. जो लोग ऐसा करते हैं तो उनको ये सोचना चाहिए कि इससे किसी की ज़िंदगी खराब हो सकती है. ऐसा काम करना चाहिए जिससे आपको फायदा हो ही लेकिन साथ साथ आपके suppoters (visitors) को भी फायदा हो पाए।

8] It keeps your mind active:

Blogging दिमागी कसरत करने में मदद करता है और हमेशा नए नए topic के बारे में सोचना पड़ता है, जिससे आपका mind बिल्कुल active और alert रहता है. ब्लॉगिंग की सबसे अच्छी बात मुझे यही लगती है।

अगर में अपने बारे में कहूँ तो जब मैने ब्लॉगिंग start की थी तो English न के बराबर जनता था लेकिन जब post researching करने में regular English पढ़ना और समझना पड़ता है तो इससे मेरी english में काफी improvement आये हैं।

किसी किसी के मन मे यह सवाल भी आ सकता है कि में भी एक ब्लॉगर हूँ लेकिन मेरी English में तो ज्यादा improvement नही आती है तो में उन लोगों से कहना चाहूँगा की आप English blog को regular read करें और daily english newspaper read कीजिए. जहाँ पर समझ मे नही आती है तो Google translate की help लें।

आपको में एक और बात बताने चाहता हूँ कि जब आप अपने ब्लॉग पर work करते हो तो हर 30 मिनट के बाद 5 से 10 मिनट rest कर लीजिए, उसके बाद फिर काम पर लग जाएँ. रात को 11 PM से पहले ही सो जाएँ और daily 8-10 घंटे की नींद ले।

9] You will be expert:

अगर आपके अभी ब्लॉगिंग start की है और जिस topic पर आपका ब्लॉग है, उसके बारे में आपको बहुत कम knowledge है तो आप tension मत लो. क्योकि blogging करते करते आपको हर चीज समझ मे आ जायेगा।

मेने अपने 3 year की blogging life में ये notice किया है कि blogging में knowledge improve तभी होती है, जब तक कि हम किसी error को face करके उसे fix न कर लें. जब भी आपको कोई problem होती है तो tension नही लें और सिर्फ इतना सोचो कि इसके solution ढूंढने पर कुछ नया सीखने को मिलेगा और solution नही मिलने पर सबक मिलेगा।

यदि आज आपको ब्लॉगिंग की A,B,C भी पता नही है तो में guarantee देता हूँ कि कल आप एक अच्छे blogger बन सकते हो लेकिन आपमें सीखने की लगन और शौक होना चाहिए. यदि आपको interest नही है तो कितना भी सरल काम क्यो न हो आपके लिए पहाड़ से कम नही होगा।

10] You can connect with all over the World:

आपको तो पता ही है कि Internet एक ऐसा जगह है जहाँ पूरे दुनियाँ की लोग connected रहते हैं. Internet के माध्यम से आप दुनिया के किसी भी कोने से दूसरे लोगों से connected रह सकते हैं. सवाल यह है कि आप दूसरे देश के लोगों से connect तभी रह सकते हो जब उससे जान पहचान हो।

जब आपके ब्लॉग में International language यानी english में content होगी तो उसमे पूरी दुनीयाँ से लोग visit करेंगे. इससे दूसरे देश के लोग भी आपके ब्लॉग पर visit करेंगे और वो आपका फैन हो जाएगा. इससे आप दूसरे country में भी लोगों से connected रह सकते हो।

Final Word,
बहुत सारे अच्छे reasons हैं, जिससे Blogging आपके life को पूरी तरह से change कर सकती है. सिर्फ इस बात का ख्याल रहे की आपको ब्लॉगिंग पैसे के लिए नही करना है बल्कि अपने readers को अच्छी से अच्छी जानकारी provide करने के लिए करना है. अगर आप यही सोच कर ब्लॉगिंग करोगे तो I promise की आप उतना कमा सकते हो जितना आपने कभी सोचा नही होगा. यदि आप ये सोच कर ब्लॉगिंग करते हो कि आपको इससे पैसे कमाना है तो फिर उसमें सफलता पता बहुत मुश्किल है।

Read More – Adsense Ads Optimization Ke Liye 10 Important Tips


तो ये था कि “Blogging कैसे आपके life को change कर सकती है?” जिसमे मेने आपको कुछ important points बताये हैं. अगर आपके दिमाग मे भी कोई सवाल या कुछ आया है तो comment में जरूर बताएँ।

[ad_2]

अपने Blog Post को Google Search में  Rank Par कैसे लायें?

0

[ad_1]

सभी Blogger तो चाहता है की उसका Blog search engine में अच्छे rank में हो और वो इसी कारण से SEO को Follow करता है. अभी के समय में तो हर कोई चाहता है की उसका blog search engine में अच्छे rank पर हो तो हर कोई SEO को ज्यादा better से follow करता है. अगर आप चाहते हो की आपका Blog Google में अच्छे position पर हो तो इसके लिए आपको Google की ranking factors पर ध्यान देना होगा और उनको follow करना होगा. हम इस post में आज Google ranking factors के बारे में बताने वाले हैं.

अभी दिन प्रतिदिन websites and blogs की संख्या बढ़ती ही जा रही है. कोई Online पैसे कमाने के लिए, कोई Business के लिए तो कोई अपना Personal & private Information के लिए Blog बना रहे हैं. ऐसे में तो हर कोई चाहता है की Google उसके Blog को Top में Index कराएं और हर कोई better से better तरीके से SEO को follow करता है लेकिन फिर भी उसका Blog Google में अच्छे स्थान पर Show नहीं होता है. ऐसा इसलिए होता है की SEO को हर कोई Follow करता है लेकिन Google के कुछ ranking factors है. जिन्हें वो लोग Follow नहीं करता है इसीलिए उसका blog Google में top result में नहीं show होता है.

जब कोई कोई भी company एक बहुत बड़ी और popular company हो जाती है तो उसका privacy and policy पहले से बहुत बदल जाता है. उसमे नयी नयी नियमें एवं शर्तें लागू होता है. इसी तरह Google भी एक बहुत बड़ी company है इसमें भी कुछ नियम है जिसको हमें follow करना होता है तभी हमारा blog Google की result page में top पर होता है.

अभी Google SERP {search engine result page जिसमे search result show होता है.} के लिए 200 से ऊपर Factors है. अगर इन factors को अगर हम follow करेंगे तो I sure की Google हमारे blog को कभी भी पीछे नहीं छोड़ेगा. इन factors के बारे में सभी को पता नहीं होता है और जिसको पता होता है और वह इनको follow करता है तो उसके blog में सबसे ज्यादा traffic Google से ही आता है. तो अगर आप अभी तक इन factors को नहीं जानते हो तो में इस post में बताने वाला हूँ. और में आपको suggest करूँगा की इनको follow कीजिए और देखिये कुछ ही समय में इसका result आपके सामने होगा।

Keyword in Post Title

Post के title में keyword का use करना Google की ranking factors में से एक बहुत मत्वपूर्ण factor है. Mostly, English Blog के Post title में Keywords तो use करते ही है. अब कुछ time बाद में Semrush भारत में भी हिंदी Keywords Database तैयार करने वाला है जिससे हिंदी keyword की ranking आसानी से पता चल जायेगा. Post title एक ऐसा जगह है जिसमे Visitors और search engine दोनों की नज़र पहले पड़ती है. Google में post title को filter किया जाता है और इसमें top ranking keywords को highlight किया जाता है जिससे post fastly index होता हाउ और search engine के top में index होता है. इसीलिए अगर आप अपने Post में sometime keyword use करते हो तो कोशिश कीजिए की post title में भी keyword use कीजिए.

Keyword Density

जब भी Blog post लिखतें हैं तो उस समय बहुत से important बातों को ध्यान में रखना होता है. उन सब में सबसे ज्यादा important है की हमें post में keyword density का ख्याल रखना होता है. ज्यादा तर new bloggers इसको नज़रअंदाज कर देते हैं तो में उन सबसे कहना चाहूँगा की अगर आप Post में keywords का use अच्छे से किये हो लेकिन keyword density का ख्याल नही रखे तो वो सब बेकार हो जायेगा और इसका कोई effect नहीं होगा।
जब हम Post लिखते हैं तो उसमे एक ही word का use बहुत बार कर देते है. Google हमें post में एक word का use maximum 4 बार करने को कहता है. लेकिन हम 10+ बार तक इसका use कर देते हैं तो यही कारण है की Google हमारे post को top पर नहीं दिखता है. Actually, होता यह है की जब हम post में एक word को 6-8 use करते हैं तो इससे googlebot को post filter करने में परेशानी होती है और हमारे main keywords को Highlight भी नहीं कर पाता है.

Keyword in H1 and H2 Tags

Post में बहुत सी जगह में हमें heading और sub-heading का use करना होता है तभी post का design better लगता है और readers को जल्दी समझ में आता है. आप आप भी अपने post में h1 या h2 heading use करते हो तो इसने ranking keywords का use करें. इससे Google में Keyword जल्दी highlight हो पायेगा और अच्छे स्थान पर दिखेगा. अभी के समय में बहुत ही कम blogger होते हैं जो की keywords use करता है. इसका main कारण है की इसमें बहुत मेहनत लगती है और time भी बहुत लगता है तो इसीलिए इसको use नहीं कर पाता है तो जो ऐसा करते है तो उनसे में कहना चाहूँगा की जब आप कोई अच्छे काम करोगे तो उसमे आपको रात और दिन एक करना होगा तभी आप उस काम में सफल हो पाओगे. अगर आपका होसला और इरादा मजबूत होगा तो आपके लिए कोई भी काम मुश्किल नहीं होगा. ऐसे में तो keyword research करके post में use करना आपके लिए कुछ भी नहीं होगा.

Mobile Optimized

जिस तरह हम Google Analytics के द्वारा यह आसानी से जान लेते है की हमारे Blog में कितना traffic daily आता है, ज्यादा traffic mobile या computer ^(https://blogwire.in/goto/https://blogginghindi.com/setup-file-folder-lock-without-software/) से आता है, traffic किस country से आता है. उसी तरह Google के CEO को भी इसकी पूरी जनकारी होती है. Bye the way, यह तो सबको पता है की लगभग 65% internet user mobile से use करता है तो इसी को ध्यान में रखते हुए Google यह Announce किया की जिसका site mobile friendly होगा उसको filter करके top result में दिखायेगा और जिसका blog mobile friendly नहीं होगा है तो Google इस तरह की site को कभी भी top पर नहीं दिखा सकता है.
इसीलिए अगर आपका Blog mobile friendly नहीं होगा तो आपका blog search result में कभी top पर नहीं हो सकता है. चाहे आप कितना भी SEO को follow करो।

Keyword in Domain Name

Domain name को selecting time बहुत से लोग mistake करते हैं. अभी में ज्यादा हर हिंदी Bloggers को देख रहा हूँ की वो किसी popular blog से related domain खरीद लेता है और सोचता है की उसका भी blog में उतना ही traffic आएगा जितना popular Blog में आता है. में समझता हूँ की ऐसे blogger तो starting में ही सबसे बड़ी गलती कर देती है. अगर by chance अगर उसका blog future में कभी success हो भी जायेगा तो लोग यही कहेगा की दूसरे की Blog से related domain है.
एक बात हमेशा ध्यान में रखिये की अगर आप अपनी life में कुछ different करना चाहते हो और किसी भी काम में success होना चाहते हो तो दूसरे की copy मत करो, अपना सोच सबसे अलग रखो और सच वाही होगा तो आपका दिल कहेगा. मेरा ये सब कहने का मतलब है की life में कुछ different करने की सोच रखिये. अगर कोई काम में अगर success हो गया है तो आप उससे related काम करने की सोच नहीं रखिये बल्कि आप ये सोचिये की उससे ज्यादा अच्छा कम कौन है और उस काम को अंजाम दीजिए.

Age of Domain

इस बात को google भी मानता है की अगर कोई काम में जो पहले से होता है तो उसको ज्यादा जनकारी होता है और जो नया होता है उसको कम ही जनकारी होती है. इसीलिए लिए Google domain age के हिसाब से ranking देती है. अगर आपका domain नया है तो धीरे धीरे वह जितना पुराना होता जायेगा उतना ही आपके Blog की SEO ranking बढ़ता जायेगा. Domain age का बहुत importance होता है. SEO और Popularity दोनों के लिए domain age एक बहुत बड़ी factor है. बहुत से लोग अपने blog domain change करते रहता है तो ऐसा करने से एक दिन खुद ही पछतायेगा.

Domain Authority

Domain authority को DA भी कहा जाता है. जब आपके blog का DA Rank better होगा तो google में भी आपके blog की rank अच्छी होगी. पहले तो pagerank Google ranking का factor था but अभी उसका स्थान DA ने लिया है. DA की ranking के लिए इसमें blog की Backlink, On page SEO, Domain age, etc. को divide करके दिया जाता है. अगर आपके blog की DA 50 से अधिक होगी तो better होगा। आप DMoz की site में जाकर अपने blog की DA ranking check कर सकते हो।

Blog Loading speed

Blog की loading speed का Google ranking एक बहुत बड़ा महत्व है. अगर आपके blog में बहुत अच्छी अच्छी content है लेकिन उसकी loading speed slow है तो ये तय है की आपके blog की traffic low ही होगी. इन types के blogs में visitors जाना बिल्कुल पसंद नहीं करते है. अगर हम Google की बात करें तो इसने बहुत पहले ही ये announce कर दिया है की जिस भी site की loading slow होगी तो उसको search engine में कभी भी अच्छा rank नहीं मिलेगा. Google अपने अच्छे काम के लिए बहुत famous और वह अपने users के साथ धोखा नहीं कर सकता है. जब कोई Advertising से search engine में blog दिखता है तो उसको result में अलग स्थान पर ही show करता है जिससे users को आसानी से पता चल सके की यह advertising से दिख रहा है तो इससे ये साफ साफ पता चल जाता है की Google अपनी लोकप्रियता को खोना नहीं चाहता है और जो उनके visitors को पसंद नहीं होता है तो वो उसे भी पसंद नहीं होता है.

Content Length & Quality

किसी भी सामान का quality अच्छा होता है तो लोग उसे काफी चाहते है और धीरे धीरे उसकी popularity और भी ज्यादा बढ़ जाती है. same as, जब हम post लिखते है तो अगर उसमे quality होती है तो धीरे धीरे वो और भी प्रसिद्ध होते जायेगा. Quality content लिखने के लिए post में ranking keywords use कीजिए और post को जितना हो सके बड़ा लिखें।
अगर आपके post की length बड़ा होगी तो आपके post में quality होगी. Quality post Google ranking का factor है. इस तरह की quality content को Google 1st page में दिखायेगा. अगर आप long length post लिखना चाहते हो तो इसके लिए post में कम से कम 1000 words use कीजिए. अगर हो सके तो 1000 से जितना ज्यादा हो सके उतना ज्यादा words use करें.

Avoid Duplicate Content

अगर कोई अपने blog में copyright content publish कर रहा है तो वह अपने future को ख़राब कर रहा है. बल्कि तो इस तरह के लोगो का blogging में career बनना बहुत मुश्किल है. में ऐसा इस लिए कह रहा हूँ क्योकि मेने बहुत से ऐसे लोगो को देखा है की वो किसी के blog की post को पूरी तरह से copy कर लेता है. और बहुत से लोग तो English Blog की post को translate करके अपने blog में publish कर देता है. में उन लोगो से कहना चाहता हूँ की अगर आप google को बेवकूफ समझ रहे हो तो ये आपकी बेवकूफी है. क्योकि अब Google हिंदी language को अच्छे से समझ गया है और translate किया हुआ post को तो वह एक second में filter कर देगा। ऐसे post को google में कभी भी अच्छे rank नहीं मिल पायेगा। इसीलिए आप सबसे यही कहूँगा की copyright content अपने blog में कभी नहीं डालें।

Provide Useful Content

Internet पर सभी फालतू आदमी ही नहीं होते हैं बल्कि कई आदमी तो अपना लाखों का कारोबार छोड़ कर internet पर time देते हैं. ऐसे लोगों के लिए तो प्रत्येक मिनट भी एक बहुत बड़ी क़ुरबानी होती है. मेने इस तरह की बहुत Blogs देखा हूँ जिसमे title तो बहुत effective होती है लेकिन जब उसको पढ़ने के लिए open करता हूँ तो बिल्कुल फालतू और boring जनकारी होती है. में ये जरूर कहता हूँ की long length post लिखें लेकिन में आपको यह नहीं कहूँगा की long length content के चक्कर में पूरा boring post लिखें. जब आप Long length post लिखते हो तो उसमे जो भी लिखे तो वो सब उसी topic पर आधारित हो ऐसा न हो की उस topic से बहार चले जाए. एक बात याद रखिये की जब कोई भी post को readers पसंद करेगा तो उसे search engine भी पसंद करेगा. यानि जिस post को readers पसंद करता है उसे search engine भी पसंद करता है. तो इसीलिए post अपने readers के लिखें न की search engine के लिए।

Use Social Media

Social media एक ऐसा जगह है जहाँ पर हमेंशा हजारों audience active रहता है. इसके द्वारा लाखों लोग अपना business promote करता है और लाखों रुपया income करता है. अगर आप चाहो तो social media के द्वारा अपने ब्लॉग को promote कर सकते हो. इसके लिए अपने post को social media में share कीजिए और blog post के निचे social sharing buttons add कीजिए. जब आपको social media से अच्छा traffic आएगा और social media में आपके blog की popularity बढ़ेगी तो इससे आपकी google serp ranking भी increase होगी।

Create Relevant Backlinks

Backlinks के बारे में तो पता होगा. यह Off page seo optimization का सबसे बड़ा part है. On page seo के साथ off page seo ऑप्टिमाइजेशन करना भी important होता है. बैकलिंक बनाने के लिए दूसरे ब्लॉग में कमेंट कीजिए और भी बहुत सारे तरीके हैं इसके जो मेने इसके बारे में एक post लिखा था। बैकलिंक बनाने में भी बहुत से लोग mistake कर देते हैं वो ये की कोई भी site में जाकर bad backlink बना लेता है जो की seo में bad effect करता है. इसीलिए किसी भी अनजान site में जाकर ब्लॉग submit नहीं करे और सिर्फ popular web directories में ही submit करें।

Use images in post

Blog post में image का use करना बहुत जरुरी होता है. इससे post का design effective होता है, readers को समझने में आसानी होती है और यह SEO के लिए बहुत important होता है. Post में image का तो use हर कोई करता ही है लेकिन कुछ बातों पर ध्यान नहीं देते हैं जिसके कारण SEO में कोई effect नहीं हो पाता है.
Post में Image upload होने के बाद उसमे edit का option होता है उसमे जाकर हमें Title में कुछ effective title दीजिए और उसके बाद Alt text में भी कुछ effective keyword लिखें. जिससे Google को index करने में आसानी होगी और जब कोई उस image के title और alt text से related search करेगा तो जल्दी index होगा।

Update content Regularly

मेने ऐसे बहुत से blogs को देखा है जहाँ पर हर दिन नए नए posts update होते रहते हैं और मेने इन blogs पर ये खूबी देखी की वह ब्लॉग बहुत कम ही समय में success हो जाता है. अगर आप हर दिन post update करोगे तो आपके Blog में Visitors daily visit करेंगे जिससे आपके blog की ट्रैफिक दिन प्रतिदिन बढ़ती जायेगी.
Daily post update होने वाले और Daily post update नहीं होने वाले Blog दोनों में बहुत बड़ी अंतर है. जिस blog में daily post update किया जाता तो उस blog की traffic कभी भी कम नहीं होता है और जिसमे daily post update नहीं होता है तो उस ब्लॉग की ट्रैफिक कभी low कभी high होता है यानि इसका कोई limit नहीं होता है.

Broken Link

हमारे Blog में जब किसी post में internal link करते है तो जब उस link का url change हो जाता है तो error 404 not found की issue होती है. इस तरह के Links को dead links भी कहा जाता है. यह हमारे SEO में bad effect पहुँचाता है. अगर हमारे blog में dead links की संख्या ज्यादा हो जयेगि तो Google ranking बहुत कम हो जायेगा. इसको fix करना बहुत जरुरी है. ये हमारे blog में जितना कम होगा उतना SEO के लिए better होगा. जब हमारे blog में dead link होता है तो वो सर्च इंजन में भी index होता है और जब कोई इनपर click करके open करता है और 404 page not found बताता है तो ऐसे में visitors को भी बहुत बुरा लगता है।।

Use Keyword & Short URL

जब हम post लिखते है और publish करते हैं तो उसका default permalink post के title के जैसा होता है. इस तरह की permalink को use करने से हमें Google में अच्छा rank नहीं मिल सकता है. जब भी आप post लिखते हो तो उसका permalink title से different रखें. जैसे की आप title हिंदी में लिखे तो permalink English में लिख दीजिए और जितना हो सके short permalink रहने दीजिए.
जिस तरह हम जानते हैं की keyword का use करके हम easily blog को top rank में ला सकते हैं. बहुत से जगह में हमें keywords का use करना होता है जिससे blog की ranking better हो सके. तो permalink में भी अगर आप keyword use करोगे तो better होगा. क्योकि गूगल पुरे permalink को filter और highlight करता है.

SSL Certificate (https)

आज कल तो हर कोई SSL certificate use कर रहा है. जब भी आप किसी popular website में visit करते होंगे तो उसमे https होता है. SSL certificate का use करने से blog में कोई भी information secure होता है. जैसे की कई कई बार ecommerce या online transaction की site में अपने visit किया होगा इसमें SSL certificate होता है. इसका यह मतलब की आप उस site में जो भी personal information दोगे वो सुरक्षित रहेगा. अगर आप blogger यूजर हो और आपने custom domain नहीं लिया है तो आप free ssl भी use कर सकते हो।
Google ने यह announce कर दिया है की जिसके blog में https होगा तो उसका post top rankingमें होगा. Google ऐसे websites को कभी पीछे नहीं रखेगा। तो अगर आपके blog में भी ssl है तो आप फ़िक्र नहीं कीजिए जल्द आपके blog की rank भी बढ़ेगी।

Internal Link

Post में internal link करना बहुत जरुरी होता है. इससे blog की ranking बहुत ही जल्दी बढ़ जाती है. जब भी post लिखते है तो थोड़ा time देकर उसमे 3-5 posts का links add कर दीजिए. Posts उसी topic की होनी चाहिए जिससे visitors उसे पढ़ना चाहेगा. जब हम post में internal link add करते है तो इससे reader और seo दोनों के लिए better होता है.

Schema.org Microformats

Schema.org के बारे में तो आपको पता ही होगा. इसकी मदद से हम अपने post में star rating और post को future snippet result में दिखा सकते हैं. अगर आप इसको use करोगे तो search engine में आपके blog की ranking बहुत जल्दी ही बढ़ जायेगा. इससे आपको search engine से traffic भी बहुत ज्यादा मिलेगी. यह service google द्वारा दिया गया है जो की बिल्कुल मुफ़्त है. जैसे यह एक free service है लेकिन इसकी help से हम search engine में अपने blog की ranking और popularity दोनों better बना सकते है.

ऊपर में बताये गए सभी Google ranking factors बहुत important है और अगर हम इन्हें follow करेंगे तो एक दिन हमारा blog search engine के top पर होगा. अगर आप SEO के साथ इनको भी ध्यान में रखोगे तो आपके blog की ranking गूगल में बहुत ज्यादा होगी।

में उम्मीद करता हूँ की आपको यह जनकारी पसंद आयी होगी और इसको आप फॉलो भी करोगे. अगर आपको Blogging या internet से related सवाल पूछना है तो comment कीजिए। इस post को social media में share जरूर कीजिए।

[ad_2]

इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्या है जानिए सम्पूर्ण जानकारी

0

दोस्तो आज की दुनिया Electronic Media के नए तौर से गुजर रही है। भारत में भी Electronic Media पिछले 15-20 वर्षों से घर घर में पहुंच गए है। हर एक क्षेत्र में इसका अपना एक अस्तित्व बन गया है। एक रिपोर्ट के अनुसार 80 % परिवारों के पास अपने टेलीविजन सेट है। मेट्रो शहरों में रहने वाले दो तिहाई लोगो के पास अपने घरों में केवल कनेक्शन लगा रखे है। आज के समय में जनसंचार माध्यमों का प्रमुख माध्यम इलेक्ट्रॉनिक मीडिया बन चुका है और इसका सबसे बड़ा माध्यम स्मार्ट फोन है क्योंकि सब कुछ आज कल लोग अपने स्मार्ट फोन की मदद से आसानी से एसेस कर सकते है ।

इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्या है
इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के माध्यम से किसी जानकारी का आदान प्रदान करना या कम्युनिकेशन करना इलेक्ट्रॉनिक मीडिया कहलाता है। सरल शब्दों मे कहे तो इलेक्ट्रॉनिक मीडिया वह माध्यम है जिसके द्वारा हमे घर बेठे Digitally सभी जानकारी आसानी से मिल जाती है। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के उदाहरण – टीवी, रेडियो, कंप्युटर और मोबाइल फोन अदि।

Electronic Media सरलता से अपने दर्शको और श्रोताओं तक सरल भाषा में दिल और दिमाग में पहुंच रहा है। कोई भी खबर हो तुरंत दर्शको तक बहुत सरल भाषा में पहुंचा दी जाती है।

Types ऑफ इलेक्ट्रॉनिक मीडिया

टेलीविजन
रेडियो
इंटरनेट
स्मार्टफोन
ईमेल
सोशल मीडिया

टेलीविजन


आप लोगों ने देखा ही होगा की आज के समय में सबसे ज्यादा समय लोग टेलीविजन यानी टीवी देख कर ही समय बिताते हैं। टेलीविजन भी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ही आता है। टेलीविजन आजकल का एंटरटेनिंग का एक जरिया बन गया है जिसमें तरह-तरह के चैनल दिखाए जाते हैं। जैसे समाचार, सिनेमा, सीरियल, बच्चों के लिए मनोरंजन कार्टून चैनल, खाना पकाना, यात्रा चैनल और डिस्कवरी आदि।

स्मार्टफोन और इंटरनेट


आज के समय में हर दूसरे इंसान के हाथ में स्मार्टफोन देखने को मिलता ही है। वही इंटरनेट की सुविधा होने से स्मार्टफोन की इंपोर्टेंस और भी ज्यादा बढ़ गई है। बच्चे अपनी पढ़ाई के लिए, बड़े अपने कामों के लिए वहीं घर की महिलाएं अपने टाइम पास के लिए स्मार्टफोन का इस्तेमाल करती हैं। स्मार्टफोंस और इंटरनेट दोनों ही सबकी जिंदगी में काफी अहम भूमि निभा रहा है।

रेडियो


जब लोगों के पास पहले स्मार्टफोन नहीं हुआ करते थे तो वह रेडियो का इस्तेमाल करते थे। रेडियो की मदद से उन्हें रोजाना देश में क्या चल रहा है और साथ ही में तरह-तरह के गाने सुनने को मिलते थे। अब के समय में भी कुछ व्यक्तियों के पास रेडियो होगा। परंतु ज्यादा टेलीविजन और इंटरनेट के आने से रेडियो के इस्तेमाल की मात्रा काफी घट गई है।

इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को इतना पसंद क्यों किया जाता है?
इलेक्ट्रोनिक मीडिया की मदद से लोग अपने खाली समय में भी Bore नहीं होते हैं। साथी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में हम कुछ भी देख सकते हैं सुन सकते हैं साथ में पढ़ भी सकते हैं। किसी भी व्यक्ति के पास 24 घंटे इलेक्ट्रॉनिक मीडिया मौजूद होता है आप अपने स्मार्टफोन टीवी या फिर रेडियो आदि के माध्यम से कुछ ही देरी में सारी खबरें जान सकते हैं।

यूजर्स वीडियो देखकर ऑडियो सुनकर भी जानकारी हासिल कर सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दे की इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर्यावरण को खराब नहीं करती है साथ ही है एक पेपरलेस मीडिया भी है। अगर आपने कुछ भी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की मदद से पोस्ट या अपलोड किया है तो उसके बाद भी आप उसे बदल सकते हैं चाहे वह कोई फोटो हो वीडियो हो या कोई लेख।

Electronic Media के फायदे


इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में पिछले कुछ वर्षों में इसमें कभी तेजी से Growth हुई है। लोगो का इसके प्रति रुचि भी बढ़ी है इसका प्रभाव आधुनिक समाज में देखने को मिलता है चाहे Fashion का प्रचलन हो या आधुनिक गीत का प्रचार प्रसार हर जगह मीडिया कि महत्पूर्ण भूमिका रही है। वर्तमान में गायिका रानू मंडल एक उदाहरण है जिन्हें फर्श से Electronic Media ने बॉलीवुड की स्टार गायिका के रूप में आसमान पर पहुंचा दिया है इसके अलावा कुछ फायदे इस प्रकार है।
Electronic Media के माध्यम से कोई भी न्यूज काफी कम समय मे लोगों तक पहुंच जाती जेसे टीवी न्यूज चैनल, ऑनलाइन यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म।
आसानी से दिन दुनिया की खबर मिल जाती है, ऑनलाइन इन्टरनेट की मदद से आप दुनिया के किसी भी कोने की जानकारी ले सकती हो।

Electronic Media के नुकसान


लालच में आकर कभी-कभी गलत जानकारियां लोगों तक पहुंचाते हैं जो कि समाज में ज़हर घोलने का कार्य करती है पिछले कुछ वर्षों में व्यवसायिक लाभ के कारण विशेष समाचारों को प्राथमिकता देने की घटनाओं में भी तेजी से वृद्धि हुई है इसके फलस्वरूप इनकी विश्वसनीयता पर भी प्रश्न उठने शुरू हो गए हैं ।
भारत में अधिकतर समाचार पत्र एवं न्यूज़ चैनलों का स्वामित्व किसी बड़े उद्यमी घराने के पास होता है जनहित एवं देशहित से अधिक इन्हें अपने उद्यमों के हितों की चिंता रहती है इस प्रकार की पत्रकारिता किसी भी देश के लिए घातक हो सकती है ऐसी पत्रकारिता पर भी देश को लगाम लगाना जरूरी है इसके अलावा कुछ और नुकसान इस प्रकार है।

यह भी पढ़े – http://Facebook पर Affiliate मार्केटिंग: घर बैठे कमाएं पैसा! ^(https://blogwire.in/goto/http://Facebook पर Affiliate मार्केटिंग: घर बैठे कमाएं पैसा!)

Facebook पर Affiliate मार्केटिंग: घर बैठे कमाएं पैसा!

http://Phone Update करने के फायदे-नुकसान जानिए फ़ोन अपडेट करने से क्या होता है ^(https://blogwire.in/goto/http://Phone Update करने के फायदे-नुकसान जानिए फ़ोन अपडेट करने से क्या होता है)

Excellent तरीके जिनसे आप कम समय में ज्यादा पैसे कमा सकते हो।

0

आज के आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप किस प्रकार 5 सालों के अंदर करोड़पति बन सकते हैं कौन कौन से वे तरीके हैं जिनकी मदद से आप 5 सालो के अंदर करोडो रूपए कमा सकते हो। सभी तरीके प्रेक्टिकल होंगे कोई भी तरीका ऐसा नहीं होगा जो की सिर्फ बोलने के लिए है सभी रियल तरीके है जिनको अगर आप फॉलो करोगे तो आप पक्का करोड़पति बन सकते हो।

1.इंस्टाग्राम के द्वारा पैसे कमाए


इंस्टाग्राम पर अपना खुद का प्रोफेशनल अकाउंट बनाना होगा और कंटेंट क्रिएट करना होगा। इंस्टाग्राम पेज पर Follow बढ़ जाते हैं तो आप इंस्टाग्राम के द्वारा आपको अच्छा खासा पैसा दिया जाएगा क्योंकि आपके पर अकाउंट पर विज्ञापन आएंगे इसके अलावा Instagram Reels बनाकर भी आप पैसे कमा सकते हैं।

रिलेटेड पोस्ट : Instagram से पैसे कमायें – 10 आसान तरीके

2.फेसबुक से पैसे कमाए

फेसबुक मोस्ट पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफार्म है।फेसबुक पर आप फेसबुक पेज या ग्रुप बनाकर पैसे कमा सकते हैं फेसबुक पेज से पैसे कमाने के लिए आपको अपने फेसबुक पेज पर आपको Followers बढ़ाने पड़ेंगे तभी जाकर आप अपने फेसबुक को मोनेटाइज करके पैसे कमा पाएंगे इसके अलावा अगर आपके फेसबुक पर अधिक संख्या में Follower है तो आप किसी भी कंपनी के प्रोडक्ट और सर्विस का प्रमोशन कर कर पैसे कमा सकते हैं।

रिलेटेड पोस्ट :- Facebook पर Affiliate मार्केटिंग: घर बैठे कमाएं पैसा!

3.ब्लॉगिंग के द्वारा पैसे कमाए

ब्लॉगिंग के द्वारा भी आप 5 सालों में करोड़पति बन सकते हैं ऐसे कई आपको ब्लॉगर मिल जाएंगे जो आज के समय ब्लॉगिंग कर कर महीने में लाखो से करोड रुपए कमा रहे हैं लेकिन इसके लिए उन्होंने लगातार परिश्रम और मेहनत किया है और साथ में अपने Blog को अच्छा खासा Grow किया है उसके बाद ही उनके वेबसाइट पर लाखों की संख्या में प्रत्येक दिन ट्रैफिक आते हैं और वह एक दिन अपने ब्लॉक से 100$ या $500 कमाते हैं जिसके कारण महीने में उनकी इनकम लाखों से करोडो में होती है।

रिलेटेड पोस्ट :- ब्लॉग्गिंग से पैसे कैसे कमायें | Blogging se paise kaise kamaye

4.यूट्यूब के द्वारा पैसे कमाए


यूट्यूब के द्वारा भी आप पैसे कमा सकते हैं इसके लिए आपको यूट्यूब पर खुद का चैनल बनाना होगा और वहां पर लगातार आप अगर काम करेंगे और आपका वीडियो वायरल जाता है जिसके फल स्वरुप आपके यूट्यूब चैनल पर Subscribers Views अधिक संख्या में आते हैं तो आप अपने यूट्यूब चैनल को गूगल एडसेंस से मोनेटाइज कर सकते हैं उसके बाद आप वहां पर अच्छा खासा पैसा कमा पाएंगे जितना अधिक आपके चैनल पर View आएगा उतना अधिक पैसे आप यूट्यूब से कमा सकते हैं इसके अलावा आप बड़ी-बड़ी कंपनियों के ऊपर प्रोडक्ट और सर्विस का प्रमोशन अपने यूट्यूब चैनल पर कर कर उनसे अच्छा खासा पैसा भी ले सकते हैं।

रिलेटेड पोस्ट :- Add Free YouTube : यूजर्स को एक्सेस के साथ मिलेंगे खास फीचर्स, कई Ai सुविधाएं

4.शेयर ट्रेडिंग के द्वारा


हम आपको बता दे कि आज के समय शेयर मार्केट में कुछ लोग ट्रेडिंग करते हैं ट्रेडिंग के द्वारा आप रातों-रात करोड़पति बन सकते हैं लेकिन अगर आप शेयर ट्रेडिंग करना चाहते हो तो आपको पहले छोटे से राशि के द्वारा ट्रेडिंग की शुरुआत करनी चाहिए क्योंकि ट्रेडिंग शेयर मार्केट में काफी जोखिम भरा काम होता है। इसके लिए आपको काफी नॉलेज होना भी जरुरी है।

इन्वेस्टमेंट से संबंधित तरीके जिनसे आप करोड़पति बन सकते हो
अगर आपके पास पैसा है तो आप उसको इन्वेस्ट करके भी कम उम्र में आमिर बन सकते हो। इसके साथ साथ आपको बुक्स को पढ़ना चाहिए जो की आपको आमिर और करोड़ पति बनने में मदद करेगी।

शेयर मार्केट में पैसे निवेश करें

इसके पीछे की वजह है कि कई लोग शेयर मार्केट के बारे में कुछ जानते नहीं है और वहां पर वह लालच में आकर अधिक पैसे निवेश करते हैं जिसके कारण उनका पूरा पैसा डूब जाता है इसलिए अगर आप शेयर मार्केट से पैसे कमा कर 5 साल में करोड़पति बनना चाहते हैं उसके लिए आपको शेयर मार्केट के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करनी होगी तभी जाकर आप यहां से करोड़पति बन पाएंगे नहीं तो आप कंगाल भी हो सकते है।

SIP में पैसे निवेश कर कर करोड़पति बने


SIP जिसे हम लोग सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान कहते हैं इसके अंतर्गत आप छोटा सा पैसा निवेश करके करोड़पति बन सकते हैं हम आपको बता दें कि यहां पर आप ₹500 की राशि अगर प्रत्येक महीने जमा करते हैं और एक निश्चित अवधि तक पैसा जमा करते हैं तो आपको एक निश्चित समय के बाद करोड़ की राशि
प्राप्त होगी हालांकि आप किस प्रकार का सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान में पैसे निवेश कर रहे हैं उसके ऊपर निर्भर करेगा कि आपको कितना रिटर्न यहां से मिलेगा यहां पर आप पैसे आप साप्ताहिक, मासिक, त्रैमासिक या छह महीने के आधार पर निवेश करने के प्लान चुन सकते हैं।

म्युचुअल फंड में पैसे निवेश करें


अब आपके मन में सवाल आएगा कि किस प्रकार के म्युचुअल फंड में पैसे निवेश करने से आपको अधिक मुनाफा होगा तो इसके लिए आप सभी म्यूच्यूअल फंड को एनालिसिस करे देखे की पिछले सालो में कितना Return मिला है साथ में में यूट्यूब पर भी उन म्यूच्यूअल फंड से रिलेटेड वीडियो देखे आपको आईडिया मिल जायेगा की कौन से म्यूच्यूअल फंड में इन्वेस्ट करना चाहिए।

फिक्स्ड डिपॉजिट में इन्वेस्ट करें


हम आपको बता दे कि आज के समय कई बैंकों में फिक्स्ड डिपॉजिट संबंधित कई प्रकार के हाई रिटर्न वाले योजनाएं संचालित की जारी है जिसमें अगर आप अपना पैसा जमा करते हैं तो एक निश्चित अवधि के बाद आपको तगड़ी रिटर्न बैंक या पोस्ट ऑफिस के द्वारा दी जाएगी फिक्स डिपाजिट के बारे में अगर आपको अधिक जानकारी प्राप्त करनी है तो आप नजदीकी बैंक या पोस्ट ऑफिस में जा सकते हैं वहां पर आपको फिक्स डिपाजिट संबंधी जानकारी मिल जाएगी।

रिलेटेड पोस्ट इन्हे भी जरूर पढ़े :- 15 Best YouTube चैनल “Share Market” सीखने के लिए हिंदी में

Freelancing से पैसे kaise Kamaye – Freelancing से पैसे कमाने वाली 10 वेबसाइट

Share Market में Trading कैसे शुरू करें | एक कदम-दर-कदम गाइड

Best तरीके पैसे कैसे बचाये खर्चा कम करके

0

हेलो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं पैसे बचाने के तरीके, खर्च कम करके पैसे कैसे बचाये?, घर जकी आर्थिक तंगी को दूर कैसे करें।

दोस्तों यह तो हम सभी जानते हैं कि आज कल पैसे बचाने कितना जरूरी है और यह भी हम जानते हैं कि पैसे कमाने से ज्यादा बचाना मुश्किल है लेकिन दोस्तों अगर आप कुछ बातो को फॉलो करोगे तो आप काफी हद तक अपने खर्चे कम कर सकते हो। तो चलिए जानते हैं वो कौन से तरीके हैं जिनकी मदद से आप पैसे बचा सकते हो, खर्चा कम करके पैसे की बचत भी कर सकते हो ।

1.अपना महीने का ख़र्चे का बजट तैयार करें,मासिक बजट बनाना आवश्यक है।


दोस्तो आपको अपना जो महीने का खर्चा होता है उसका एक बजट बनाना होगा यह बजट आपको अपने घर की टोटल महीने की इंकम के हिसाब से तैयार करना होगा।

बजट तैयार करते समय आपको 50/30/20 रूल को फॉलो करना है यह बजट मैनेजमेंट रूल है इसे थंब रूल भी कहते है।

जो आपको आर्थिक समस्या से निपटने में मदद करता है इस नियम के अनुसार आपको अपनी टोटल इंकम का 50% अपने जरूरत के खर्चा में लगाना चाहिए जिसमें आपके बिजली का बिल, फोन बिल, गैस का बिल, महीने का राशन, घर का किराया, बच्चों के स्कूल की फीस,मेडिकल और छोटे मोटे हर दिन के ख़र्चे शामिल होते हैं।

अब अपनी इंकम का 30 % आपको अपने उन चीजों के लिए बचाना है जिनको आप खरीदना चाहते या कह सकते है जो आपकी इच्छाएं है उसमे अपनी कुछ भी चीजे हो सकती है जेसे कपडे धोने के लिए वाशिंग मशीन ,फ्रिज ,टीवी और कंही घूमने फिरने के लिए , इन पैसों से आप वे सभी चीजे खरीद सकते हो जिन्हें आप चाहते हो, जो आपकी इच्छाएं है आप उनको पूरा कर सकते हैं।

अब 20% इंकम की आपको बचत और इन्वेस्टमेंट करना है जो आपके फ्यूचर में काम आए इन पैसों को आप स्टॉक में ,प्रॉपर्टी खरीदने, एफ डी और इमरजेंसी फंड के लिए उपयोग कर सकते हो।

2.अपने महीने का खर्च की लिस्ट बनाये


दोस्तों अब आपको अपने महीने का जो खर्चा है उसकी एक लिस्ट तैयार करनी है जिसमें आपको जरूरत की सभी चीजों को लिखना है और उन चीजों को अलग करना है जो जरूरी नहीं है यह जो लिस्ट है उसका बजट आपके महीने की इंकम के 50% से ज्यादा नहीं होना चाहिए आपको उस लिस्ट के हिसाब से महीने का खर्च करना है।
इससे आपको पता रहेगा कि आपका पैसा कहां-कहां लग रहा है कितना किस चीज़ पर लग रहा है उसके हिसाब से आप अपने खर्चा को मैनेज कर सकते हो और जो आपका फालतू का खर्चा है वो भी कंट्रोल हो जाएगा।

3.अपनी जरूररत को समझे, जरुरत के हिसाब से खर्चा करें


दोस्तो घर –परिवार मे काफी अनावस्यक खर्चा होता है जिसको कंट्रोल करना जरूरी है अगर आप कुछ बचत करना चाहते हो तो इसके लिए आपको अपनी जरूरतों को समझना जरूरी है कोन सी वो चीजे है जो की जरूरी है और जो जरूरी नही है , किन चीजों पर आप खर्चा कम कर सकते है ।

जेसे की दोस्तो आपको पता है आज के समय मे मोबाइल फोन के रीचार्ज काफी महंगे हो गए है येसे मे अगर आपके परिवार मे दो से अधिक सदस्य है तो आप हर किसी के मोबाइल फोन मे अलग – अलग रीचार्ज करने की बजाय एक वाईफाई कनैक्शन लगवा सकते हो जो आपको सभी के फोन के बिल से सस्ता पड़ेगा । कॉलिंग करने के आप ऑनलाइन कॉलिंग करके या विडियो कॉलिंग की मदद से बात कर सकते हो या कुछ इमरजेंसी बैलेंस अपने फोन मे रख सकते हो।

अगर आप वाईफाई कनैक्शन लगवा देते हो तो अगर आपके पास टीवी का रीचार्ज वाला कनैक्शन है तो फिर आप टीवी का कनैक्शन हटवा सकते हो क्यूंकी आज कल वो सभी चीजों जो टीवी पर आती है वो आप अपने मोबाइल फोन मे देख सकते हो तो क्यूँ आपको टीवी का बिल भारना है या फिर आप इसकी जगह फ्री डिश का उपयोग कर सकते हो जिसमे आपको सभी बेसिक टीवी चैनल मिल जाते है । इससे आप अपना काफी पैसा बचा सकते हो । इस प्रकार से आप अपनी ओर भी गतिविधियों को देखे की कहाँ आपका फालतू पैसा लग रहा है जिसे आप कम कर सकते हो ।

4.परिवार का कोई एक सदस्य सभी खर्चो को मैनेज करें


आपके परिवार मे भले ही कितने ही सदस्य हो उनमे से किसी एक सदस्य को सभी घर के खर्चो की ज़िम्मेदारी देनी चाहिए अक्सर ज्यदातर घरो मे घर की महिला ही घर का सब कुछ देखती है पुरुष इन चीजों से दूर ही रहते है तो दोस्तो कहा भी जाता है की एक ओरत ही घर को बना सकती है ओर बिगाड़ भी सकती है ।

घर की महिलाओ को घर की सभी छोटी बड़ी जरूरतों का पता रहता है इसलिए वे अपने हिसाब से मैनेज कर सकती है और बचत भी कर सकती है । किसी ऐसे सदस्य को ये जिम्मेदारी सौंपे जो ज़्यदा खर्च करने वाला ना हो ,जो सभी चीजों को अच्छे से मैनेज कर सके।

5. पैसे बचाने के लिए खरीददारी हमेशा सोच – समझ कर करें


दोस्तो बिना सोचे समझे खरीददारी करते समय काफी ज़्यदा फिजूल का खर्चा हो जाता है । अपने बहुत बार नोटिस किया है जब आप बिना किसी प्लानिंग के अपने दोस्तो के साथ शॉपिंग करने जाते हो तब आपका भी काफी फिजूल खर्चा हो जाता है जिसका बाद मे पछतावा होता है ।

6.बाज़ार की चमक धमक मे ना फसे


कई बार येसा भी होता है की हम बाजार की चकचोंध मे फस जाते है और अनावश्यक खरीददारी कर लेते हैं दोस्तो बाज़ार तो होते ही ग्राहको को लुभाने के लिए , इसलिए जब कुछ खरीददारी करनी हो तो पहले आपको घर मे एक लिस्ट बनानी चाहिए जिसमे आपको वो सभी चीजे लिखनी होगी जिनकी आपको जरूरत है और जब भी शॉपिंग करने जाओ तो उतना ही कैश रखे जीतने मे आपकी शॉपिंग हो जाये । इससे आपके काफी फिजूल खर्चा कम हो जाएगा ।

7.सामान खरीदने के लिए शॉपिंग माल का उपयोग ना करें


अगर अपने शॉपिंग बजट से कुछ पैसे की बचत करना चाहते हो तो आप शॉपिंग माल से शॉपिंग करने से बचे, दोस्तो शॉपिंग माल मे प्रॉडक्ट की कीमते ज्यदा होती है बाज़ार की कीमतों से और प्रॉडक्ट की कीमते भी फिक्स होती है आप प्रॉडक्ट की कीमत कम नही करवा सकते हो वंही बाज़ार की बात करें तो आप प्रॉडक्ट की क्वालिटी के हिसाब से दुकानदार को बोलकर थोड़ा बहुत रेट कम करवा सकते हो ।

8.अलग–अलग दुकानों मे कीमतों का पता करें


दोस्तो कई बार येसा भी होता है हम कोई समान ज़्यदा कीमत पर खरीद लेते हैं लेकिन दूसरी दुकान पर उसी समान की कीमत कम होती है इसलिए खरीददारी करते समय समान का सही मूल्य पता करना चाहिए इसके लिए आप दो चार दुकानों मे प्राइज़ पता कर सकते हो ।

9.ऑनलाइन शॉपिंग से बचे


दोस्तो आज कल ऑनलाइन शॉपिंग का जमाना है सभी लोगो को ऑनलाइन खरीददारी करना पसंद है और होना भी चाहिए क्यूंकी यहाँ एक ऑर्डर मे समान आपके घर पर पहुँच जाता है लेकिन दोस्तो ऑनलाइन शॉपिंग मे कुछ चीजों की खरीददारी करने से हमे बचना चाहिए जेसे फूड आइटम्स,कपड़े और रोजाना उपयोग मे आने वाले छोटे बड़े समान आदि।
ये समान हमे बाज़ार से ही खरीदना चाहिए क्यूंकि ये प्रॉडक्ट आपको ऑनलाइन महंगे मिलते हैं या अच्छी क्वालिटी नही मिलती है । ऑनलाइन शॉपिंग तभी करें जब आपको अच्छा ऑफर और डिस्काउंट मिले ,साल में काफी समय ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर सेल चलती है और अच्छा डिस्काउंट मिलता है।

10.ऑफर और डिस्काउंट पर ख़रीदारी करें


ऑफर और डिस्काउंट आपको ऑनलाइन,ऑफलाइन दोनों जगह मिलता है अगर आपको राशन के आलावा कुछ समान खरीदना है तो जब आपको अच्छा डिस्काउंट मिले तभी समान खरीदे ।
बाजार में भी सेल्ल लगे रहते है जिनपर भारी डिस्काउंट मिलता है तब आप सामान खरीद सकते हो या आप ऑफ सीजन में कपडे ख़रीदे जैसे सर्दियाँ के कपडे गर्मियों के लास्ट में सीजन में ,तब आपको कपडे सस्ते पड़ सकते है।

11.पैसे बचाने के लिए दिखावे की दुनिया से बचे


दोस्तो आज कल रियल की दुनिया कम और दिखावे की दुनिया ज्यादा है कुछ लोग उतने होते नहीं है जितना शो ऑफ करते है। ये दिखावा ज़्यदातर कपड़ो के मामले में होता है अगर किसी पर कोई कपडा अच्छा लग रहा है तो हम भी उसी प्रकार के कपडे खरीदने का विचार करने लगते है जो की गलत है इसलिए दुसरो को देखकर कपडे ना ख़रीदे आप पर जो अच्छा लगता है वही पहने।
कुछ लोग दिखावे के लिए ब्रांडेड चीजों का इस्तेमाल करते है जैसे आई फ़ोन के लिए किडनी बेच देते है। खैर ये तो जोक था लेकिन भी बेबकूफो वाला काम है।
अगर आपको लगता है कि आपके अंदर भी यह आदत है तो आप इसे बदल दें, रियल्टी मे जिंदगी जिएं ना कि दिखावे की ,दिखावे के चक्कर मे कभी भी फालतू का खर्चा ना करें ।

12.किसी प्रकार का बेशन(नशा) की आदत को छोड़ दे


दोस्तो अगर आप किसी पर का नशा करते है या अपमे कोई बेशन है जेसे – मसाला तंबाकू खाना ,बीड़ी सिगरेटे पीना ,शराब का सेवन करना या कोई किसी प्रकार की लत जहां आपका पैसा जा रहा हो तो दोस्तो आपको ये आदते जल्दी से जल्दी छोड़ना चाहिए इसमे आपके स्वास्थ्य और धन दोनों की बरबादी है । जितना पैसा आप इन चीजों मे बर्बाद करते हो उतना आप उसको अपने बैंक अकाउंट मे जमा करे आपकी यह छोटी सी बचत एक दिन बड़ी रकम बन जाएगी ।

13.बच्चो को अच्छे स्कूल मे पढ़ाये ना की महंगे स्कूल मे


अगर आपके बच्चे है तो आप अपने बच्चो को किसी अच्छे स्कूल मे रखे जहां का स्टेटस अच्छा हो , जहां की पढ़ाई अच्छी हो जरूरी नही है की मेंहगे और प्राइवेट स्कूल्स मे ही पढ़ाई अच्छी होती है बहुत सारे सरकारी और अर्ध सरकारी स्कूल्स मे भी अच्छी पढ़ाई होती है । कुछ प्राइवेट स्कूल्स मे बच्चो की पढ़ाई के नाम पर सिर्फ पैसो की लूट होती है जहां आप जिंदगी भर बच्चो की मोटी मोटी फीस ही भरते रह जाते हो ।

14.अपने बच्चो को टूशन भेजने की बजाय घर पर ही पढ़ाएँ


आज कल टूशन का काफी ज्यदा चलन बढ़ गया है येसे मे आप अगर पढे लिखे हो तो आप अपने बच्चो को टूशन घर पर ही पढ़ा सकते हो जिससे आपके बच्चो की जो टूशन फीस जाती है वो बच जाएगी ।

15.सरकारी सुविधाओं का लाभ उठाए


सरकार देश के नागरिको के लिए अलग -अलग योजनाए चलती रहती है जिनका आपको भरपूर लाभ उठाना चाहिए जैसे आपको अपना राशन कार्ड बनवाना चाहिए जिससे आपको राशन कम दाम में मिल सकती है ,हेल्थ कार्ड बनवाना चाहिए जिससे आपको अगर कोई मेडिकल समस्या होती है तो आपका इलाज निशुल्क हो सकता है और भी बहुत सारी योजनाये हैं जिनकी मदद से आप अपना काफी पैसा बचा सकते हो।

16. से की बचत के साथ पैसे को बढ़ाने के लिए पैसा इन्वेस्ट करें’


दोस्तो पैसे की बचत के साथ-साथ आपको इन्वेस्टमेंट भी करनी चाहिए ये आपके सुना ही होगा पैसा ही पैसे को बढ़ाता है इसके सबसे अच्छा तरीका है इन्वेस्टमेंट।
अगर अभी तक आपका बैंक मे अकाउंट नहीं है तो सबसे पहले आपको अपने नजदीक किसी बैंक मे अपना Saving Account खोले, आपके परिवार मे जितने भी सदस्य है सभी का बैंक मे अकाउंट होना चाहिए।
इसमें आप अपने बचत के पैसे रख सकते हो जिन्हें आप जरूरत के समय इस्तेमाल कर सकते हो, अपने बैंक के Saving Account में उतना ही पैसा जमा रखे जितना कि आपको लगता है कि आपके Emergency Time मे काम आ सकता है ,बाकी पैसा आपको इन्वेस्ट करना चाहिए है।
इन्वेस्टमेंट के बहुत सारे तरीके हैं जिस पर हमने एक पूरा आर्टिकल लिखा जिसे आप पढ़ सकते हो लिंक नीचे दिया है-पैसा इन्वेस्ट कहाँ करें जानिए सबसे बेस्ट तरीके
पैसे को इन्वेस्ट करने के उदाहरण –

एलआईसी – दोस्तों एलआईसी के बारे में तो अपने जरूर सुना होगा ,इसका स्लोगन तो आपको पता ही होगा “जिंदगी के साथ भी और जिंदगी के बाद भी” एलआईसी में आपको Life Insurance Cover के साथ-साथ रिटर्न की मिलता है इसमें आपको 5 से 10 % का रिटर्न मिल जाता है।
एलआईसी में अलग-अलग स्कीम आती रहती है जिसमें आप Invest कर सकते हो इसमें आपकी उम्र के हिसाब से अलग अलग Time Period होता है थोड़ी थोड़ी बचत से आप एक बड़ी रकम बना सकते हो।

गवर्नमेंट की योजनाओं में Invest करें

निष्कर्ष –
दोस्तों पैसा ज़िंदगी में जरुरी है अगर हम कुछ कमाई कर रहे है तो हमें कुछ बचत भी करनी जरुरी है। अगर हम आज पैसे को बचाते है तो पैसे कल हमें बचाएगा यही पैसे का नियम है। अगर हम थोड़ी थोड़ी पैसे की बचत करते रहे तो एक दिन वह एक बड़ी रकम बन जाती है और समय का पता भी चलता है इसलिए दोस्तों पैसे की बचत जरुरी है चाहे आप जितना भी कमाते हो। कुछ लोग सोचते है की अभी सेलरी कम है कहाँ से पैसे बचाऊं ,जब सेलरी बढ़ जाएगी तब सेविंग कर लूंगा लेकिन यह गलत सोच है आप जितना भी कमाते हो उसका कुछ प्रतिशत पैसा आपको बचाना चाहिए आप सेलरी के बढ़ने का इंतजार ना करे बल्कि अभी से थोड़ा थोड़ा पैसे बचाना शुरू करें।

तो दोस्तों इस आर्टिकल में हमने जाना पैसे बचाने के तरीके ,पैसे बचाने के टिप्स ,पैसे को बचाने के उपाय और खर्च कम करने के तरीके। तो उम्मीद है आपको हमारा यह पैसे बचाने के टिप्स पसंद आये होंगे और यह आर्टिकल इंफॉर्मेटिव लगा होता ,अपने सुझाव नीचे कमेंट बॉक्स

Read Also: Phone Update करने के फायदे-नुकसान जानिए फ़ोन अपडेट करने से क्या होता है