नई दिल्ली (विश्वास न्यूज़) : समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में रणवीर इलाहाबादिया की आपत्तिजनक टिप्पणी पर विवाद हुआ. इसके बाद, कई राज्यों में एफआईआर दर्ज हुई और एपिसोड हटा लिया गया. अब इस मामले को लेकर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है, जिसमें पुलिस द्वारा दो लोगों को गिरफ्तार किए जाने के दौरान मौके पर भारी भीड़ देखी जा सकती है. वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि पुलिस ने रैना और इलाहाबादिया को अरेस्ट कर लिया है.
विश्वास न्यूज़ ने अपनी जांच में पाया कि यह दावा झूठा है. यह वीडियो 2023 का है और इसमें दिख रहे लोग अलग हैं. रैना और इलाहाबादिया को अभी अरेस्ट नहीं किया गया है.
क्या हो रहा है वायरल?
इंस्टाग्राम यूजर sanjay_educare ने 13 फरवरी 2025 को वायरल वीडियो शेयर किया। वीडियो के ऊपर लिखा है , “Samay raina and Ranveer allahbadia को पुलिस ने उनके घर से किया गिरफ्तार .”
पोस्ट का आर्काइव लिंक यहां देखें.
पड़ताल
वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट्स को गूगल लेंस पर सर्च करने पर हमें यह पूरा वीडियो मिरर नाउ के यूट्यूब चैनल पर 14 अगस्त 2023 को अपलोड एक शॉर्ट वीडियो में मिला. साथ में लिखा था, “ग्रेटर नोएडा हाउसिंग सोसाइटी में झगड़ा, 2 गिरफ्तार”
कीवर्ड्स से ढूंढ़ने पर हमें 15 अगस्त, 2023 की टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट मिली, जिसमें भी यह वीडियो एम्बेड किया गया था. रिपोर्ट के अनुसार, यह वीडियो ग्रेटर नोएडा की एक आवासीय सोसायटी का था, जहां पार्किंग के मुद्दे पर दो समूहों के बीच झड़प हुई थी.
हमें इस मामले को लेकर कुछ खबरें भी मिलीं. रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस ने इस मामले में दयाशंकर और हृदयशंकर नाम के दो लोगों को गिरफ्तार कर किया था.
हमने इस मामले को लेकर दैनिक जागरण के ग्रेटर नोएडा के क्राइम रिपोर्टर प्रवीण विक्रम सिंह से बात की. उन्होंने कन्फर्म किया कि वीडियो ग्रेटर नोएडा में 2023 में हुई एक घटना का है.
“इंडियाज गॉट लेटेंट” मामले में अपडेट
ख़बरों के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट ने यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया को “इंडियाज गॉट लेटेंट” शो के एक एपिसोड के दौरान उनकी टिप्पणियों पर अश्लीलता के अपराध के लिए मुंबई, गुवाहाटी और जयपुर में दर्ज एफआईआर में गिरफ्तारी से अंतरिम बेल प्रदान की है। वहीं, महाराष्ट्र साइबर विभाग ने पुष्टि की है कि पॉडकास्ट ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ को लेकर विवाद के संबंध में 18 फरवरी को निर्धारित बयान दर्ज करने के लिए उपस्थित नहीं होने के बाद यूट्यूबर समय रैना को दूसरा समन जारी किया जाएगा.
आखिर में, हमने इंस्टाग्राम यूजर sanjay_educare के अकाउंट को स्कैन किया, जिसने झूठे दावे के साथ वीडियो शेयर किया था. यूजर के 2500 से अधिक फॉलोअर्स हैं.
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि समय रैना और रणवीर इलाहाबादिया की गिरफ्तारी का दावा झूठा है. वायरल वीडियो 2023 का है, जिसमें ग्रेटर नोएडा में पार्किंग विवाद के दौरान दो लोगों की गिरफ्तारी दिखाई गई है. इंडियाज गॉट लेटेंट शो के दौरान अश्लील कमेंट्स के मामले में रैना और इलाहाबादिया पर एफआईआर दर्ज है, लेकिन उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है.
[डिस्क्लेमर: यह रिपोर्ट Shakti Collective के पार्ट के तहत पहले vishvasnews पर छपी थी. एबीपी लाइव हिंदी ने हेडलाइन के अलावा रिपोर्ट में कोई बदलाव नहीं किया है.]