उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के लोनी क्षेत्र स्थित शांति नगर कॉलोनी में सोमवार रात तीन मंजिला एक रिहायशी इमारत में आग लगने की घटना ने हड़कंप मच गया. आग में कढ़ाई यूनिट में काम करने वाले एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से झुलस गए. यह आग इमारत की पहली मंजिल पर अवैध रूप से रखे गए पटाखों की वजह से फैली.
पुलिस के मुताबिक, हादसा सोमवार रात करीब 10 बजे हुआ. मृतक की पहचान मुशीर उर्फ रेहान (24), निवासी नई बस्ती, निदोरा रोड के रूप में हुई है. वह ग्राउंड फ्लोर पर चल रही छोटी कढ़ाई यूनिट में काम करता था. वहीं, घायलों में मोहम्मद शाद (21) और सरफराज (22) शामिल हैं. दोनों प्रेम नगर के रहने वाले हैं. उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है और उन्हें दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यह भी पढ़ें: गाजियाबाद: नहर में प्लास्टिक बैग में मिली लड़की की लाश, दो-तीन दिन पहले हत्या की आशंका
असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस (ACP) अजय कुमार सिंह ने बताया कि घर की पहली मंजिल पर अवैध रूप से पटाखे रखे गए थे, जहां से आग लगी.
मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि जब तक दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, तब तक स्थानीय लोगों ने सबमर्सिबल पंप से आग पर काबू पा लिया था. इसलिए, दमकल गाड़ियों को वापस बुला लिया गया. पाल ने बताया कि फोरेंसिक टीम ने उस कमरे से सबूत जुटाए हैं, जहां पटाखे रखे गए थे. पुलिस ने घर के मालिक धरमवीर को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि आवासीय इमारत में पटाखे क्यों रखे जा रहे थे.