Wednesday, September 4, 2024
HomeBloggingकैसे बनाएं उत्कृष्ट Blog Post: जानिए यहाँ

कैसे बनाएं उत्कृष्ट Blog Post: जानिए यहाँ

Introduction

Blog Post करने से पहले और करने के बाद क्या करना चाहिए? ये सवाल शायद सभी नए bloggers के मन में कभी न कभी तो जरुर आया होगा. सबसे बड़ी गलती जो सभी नए bloggers और content marketers अक्सर करते हैं की कोई नया blog post करने के बाद वो सोचते हैं की उनकीकाम वहीँ ख़त्म हो जाता है लेकिन ये बात बिलकुल भी सच नहीं है.

सच तो ये है की असली काम तो उसके बाद ही शुरू हो जाता है. जिस कारण best writers कभी best bloggers नहीं बन पाते और famous bloggers शायद ही best writers होते हैं.

जैसे ही आप को article लिख लेते हैं आप बहुत ही excited हो जाते हैं की आपके article को पूरी दुनिया पढ़ेगी. लेकिन अब करना क्या है? यहाँ आपको ये सोचना चाहिए की इसके बाद वाले actions ही आपके Blog की सफलता को तय करती है.

ऐसी बहुत सी चीज़ें हैं जो आप कर सकते हैं Publish button को दबाने से पहले और उसके बाद जिससे की आपके blog को maximum traffic आ सकेगी. तो आज में आप लोगों से इसी के बारे में कुछ बताना चाहता हूँ  जिसका इस्तमाल आप Blog Post होने से पहले और करने के बाद करना चाहिए .

इसी के विषय में कुछ tricks शेयर करने वाला हूँ जिसे की आप अपने Blogs में इस्तमाल कर सकते हैं. हाँ इसके साथ साथ आप अपनी idea को भी जोड़ सकते हैं जिससे की आपकी सफलता में और ज्यादा फायदा होगा. तो फिर देरी किस बात की चलिए शुरू करते हैं.

क्या करे Blog Post होने से पहले

इसी सन्धर्व में आपको कुछ आसन और बहुत किफायती तरीके बताने जा रहा हूँ जिसका इस्तमाल आप तुरंत ही अपने अगले Blog Post में करेंगे तो आपको बहुत फ़ायदा होगा ये में दावे के साथ कह सकता हूँ.

1. दुबारा से पढिये:-

जब आपने कोई article पूरी तरह से लिख लिया है तब आपको उसे दुबारा से अच्छी तरह पढ़ लेना चाहिए. या हो सके तो कोई ऐसे व्यक्ति को पढने के लिए देनी चाहिए जिसे आपकी गलती निकलना पसंद हो ये हो सकता है की आपका दोस्त या कोई colleague भी चलेगा.

ऐसा इसलिए क्यूंकि जब हम कोई चीज़ लिखते हैं तब हमारा दिमाग हाथों से ज्यादा तेज चलता है. जिससे हो सकता है की कोई चीज़ हमसे पीछे रेह गयी हो. आपके दोस्त उस चीज़ को जरुर दिखा सकते हैं की कहाँ वो connection Miss हो रहा है. तो मेरी राय है की अपने कुछ समय उस post को दुबारा पढने में जरुर invest करे.

2. आपके Headline को दुबारा सोचिये:-

किसी भी blog post को पढने से पहले जो नजर आता है वो है Headline ये जितना ज्यादा आकर्षक और catchy होगा उतना ही ज्यादा visitors इसे पढने के लिए उत्सुक होंगे. इसी कारण हमेशा अपने blog post के title को Clickable बनाना चाहिए.

एक सर्वेक्षण से पाया गया है की हर एक 5 visitor से 4 आपके Headline को ही पड़ते हैं सबसे पहले और उसके बाद उन्ही में से सिर्फ 1 visitor ही आपके article को पूरा पढता है. और यदि आपका headline ही आकर्षक नहीं हुआ तो conversion rate कम जायेगा.

3.Article में Grammar और Spelling Check कीजिये:-

अगर आपने अपना Article लिखना समाप्त कर लिया हैं और आप publish button press करने जा रहे हों. तो एक बात हमेशा याद रखिये की अपने article को सदा Spelling और Grammar से मुक्त रखें.

यदि आपके पास कोई editor है तो बोहोत अच्छी बात है अन्यथा आप किसी अच्छे tool का भी इस्तमाल कर सकते हैं. जैसे Grammarly जिसके इस्तमाल से आप बड़ी जल्दी और आसानी से अपने article को edit कर सकते हैं.

4. Images का उपयोग जरुर करे:-

Statistical Proof से ये पाया गया है की जिन posts में images होती हैं उन पर ज्यादा views और share आते हैं. क्यूंकि Images Audience को attract करती हैं जिससे आपके page views double हो जाने के chances बहुत ज्यादा हैं.

इसलिए कोई post को publish करने के पहले उसमें कुछ आकर्षक images डाले. इससे आपके readers का attention पूराआखिर तक रहेगा.

5. Newsletter Signup Forms जरुर Add करे:-

किसी ने सच ही कहा है की पैसे तो आखिर लिस्ट में ही होते हैं. इसका मतलब है की जितनी ज्यादा आपके पास अपने visitors के contact details होंगे उतनी ज्यादा आपके पास उन तक पहुँचने का जरिया होगा. और एक ब्लॉगर होने के हैसियत से आपके पास Emails का एक database तो होना चाहिए.

और इन्हें collect करने के लिए सबसे बेहतर उपाय यह है की अपने audience को कहे की आपके Blog को Subscribe करें. इसके लिए आपको एक simple signup forms से शुरुवात करनी होगी. और आपको एक बात का भी खास ध्यान रखना होगा की कोइ भी visitor बिना Subscribe किये न जा पाए.

6. Question Add कर सकते हैं:-

अगर आपको अच्छी खासी Audience चाहिए तब आपको उन्हें engaged रखना होगा ताकि वो आपके Blog पे ज्यादा से ज्याद आ सकें. Engagement से bonding और commitment दोनों बढती हैं.

Engagement के लिए आपको उन्हें thoughtful questions उनसे पूछने होंगे ताकि वो बिना जवाब दिए न जा सकें. और याद रहे की उनके comments का जल्द से जल्द जवाब दें.

7. सबसे उपयुक्त समय में Post Publish करे:-

Time बहुत ही important चीज होती है किसी भी अच्छे Post को rank करने के लिए.
क्यूंकि इससे बहुत ही ज्यादा difference create होता है.

सबसे पहले हमें अच्छी तरह से analysis करना चाहिए की किस समय में आपके Blog में सबसे ज्यादा traffic रहती है उसी के आधार में ही हमें अपने article को post करना चाहिए. इससे traffic में भी काफी अंतर आएगा.

8. Old Post को नए Post के साथ Link करना:-

बहुत से Bloggers अपने पुराने Blog Post को अपने नए Blog Post के साथ link करते हैं. लेकिन क्या आपने कभी ये सोचा है की अगर हम इसके विपरीत काम करे तब result क्या हो सकता है.

जैसे की हमारे पुराने Blog Post में बहुत सा traffic पहले से ही आता है तो और अगर हम उसे अपने नए Blog Post के साथ link कर देंगे तब हमारे ब्लॉग पोस्ट को एक अच्छा Boost मिलेगा.

इसके अलावा इससे हमारी post interlinking भी बढ़ जाएगी जो की हमारे Website Structure और Build Authority दोनों के लिए बोहोत अच्छा है.

क्या करे Blog post करने के बाद:-

एक blog post को publish करने के बाद आपका काम ख़त्म नहीं हो जाता. आपके पोस्ट को top में लाने के लिए आपको निचे दिए गए काम को करना पड़ेगा.

1. Submitting to Directories:-

यदि आप किसी जानी मानी Directories में अपने Blog Post करेंगे तब शायद आपकी उतनी ज्यादा Traffic नहीं बढ़ेगी. लेकिन ये आपके Blog के लिए बिलकुल सही है क्यूंकि इससे आपके Blog को Search Engines notice करेगा.

और जिससे आपके Blog की सारी posts जो अभी तक index नहीं हो पाई थी वो अब अच्छी तरह से index हो जाएँगी. और जिससे आपके Blog की visibility भी काफी हद तक बढ़ जाएगी.

2. आपके URL को Miniaturizing करना:-

जैसे की हम जानते हैं की किसी भी Blog Post का URL काफी बड़ा होता है और ऐसे मैं इतने बड़े URL को Social Media में Share करना ठीक नहीं लगता. क्यूंकि ये unprofessional लगता है.

इसीलिए हमें कुछ online websites या tools का use करके इन URL को short करना चाहिए जिससे हमें इन्हें Share करने में आसानी हो. इसके साथ साथ इनका click rate भी कुछ हद तक बढ़ जाता है अगर हम इन URL का Miniaturizing करे तब.

3. Comments का उत्तर शीघ्र देना चाहिए:-

ऐसा बहुत बार होता है सभी Bloggers के साथ की वो कोई नया Blog Post करने के बाद उसके प्रति और ध्यान नहीं देते जिससे ये होता है की जो visitors उस post में comment करते हैं या कोई सवाल करते हैं तब उनको उनके सवाल का जवाब नहीं मिलता जिससे उनका उस ब्लॉगर के ऊपर से विस्वास उठ जाता है.

इस कारण से Blogger को अपने Loyal Visitors को खोना पड़ता है. इसलिए अपने Blog Post में आये Comment का उत्तर जरुर और जल्दी देना चाहिए. इससे Visitors का आपके ऊपर Trust कायम रहता है जो की बहुत जरुरी है.

4. post को Social Channels में जरुर शेयर करे:-

ये हमारी एक आदत होनी चाहिए की जैसे ही हम अपना Blog Post करे वैसे ही हम उसके links को Social Channels में Share करे. ऐसे करने से लोगों को आपके Post के बार में पता चलता है और वो उसे visit करने के लिए आते हैं.

इससे और एक फ़ायदा भी है की यदि आपके किसी Visitor को आपकी post अच्छी लगी तब वो खुद भी आपके post को आगे Share कर देते है. जिससे की आपके blog को अच्छी publicity मिलती. और वो Google Page में टॉप में रैंक होगा.

5. Blog Analytics Regularly Check करे:-

बिच बिच में अपने Blog Analytics को check जरुर करे क्यूंकि ऐसा करने से आपको अपने Blog के बारे में अच्छी समझ होगी और इसके साथ साथ आपके Visitors की Choice के बारे में भी आपको पता चलता रहेगा.

ऐसा इसलिए क्यूंकि प्रत्येक Bloggers को अपने Visitors के taste के बारे में अच्छी जानकारी होनी चाहिए इससे वो अपने Post में क्या सुधार करना चाहिए जान पायेगा.

इससे आपको ये पता चलेगा की आपकी कोन से Topic को visitor ज्यादा पसंद कर रहे हैं, किस्मे उनकी रूचि कम है या ज्यादा है. ऐसे में आपको उन्ही Category में ज्यादा ध्यान देना चाहिए जो की लोगों द्वारा ज्यादा पसंद किया जा रहा हो. इससे Blog Traffic में भी बढ़ोतरी होगी.

6. Comment on Other Blogs:-

अपने blog की promotion करनी है तो हमें सबसे पहले अच्छे Contact बनाना पड़ेंगे. ऐसा करने के लिए हमें हमारे Competitors के साथ अच्छा रिश्ता कायम करना पड़ेगा जो की उनके Blog Post पे comments लिखकर किया जा सकता है.

लेकिन याद रहे की आपका Comment genuine होना चाहिए जिसका मतलब है की उसमे कुछ information होने चाहिए नहीं तो उसे Spam मान लिया जा सकता है. इसलिए अच्छे तरीके से किसी के Blogs पर comments देने चाहिए.

याद रहे की Blogging में Blog Post लिखना एक बहुत ही छोटा काम है इसके बाद आपको बताई गयी सारी Steps को ठीक ढंग से पालन करना होगा इससे आप अपने Blog को और भी ज्यादा Popular बना सकते हैं.

मुझे लगता है अब तक आपको समझ आ गया होगा की Sitemap कितना जरुरी है, अगर आपको चाहिए की आपके website की कोई भी page miss न हो तब आपको ये ख्याल रखना होगा की वो Crawlers कोई भी पेज मिस न करे.

आप additional Metadata भी add कर सकते हैं जैसे की Change Frequency और Priority. इसके साथ आप Video और image के लिए भी Sitemap बना सकते हैं . और एक बार आपने Sitemap बना लिया तो उसे validate करना और Search Engines को notify करना न भूलें.

मुझे पूरी आशा है की मैंने आप लोगों को Blog Post करने से पहले और करने के बाद क्या करना चाहिए के बारे में पूरी जानकारी दी और में आशा करता हूँ आप लोगों को Blog Post करने के पहले और बाद के steps समझ में आ गये होंगे.

मेरा आप सभी लोगो से गुजारिस है की आप लोग भी इस जानकारी को अपने आस-पड़ोस, रिश्तेदारों, अपने मित्रों में Share करे, जिससे की हमारे बिच जागरूकता होगी और इससे सबको बहुत लाभ होगा. मुझे आप लोगों की सहयोग की आवश्यकता है जिससे मैं और भी नयी जानकारी आप लोगों तक पहुंचा सकूँ.

मेरी हमेशा से यही कोशिश रही है की मैं हमेशा अपने readers या पाठकों की हर तरफ से मदत करूँ, यदि आप लोगों को किसी भी तरह का कोई भी doubt है तो आप मुझे बेझिजक पूछ सकते हैं.

मैं जरुर उन Doubts का हल निकालने की कोशिश करूँगा. आपको यह लेख  Blog Post करने से पहले और करने के बाद क्या करना चाहिए कैसा लगा हमें comment लिखकर जरूर बताएं ताकि हमें भी आपके विचारों से कुछ सीखने और कुछ सुधारने का मोका मिले.

लेख को अंत तक पढने के लिए धन्यवाद||

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular