Wednesday, July 24, 2024
HomeMobile TipsAdd Free YouTube : यूजर्स को एक्सेस के साथ मिलेंगे खास फीचर्स,...

Add Free YouTube : यूजर्स को एक्सेस के साथ मिलेंगे खास फीचर्स, कई Ai सुविधाएं

YouTube अपने कस्टमर्स के लिए नए अपडेट लाता रहता है। जैसा कि हम जानते हैं कि Google की प्रीमियम सेवा को पेश करता है जिसके लिए कंपनी समय-समय पर नए फीचर्स लाती रहती है। इसी सिलसिले को जारी रखते हुए कंपनी ने कुछ नए फीचर्स पेश किए है। जिनके बारे में आज हम आपको विस्तार से बताने जा रहे है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Google की स्ट्रीमिंग सेवा YouTube दुनिया भर के लाखों यूजर्स द्वारा इस्तेमाल की जाती है। इस प्लेटफॉर्म को आप फ्री में भी इस्तेमाल कर सकते हैं, मगर कंपनी प्रीमियम सेवाएं भी पेश करती है।

कंपनी ने हाल ही में कुछ जगहों पर अपने प्रीमियम की कीमतों में बढ़ोतरी की है। बता दें कि इसके साथ आपको ऐड फ्री वीडियो स्ट्रीमिंग और बेकग्राउंड म्यूजिक सुन सकते हैं। YouTube के दुनिया भर में 80 मिलियन प्रीमियम यूजर्स हैं, जिनमें से कुछ फ्री टेस्टिंग और कुछ पैसे देकर सेवा का इस्तेमाल कर रहे हैं।

नई सुविधाएं ला रही है कंपनी

कंपनी ने अपने ब्लॉग पोस्ट में बताया कि वह अपने प्रीमियंम यूजर्स के लिए नई सुविधाओं ला रही है। इसमें आप किसी भी डिवाइस पर हाई क्वालिटी कंटेंट देख सकते हैं, जिसमें स्मार्टफोन, स्मार्ट टीवी और टैबलेट शामिल हैं। ये सभी फीचर्स एआई आधारित है।

प्रीमियम यूजर्स अब सभी प्लेटफॉर्म पर 1080p वीडियो के एडवांस बिटरेट वर्जन को स्ट्रीम कर सकते हैं।

बता दें कि पहले ये सुविधा सिर्फ आईफोन यूजर्स के लिए थी, लेकिन अब इसे एंड्रॉइड यूजर्स भी इसका लाभ उठा सकेंगे।

प्रीमियम कस्टमर्स टॉप क्वालिटी वीडियो को स्मार्ट टेलीविजन और टैबलेट जैसे अन्य एंड्रॉइड डिवाइस पर भी स्ट्रीम कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें   Domain Authority? इसे Increase कैसे करें?

Android क्या होता है? जानें एंड्राइड का इतिहास और सभी Versions को

कन्वर्सेशन Ai

YouTube ने एक और फीचर पेश किया, जिसे कन्वर्सेशन एआई कहते हैं। यह आपके द्वारा देखे जा रहे वीडियो के हिसाब से रिकमेंडेशन देते हैं।
इतना ही नहीं यह एआई चैटबॉट वीडियो से संबंधित सवालों के जवाब भी दे सकता है। आप आस्क बटन पर टैप करके इस टूल को एक्सेस कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें – Cloud Computing : Digital युग में व्यावसायिक सफलता की रणनीति

ChatGPT का उपयोग Business Success के लिए : 10 तरीके

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular