Wednesday, July 24, 2024
HomeMobile TipsApple: October 30th नए प्रोडक्ट्स का इंतजार

Apple: October 30th नए प्रोडक्ट्स का इंतजार

Apple Scary Fast event एपल ने अपने सितंबर इवेंट का एलान कर दिया है। एपल के इस स्पेशल इस इवेंट की तारीख पैसिफिक स्टैंडर्ड टाइम के मुताबिक 30 अक्टूबर शाम पांच बजे रहेगी। हालांकि कंपनी का मेगा इवेंट भारतीय समय के मुताबिक 31 अक्टूबर सुबह साढ़े पांच बजे होगा। यह इवेंट एपल टीवी ऐप और कंपनी की वेबसाइट (apple.com) पर देखा जा सकेगा।

एपल ने अपने सितंबर इवेंट का एलान कर दिया है। एपल के इस स्पेशल इस इवेंट की तारीख पैसिफिक स्टैंडर्ड टाइम के मुताबिक 30 अक्टूबर शाम पांच बजे रहेगी।

हालांकि, कंपनी का मेगा इवेंट भारतीय समय के मुताबिक 31 अक्टूबर सुबह साढ़े पांच बजे होगा। एपल की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक कंपनी का यह इवेंट एपल टीवी ऐप और कंपनी की वेबसाइट (apple.com) पर देखा जा सकेगा।

Apple ने भेजा शुरू किया मीडिया इनवाइट


एपल ने अपने अपकमिंग इवेंट के लिए मीडिया इनवाइट भेजना शुरू कर दिया है। कंपनी ने वर्चुअल इवेंट के लिए Scary Fast टैगलाइन के साथ मीडिया इनवाइट भेजा है।

एपल का यह इवेंट घर बैठे यूट्यूब पर देखा जा सकेगा। हालांकि, कंपनी की ओर से यूट्यूब पर इवेंट देखे जाने की जानकारी अभी नहीं दी गई है।

एपल स्पेशल इवेंट में क्या होगा खास


मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अपकमिंग एपल इवेंट में यूजर्स के लिए मैकबुक प्रो मॉडल्स (MacBook Pro models) और नए आईमैक (New iMac) को लेकर एलान हो सकता है।

इन प्रोडक्ट को लाए जाने की खबरों के साथ इनकी शॉर्ट सप्लाई को लेकर भी जानकारी सामने आई है। एपल के इस इवेंट में कंपनी अपने नए प्रोसेसर M3 को लेकर भी एलान कर सकती है।

दरअसल, पिछली रिपोर्ट में बताया गया था कि कंपनी इस बार आईमैक को अपग्रेड करने का एलान कर सकती है। यूजर्स के लिए 24-inch iMac दो साल पहले लाया गया था। यह डिवाइस M1 चिप के साथ लाया गया था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular