Freelancing से पैसे कैसे कमाए:–
Freelancing ऑनलाइन पैसे कमाने का एक अच्छा विकल्प है जिसके द्वारा आप घर बैठे अच्छे – खासे पैसे कमा सकते हैं. Freelancing में आपको आपका बॉस फ्री लाइफ जीने की आजादी देता है और आप फ्री Mind से काम कर सकते हैं.
आखिर Freelancing क्या होता है. आज के इस आर्टिकल में हम आपको Freelancing से पैसे कमाने के बारे में जानकारी देने वाले हैं.
इस आर्टिकल में हमने आपको 10 सबसे Best Freelancing वेबसाइटों के बारे में बताया है, जहाँ पर आप Freelancing करके पैसे कमा सकते हैं. तो चलिए बिना समय गंवाए शुरू करते हैं आज का यह लेख.
Freelancing क्या है:-
जब व्यक्ति अपनी skill को बेचकर पैसे कमाता है तो उसे Freelancing कहते हैं, और जो व्यक्ति अपनी skill को बेचता है उसे Freelancer कहते हैं. Freelancing को आप एक ऑनलाइन बिज़नस की तरह समझ सकते हैं जिसमें आपको क्लाइंट को अपनी सर्विस देनी पड़ती है और जब आप काम को पूरा कर देते हैं तो क्लाइंट आपके काम के पैसे आपको देता है.
Freelancing से आपको घर से ही ऑनलाइन काम करना होता है, इसका ये फायदा है की आपको ऑफिस जाने की जरुरत नहीं होती है. आप कहीं से भी Freelancing कर सकते हैं, बस आपके पास एक कंप्यूटर या स्मार्टफोन का होना आवश्यक है जिसमें इन्टरनेट कनेक्शन उपलब्ध होना चाहिए।
Freelancing से पैसे कैसे कमायें:-
Freelancing से पैसे कमाने के लिए आपको Freelancing platform या फिर Freelancing वेबसाइट में As a Seller अपना अकाउंट बनाना पड़ता है. Freelancing वेबसाइट ऐसी वेबसाइटें होती हैं जो क्लाइंट और freelancer को आपस में जोड़ने का कार्य करती है और इन प्लेटफ़ॉर्म पर आपको अपनी skill से सम्बंधित ढेर सारे क्लाइंट मिल जायेंगे.
Freelancing वेबसाइट में अकाउंट बनाना बहुत ही आसान होता है, आपको केवल अपने Gmail ID के द्वारा Freelancing वेबसाइट में अकाउंट बनाना होता हैं, और अपनी सर्विस को बेचकर पैसे कमा सकते हैं.
Freelancing से पैसे कमाने वाली 10 वेबसाइट:-
Freelancing से पैसे कमाने वाली ढेर सारी वेबसाइट आपको इन्टरनेट पर मिल जायेंगीं, लेकिन यहाँ हमने आपको 10 सबसे फेमस वेबसाइटों के बारे में जानकारी दी है. लेख में बताये गए सभी वेबसाइट पर आपको आसानी से काम मिल जायेगा.
1– True lancer:-
Truelancer.com भी एक प्रसिद्ध Freelancing वेबसाइट है जिसे भारत में ही बनाया गया है. इस वेबसाइट में भी आपको हर एक केटेगरी पर जॉब मिल जायेगी. एक नए Freelancer के लिए True lancer वेबसाइट सबसे बेस्ट है क्योंकि अन्य वेबसाइटों की तुलना में इसमें Competition बोहोत ही कम है जिससे नए Freelancer को जल्दी काम मिलने की संभवना बढ़ जाती है. इस वेबसाइट में प्रोजेक्ट पूरा करने के आपको रिवॉर्ड भी दिए जाते हैं.
2– 99Designes:-
99designs.com मुख्य रूप से डिज़ाइनर Freelancer के लिए बनाई है. अगर आपके पास Graphic डिजाइनिंग या Web डिजाइनिंग की skill है तो यह वेबसाइट आपके लिए Perfect है. इसमें आपको डिजाइनिंग से सम्बंधित जॉब आसानी से मिल जाती है. जब एक बार आपको काम मिलना शुरू होता है तो आपको बल्क में काम मिलता है. 99designs वेबसाइट में आप अपने नेटवर्क को बढ़ाकर अपना बिज़नस भी शुरू कर सकते हैं.
इस वेबसाइट का इंटरफ़ेस यूजर फ्रेंडली है कोई भी Freelancer इस वेबसाइट में डिजाइनिंग से सम्बंधित सर्विस बेचने के लिए क्लाइंट प्राप्त कर सकता है. 99Designes में काम प्राप्त करने के लिए आपको Gmail ID से अपना अकाउंट बनाना पड़ता है.
3– SEO Clerk:-
अगर आप एक SEO Person हैं तो यह वेबसाइट आपके लिए बिल्कुल Perfect है, यह वेबसाइट ख़ास SEO एक्सपर्ट Freelancer के लिए बनाई है. इस वेबसाइट में आप केवल SEO की सर्विस बेच सकते हैं जैसे Backlink, Google Ranking, On Page SEO आदि. SEO Clerk वेबसाइट में भी आप Gmail ID से अपना Seller अकाउंट बना सकते हैं, और अपनी SEO सर्विस को पोस्ट कर सकते हैं.
4– Envato:-
Envato एक अच्छा Freelancing प्लेटफ़ॉर्म है, जहाँ पर आपको अलग-अलग प्रकार के जॉब मिल जाते हैं. इस वेबसाइट में अधिकतर जॉब डिजाइनिंग से सम्बंधित है. अगर आप एक वेब डिज़ाइनर, एप्प डेवलपर या लोगो डिज़ाइनर है तो यह वेबसाइट आपके लिए ही बनी है.
Envato का इंटरफ़ेस अन्य Freelancing वेबसाइट से थोडा अलग है. अगर आपको Freelancing स्किल सीखनी है तो इस वेबसाइट में आपके लिए कई Learning Course भी मौजूद हैं जिनसे आप एक अच्छे Freelancer बन सकते हैं.
5– Peopleperhour:-
Peopleperhour.com यूनाइटेड किंगडम आधारित एक Popular Freelancing वेबसाइट है जिसमें अधिकतर टेक्नोलॉजी और डिजिटल मार्केटिंग की सर्विसेस ही जाती है. इस वेबसाइट में काम प्राप्त करने के लिए आपको Gig बनानी पड़ती है और जिस Gig की रेटिंग ज्यादा होती है वह Top में Show होती है.
Peopleperhour में आप अपनी प्रोफाइल से अच्छे से Optimize करें औरGig को सही तरीके से Describe करें कि आप क्या सर्विस देंगें.
6 – Toptal:-
अगर आपको अपने skill में महारत हासिल है तो Toptal.com आपके लिए एक बढ़िया Freelancing वेबसाइट है. इस वेबसाइट में आपको एक्सपर्ट लोग ही मिलेंगें. Toptal वेबसाइट में मौजूद Freelancer को बड़ी – बड़ी कंपनियां Hire करती है. अन्य Freelancing वेबसाइट की तुलना में Toptal में फ्रीलांसरों के रेट भी आसमान छूते हैं, जो कि एक Freelancer के लिए फायदे की बात है. Toptal का मतलब Top Talent होता है.
7– Guru:-
Guru.com भी एक बेहत लोकप्रिय Freelancing वेबसाइट है जिसमें दुनियाभर के 8 लाख से भी ज्यादा लोग काम करके ऑनलाइन पैसे कमा रहे हैं. इस वेबसाइट में जल्दी काम प्राप्त करने के लिए आप अपने प्रोजेक्ट को Feature कर सकते हैं. Guru.com में भी लगभग सभी प्रकार की सर्विस Available होते है. आप अपनी skill के अनुसार आसानी से काम प्राप्त कर सकते हैं.
8– Upwork:-
Upwork.com भी एक बहुत फेमस और बड़ा Freelancing प्लेटफ़ॉर्म है, Upwork में काम करके आप अच्छी खासा पैसा कमा सकते हैं. Upwork में आपको क्लाइंट प्राप्त करने के लिए पहले मैसेज में बात करनी होती है, और फिर क्लाइंट को Convince करना होता है.
Upwork में भी अनेक सारी Freelancing सर्विस मौजूद हैं, जैसे Designing, Translator, IT, Marketing आदि. Upwork में काम प्राप्त करने के लिए आपको एक Seller अकाउंट बनाना पड़ता है.
9– Freelancer:-
Freelancer.com एक फेमस Freelancing वेबसाइट है जो एक से ज्यादा सर्विसेज देने के लिए जानी जाती है. इस प्लेटफ़ॉर्म पर आप किसी भी प्रकार की सर्विस को बेचकर पैसे कमा सकते हैं. Data entry, Designing, Marketing सब प्रकार की सर्विस इस प्लेटफ़ॉर्म पर बेची जाती है.
Freelancer में भी आपको As a Seller अपना अकाउंट बनाना होता है जो कि आप Gmail ID से बना सकते हैं. इसके बाद आपको अपनी प्रोफाइल Optimize करनी होती है और अपनी skill को प्रोफाइल में Mention किया जाता है.
यहाँ पर क्लाइंट काम को पब्लिश कर देते हैं, आप अपनी skill से सम्बंधित काम पर Bid लगा सकते हैं. अगर क्लाइंट को आपकी प्रोफाइल पसंद आती है तो वह आपको काम देते है और काम ख़त्म करने के बाद आपका पैसा आपको दे दिया जाता है. Freelancer में Competition भी अधिक है, जल्दी काम प्राप्त करने के लिए आपको दिन में 4 से 5 घंटे यहाँ पर एक्टिव रहना पड़ता है.
10– Fiverr:-
Fiverr.com एक बहुत बड़ा फ्रीलांसिंग प्लेटफ़ॉर्म है जहाँ पर 300 से भी अधिक केटेगरी में सर्विसेज Provide करवाई जाती है. Fiverr सभी Freelancer के लिए एक बेस्ट वेबसाइट है. आप Fiverr पर अपनी Gmail ID से फ्री में एक Seller अकाउंट बना सकते हैं और साथ ही साथ अपनी सर्विस से सम्बंधित Gig बनाकर पब्लिश कर सकते हैं.
जो सर्विस आप बेच रहे हैं अगर किसी क्लाइंट को उसकी जरुरत है तो वह आपकी सर्विस को खरीदेगा, और जब आप काम को पूरा कर देंगे तो पैसे आपके Fiverr अकाउंट में आ जायेंगे.
Fiverr में जल्दी काम प्राप्त करने के लिए आपको अपनी प्रोफाइल और Gig को Optimize करना होता है जिससे कि आपकी Gig Fiverr मार्केटप्लेस पर पहले नंबर पर रैंक कर सके और आपको अधिक क्लाइंट मिले. Fiverr में एक टेस्ट भी होता है, अगर आप उसे पास कर लेते हैं तो Fiverr भी खुद आपकी Gig को प्रमोट करता है.
Fiverr पर अधिकतर Freelancer काम करवाने के लिए अधिक पैसे लेते हैं, आप शुरुवात में कम पैसों में काम करना शुरू कर सकते हैं जिससे आपको अधिक क्लाइंट मिल सके. बाद में जब Fiverr पर आपकी रेटिंग अच्छी होना शुरू हो जाये तो आप अपना चार्ज बढ़ा सकते हैं. Fiverr में शुरुवात में काम प्राप्त करने में आपको थोडा – बहुत मेहनत करनी पड़ेगी.
मोबाइल से फ्रीलांसिग कैसे करें?
बोहोत सारे लोगों का यह सवाल होता है कि क्या मोबाइल से Freelancing कर सकते हैं? इसका जवाब है हाँ, आप बिल्कुल मोबाइल से भी Freelancing कर सकते हैं. मोबाइल से Freelancing करने की कुछ बेस्ट सर्विस निम्नलिखित हैं –
- Video Editing – मोबाइल में आप Kine Master, Power Director जैसे मोबाइल एप्लीकेशन सेFreelancing में विडियो को एडिट का काम कर सकते हैं.
- Thumbnail Designing – आप मोबाइल में Pixallab जैसे Application से YouTube के थंबनेल और बैनर को डिजाईन भी कर सकते हैं.
- Content Writing – मोबाइल में आप Content writing का काम भी कर सकते हैं. कंटेंट लिखने के लिए आप Google Doc का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.
- Logo Designing – आप मोबाइल में Canva ऐप से Logo डिजाईन कर सकते हैं. Canva के अतिरिक्त आपको अनेक Application मिल जायेंगीं जिससे आप लोगोDesigning कर सकते हैं.
यह लेख भी पढ़ें:-
- Instagram से कैसे कमाए
- eBook से पैसे कैसे कमाए
- Article लिखकर पैसे कामना सीखे
- Facebook से पैसे कैसे कमाए
- Online पैसे कैसे कमाए
- Facebook से पैसे कामना सीखे
- Affiliate Marketing से पासी कामना सीखे
- Video Editing से पैसा कमाना सीखे
- Blogging से पैसे कामना सीखे
FAQ: Freelancing Se Paise Kaise Kamaye:-
Q – फ्रीलांसिंग जॉब कैसे करें?
Freelancing जॉब करने के लिए आपको Freelancing वेबसाइटों में अपना अकाउंट बनाना पड़ता है और फिर वहाँ पर आपको प्रोफाइल Optimize करके अपनी skill को पोस्ट करना होता है. जब किसी Buyer को आपके skills से सम्बंधित काम होगा तो वह आपकी प्रोफाइल के आधार पर आपको काम देगा.
Q – फ्रीलांसिंग के लिए कितना चार्ज लें?
अगर आप शुरुवात में Freelancing कर रहे हैं तो अपने Competitor को Check करते रहे और देखें कि वह कितना चार्ज कर रहे हैं. जल्दी काम प्राप्त करने के लिए आप उनसे कम कीमत पर अपनी सर्विस को बेचें. बाद में जब आपको लगातार काम मिलने लगेगा तो आप अधिक से अधिक चार्ज कर सकते हैं.
Q – फ्रीलांसिंग से कितने पैसे कमा सकते हैं?
Freelancing में आप अपनी skills और योग्यता के आधार पर पैसे कमा सकते हैं. आप अपनी skill में जितने एक्सपर्ट होंगें उस हिसाब से पैसे कमा सकते हैं. कई भारतीय Freelancer लाखों रूपये की कमाई करते हैं.
निष्कर्ष: फ्रीलांसिंग से पैसे कमाने वाली वेबसाइट:-
आज के इस लेख में हमने आपको Freelancing Se Paise Kaise Kamaye और Freelancing से पैसे कमाने वाली 10 वेबसाइटों का नाम बताया है जहाँ पर आप Freelancing करके पैसे कमा सकते हैं. Freelancing के शुरुवात में आपको काम प्राप्त करने में थोडी कठिनाइया जरुर आ सकती है, लेकिन जब एक बार आपको काम मिलना चालू हो जायेगा तो Bulk में काम मिलेगा, और आप अच्छी कमाई कर सकते है.
इस आर्टिकल में इतना ही, उम्मीद करते हैं आपको यह Blog पोस्ट पसंद आया होगा और इससे आपको कुछ सीखने को जरुर मिला होगा. इस लेख को आप Social Media पर अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें और उन्हें भी Freelancing से पैसे कमाने वाली वेबसाइटों में बारे में बतायें.